बिग बॉस सीजन 12 में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आगामी एपिसोड में जोड़ियों को सिंगल्स में बांट दिया जाएगा. यानि जो खेल अब तक जोड़ी बनाम सिंगल चल रहा था, अब सिंगल बनाम सिंगल हो जाएगा. यानि हर प्रतिभागी अब आपस में एक दूसरे से कंपीट करेगा. बिग बॉस द्वारा घर के सदस्यों को दिया गया यह सरप्राइज जाहिर तौर पर उन्हें प्रभावित करेगा क्योंकि जो सदस्य अब तक सभी फैसले आपस में मिलकर ले रहे थे और एक दूसरे के सभी राज जानते थे उनके लिए अब मुश्किल आएगी.
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी घर की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में रही है. अब ये दोनों प्रतिभागी आपस में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.
पिछले कुछ दिनों से सीक्रेट रूम में रहे अनूप जसलीन के बारे में कई ऐसी बातें जान चुके हैं जो उन्हें गेम को बेहतर ढंग से खेलने में मदद करेंगी.
दीपक ठाकुर अपनी पार्टनर उर्वशी के साथ कभी भी बेहतर रिश्ते नहीं बना पाए हैं. वह ज्यादातर बाकी खिलाड़ियों के साथ ही नजर आते हैं.
देखना होगा कि अब इस नए नियम का घर के प्रतिभागियों पर क्या प्रभाव पड़ता है.
कंटेस्टेंट रोमिल और शिवाशीष भी अपने पार्टनर्स के साथ बहुत अच्छे संबंध नहीं बना पाए है.
बिग बॉस सीजन 12 का यह अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा जो खेल को पूरी तरह से बदल देगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)