scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद

जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 1/10
दिग्गज अदाकारा निम्मी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. 25 मार्च को लंबे समय से बीमार चल रहीं निम्मी ने अंतिम सांस ली थी. बीते जमाने की ये अदाकारा अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग की वजह से जानी गई थीं. निम्मी के निधन पर सेलेब्स समेत उनके फैंस ने दुख जताया है. जानते हैं निम्मी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनजानी बातें.

जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 2/10
निम्मी का असली नाम नवाब बानो था. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. 1950-1960 के दौर में निम्मी स्टारडम की ऊंचाइयों पर थीं.
जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 3/10
उनकी बेहतरीन फिल्मों में सजा, आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब, पूजा के फूल, आकाशदीप, लव एंड गॉड शामिल हैं.

Advertisement
जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 4/10
निम्मी के करियर को ऊंचाइयों तक लाने में राज कपूर का खास योगदान रहा. उन्होंने ही नवाब बानो से बदलकर उनका नाम निम्मी रखा था. 
जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 5/10
फिल्म अंदाज के सेट पर राज कपूर की निम्मी से मुलाकात हुई थी. राज कूपर ने निम्मी को फिल्म बरसात में ब्रेक दिया था. निम्मी फिल्म में सेकंड लीड थीं. ये मूवी जबरदस्त हिट हुई थी.

जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 6/10

बरसात के हिट होने के बाद निम्मी के पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. निम्मी ने अपने करियर में राज कपूर, देवानंद, दिलीप कुमार, नरगिस, मधुबाला, सुरैया, गीता बाली, मीना कुमारी जैसे एक्टर्स संग काम किया था.
जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 7/10
निम्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हॉलीवुड से 4 फिल्मों के ऑफर आए थे. लेकिन उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया था. वजह ये थी कि वे भारत में ही करियर बनाना चाहती थीं.

जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 8/10
निम्मी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एस अली राजा (जो कि स्क्रीनराइटर थे) से शादी की थी. 2007 में उनके पति का देहांत हो गया था. निम्मी ने पहली बार शूटिंग के दौरान मैगजीन में पति की फोटो देखी थी. उनके हेयर ड्रेस ने राजा की फोटो दिखाते हुए उनके कहा था कि आप इसने शादी क्यों नहीं कर लेतीं?
जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 9/10

निम्मी के को-एस्टर मुकरी ने भी निम्मी को यही सलाह दी थी. निम्मी को भी ये आइडिया पंसद आया. बाद में दोनों ने शादी कर ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, निम्मी के कभी संतान नहीं हुई. इससे वे दोनों काफी निराश थे. फिर निम्मी ने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया था.

Advertisement
जब संतान ना होने से निराश थीं निम्मी, बाद में बहन का बेटा लिया था गोद
  • 10/10
निम्मी की मां सिंगर और एक्ट्रेस थीं. उनके पिता मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर थे. जब निम्मी 11 साल की थीं उनकी मां का निधन हो गया था.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement