scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल

सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल
  • 1/6
श्रिया सरन ने 12 मार्च को अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी की है. एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखा. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस को इस बारे में पता चला. जिसके बाद से उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे. अब इस न्यूली मैरिड कपल के सगाई की तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों किस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल
  • 2/6
इसके अलावा इनकी शादी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एंड्रे कोसचीव अपनी पत्नी के लिए प्यार भरा मैसेज पढ़ रहे हैं. जिसे सुनने के बाद श्रिया उन्हें किस करते हुए नजर आती हैं.

सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल
  • 3/6
श्रिया ने शादी में लाल रंग के जोड़े के साथ पारंपरिक गहने पहने हैं. उनके पति एंड्रे कोसचीव ने शादी में डार्क ब्लू कलर का शूट पहना है.
Advertisement
सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल
  • 4/6
श्रिया के पति एंड्रे कोसचीव नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर और बिजनेसमैन हैं. मास्को में उनकी रेस्टोरेंट चेन सक्सेफुल चल रही है.
सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल
  • 5/6
श्रिया ने अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था.
सगाई के दिन श्रिया सरन ने किया पति को Kiss, फोटो वायरल
  • 6/6
वे साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement