बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट मंगलवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. आलिया ने एयरपोर्ट लुक के लिए बेसिक फैशन को चुना था. लेकिन ब्लू जींस, टीशर्ट के साथ एक्ट्रेस ने रेड बैग लिया था, जिसकी चर्चा हो रही है.
आलिया ने अपने कूल लुक के साथ रेड टू चैनल साइड पैक बैग लिया था. इस बैग की कीमत 6900 यूएसडी तकरीबन पांच लाख के आस-पास बताई जा रही है. Karl Lagerfeld's कलेक्शन के इस बैग का लुक काफी स्टाइलिश है.
आलिया भट्ट अपने कूल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में स्पेशल नंबर रिलीज हुआ है.
स्टूडेंट के नए गाने हुक अप सॉन्ग में आलिया भट्ट पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं. गाने में आलिया का बोल्ड लुक नजर आ रहा है.
आलिया भट्ट जल्द सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम इंशाअल्लाह है. एक्ट्रेस की पिछली रिलीज फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर खास जादू नहीं बिखेर पाई है.