scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर

बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर
  • 1/6
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को टीवी इंडस्ट्री की फैशनेबल एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. लेकिन उनका कहना है कि उन पर हर समय सुंदर दिखने का कोई दबाव नहीं है और वे अपनी उम्र को खूबसूरती से स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.
बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर
  • 2/6
ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, जब उन्हें '50 सबसे अधिक सेक्सी एशियाई महिलाओं' की सूची में शामिल किया गया था. क्या वे दबाव महसूस करती हैं? जेनिफर ने  बताया, "कोई दबाव नहीं है. मैं जो हूं सो हूं. मुझे जो करना है, मैं करती हूं. इसका सारा श्रेय मेरी टीम को जाता है. मेरा स्टाइलिस्ट और मेरा मेकअप करने वाले लोग..मैं अच्छी दिखूं इसके लिए मेरी पूरी टीम काफी मेहनत करती है.
बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर
  • 3/6
ऐसी क्या चीज है, जो वह सुंदर और युवा दिखने के लिए कभी नहीं करेंगी. उम्र के 30वें दशक में पहुंची अभिनेत्री का कहना है, मैं अपनी उम्र को पूरे गौरव के साथ स्वीकार करूंगी.
Advertisement
बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर
  • 4/6
काम के मोर्चे पर, वह फिलहाल कलर्स के शो 'बेपनाह' में जोया का किरदार निभा रही हैं.
बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर
  • 5/6
हाल ही में टीवी की दुनिया के कई सेलेब्स को उनके योगदान के लिए दादासाहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया. बेपनाह से सहका दिन जीतने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को दादासाहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड 2018 में बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का अवॉर्ड दिया गया.
बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेन‍िफर
  • 6/6
PHOTO: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement