scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो

TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो
  • 1/6
BARC के 12वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. लिस्ट में सबसे बड़ी एंट्री कलर्स के नए शो बेपनाह ने मारी है. पहले ही हफ्ते शो ने टॉप-5 में नाम दर्ज करा लिया है. जबरदस्त प्रमोशन और अलग कॉन्सेप्ट की बदौलत शो के प्रति लोगों में क्रेज देखने को मिला. इसी का नतीजा है कि शो अर्बन रेटिंग जेनिफर विंगेट का 5वें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा और कौन से शोज टॉप-5 की लिस्ट में शुमार होकर दर्शकों की पहली पसंद बने, चलिए जानते हैं.

TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो
  • 2/6
रेटिंग में हमेशा की तरह जीटीवी का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य लिस्ट में टॉप पर है. शो में दिखाए जा रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ये शो तीसरे नंबर पर भी अपनी जगह बनाए हुए है.
TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो
  • 3/6
दूसरे नंबर पर कुंडली भाग्य ने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. लिस्ट में यह शो अक्सर पहले या दूसरे नंबर पर रहता है.
Advertisement
TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो
  • 4/6
चौथे नंबर पर सोनी पल का क्राइम शो CID है. कई सालों बाद भी ये शो लोगों में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है.

TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो
  • 5/6
पांचवें नंबर पर सोनी का डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-2' है. शो के फिनाले एपिसोड को अच्छी रेटिंग मिली है. बिशाल शर्मा ने सुपर डांसर चैप्टर-2 का खिताब अपने नाम कर लिया. फिनाले एपिसोड में वरुण धवन पहुंचे थे.
TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो
  • 6/6
वहीं अर्बन रेटिंग में कलर्स के नए शो बेपनाह ने एंट्री मारी है. जोया और आदित्य की इस सस्पेंस भरी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शो शुरू होने से पहले ही चर्चा में बना हुआ था. तभी तो सीरियल ने आते ही सीधे टॉप-5 में एंट्री मारी है.
Advertisement
Advertisement