scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट

BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट
  • 1/6
बिग बॉस 12 में सबसे ज्यादा जिन कंटेस्टेंट या जोड़े की चर्चा है वह है अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू. जलोटा धीरे-धीरे बिग बॉस का खेल समझ रहे हैं और बाकी कंटेस्टेंट से कंपीट करने के लिए रणनीति बना रहे हैं. उनकी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन भी अच्छा खेल रही हैं. जलोटा जसलीन से पहले अन्य रिश्तों में भी रह चुके हैं. उनके इस नए कदम पर उनकी पहली पत्नी सुनाली राठौड ने रिएक्ट किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट
  • 2/6
सुनाली ने स्पॉट बॉय से कहा, "मैं अपने एक्स हसबैंड के बारे में क्यों बात करूंगी. मैं इससे आगे बढ़ गई हूं और अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हूं.  मेरी शुभकामनाएं हैं कि अनूप अपने जीवन में सबसे अच्छा करें. प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों."
BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट
  • 3/6
बता दें कि अनूप जलोटा ने तीन शादियां की थीं. सुनाली उनकी पहली पत्नी थीं. वे भी जसलीन की तरह उनकी शिष्या रही हैं. दोनों ने साथ में कई म्यूजिक कंसर्ट भी किए. जलोटा और सुनाली की शादी उनके परिवारों की मंजूरी के बिना हुई थी. बाद में दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए. तलाक के बाद सुनाली ने तबला वादक और प्लेबैक सिंगर रूप कुमार राठौड से शादी कर ली. उनकी एक बेटी है, वह भी सिंगर है.
Advertisement
BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट
  • 4/6
जलोटा ने दूसरी शादी बीना भाटिया से की थी. लेकिन दोनों का रिश्‍ता ज्‍यादा समय तक नहीं चला. ये पूरी तरह अरेंज मैरिज थी. अनूप ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी थीं. वे शेखर कपूर की पहली पत्‍नी थीं, लेकिन 1994 में दोनों का तलाक हो गया था. 2014 में मेधा का लीवर फेल्‍योर के कारण निधन हो गया. जलोटा और मेधा का एक बेटा है, जिसका नाम आर्यमान है.
BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट
  • 5/6
जसलीन ने बताया कि अनूप और वे छिप-छिपकर मिलते थे. जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले बताया- अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते. वे कोलकाता चले आते. हम छिप छिपकर मिलते. बिग बॉस के घर में हमें इससे छुटकारा मिलेगा.


BB12: जसलीन से रिश्ते पर जलोटा की पूर्व पत्नी ने ऐसे किया रिएक्ट
  • 6/6
अनूप पिछले लंबे समय से गजल और भजन गायकी कर रहे हैं. उनके द्वारा गाया हुआ गाना ऐसी लागी लगन और अच्युतम केशवम काफी पॉपुलर है.
Advertisement
Advertisement