scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?

BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?
  • 1/6
बिग बॉस 12 में पहले दिन से ही जसलीन मथारू दर्शकों के बीच ना सिर्फ अनूप जलोटा संग रिलेशनशि‍प की वजह से चर्चाओं में हैं बल्कि अपने लुक्स के लिए भी छाई हैं. लुक्स को लेकर जसलीन कितनी कॉन्शि‍यस हैं बिग बॉस के कुछ एपिसोड्स में दिखा भी.
BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?
  • 2/6
आपने शायद गौर किया हो कि पिछले एपिसोड में जैसे ही बिग बॉस का अलार्म सॉन्ग प्ले हुआ- जसलीन अंगड़ाई लेने के बाद खुद को संवारने में लग गईं.
BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?
  • 3/6
दरअसल, जसलीन ने अपने बेड पर रखी लिपस्टिक या लिप बाम को उठाया और उसे होठों पर एप्लाई क‍िया.
Advertisement
BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?
  • 4/6
लिपस्टिक या लिप बाम अच्छे से एप्लाई करने के बाद ही जसलीन बेड से उतरीं और फिर डांस करने लगीं. हो सकता है कि ये उनकी पुरानी आदत हो.
BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?
  • 5/6
लेकिन जसलीन ये बात भी बखूबी जानती हैं कि दिनभर चाहे बिग बॉस के कैमरा में कैद हुए उनके पल स्क्रीन पर दिखे ना दिखें लेकिन कंटेस्टेंट का मॉर्निंग डांस जरूर ऑन एयर किया जाता है.
BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?
  • 6/6
खैर, बिग बॉस सीजन 12 की ये कंटेस्टेंट खुद को यूं ही टिप टॉप रखें और अपने पार्टनर अनूप जलोटा के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीतती रहें.
Advertisement
Advertisement