बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. त्योहार के मौके पर पूरा बच्चन परिवार एकजुट हुआ. सभी ने साथ में दिवाली की पूजा की और फुलझड़ी जलाई. पहली बार बिग बी की फैमिली संग फुलझड़ी जलाते हुए तस्वीरें समाने आई हैं.
तस्वीर में अमिताभ बच्चन पत्नी जया के साथ फुलझड़ी जला रहे हैं. फोटो में वे दोनों Made for each other कपल लग रहे हैं.
पूजा में बैठा बच्चन परिवार. इसी पोज में पिछले साल भी बिग बी की फैमिली संग दिवाली फोटो सामने आई थी.
ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक और बेटी संग दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.
बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या की क्यूट फोटो. अपने बर्थडे पर ऐश्वर्या पति और बेटी के साथ गोवा गई थीं. तीनों की स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं.
अपने जुहू स्थित घर जलसा में दिवाली पूजा के लिए जाती हुईं जया बच्चन मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. लाइट गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.
(PHOTOS: YOGEN SHAH/INSTAGRAM)