scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म

अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म
  • 1/6

अभिषेक बच्चन लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म मनमर्जियां से वापसी करेंगे. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली बोस ने अभिषेक को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इसमें उनके अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को लेने की प्लानिंग है.

अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म
  • 2/6
खबर है कि सोनाली बोस जिस फिल्म में प्रियंका और अभिषेक को लेना चाहती हैं, वो आयशा चौधरी की रियल लाइफ पर बेस्ड होगी. सोनाली ने दोनों एक्टर्स को अप्रोच किया है. सोनाली ने 'मारग्रेटा विद अ स्ट्रॉ' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था.

अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म
  • 3/6

सूत्र बताते हैं कि सोनाली हाल ही में मनमर्जियां के सेट पर अभिषेक बच्चन से मिली थीं. एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद आई. जल्द ही सोनाली उन्हें फाइनल स्क्रिप्ट देंगी. अगर अभिषेक फिल्म करते हैं तो प्रियंका और वो आयशा के पैरेंट्स के रोल में नजर आएंगे. आयशा के रोल के लिए अभी एक्ट्रेस की तलाश जारी है.
Advertisement
अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म
  • 4/6

प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन दोस्ताना और बल्फमास्टर में साथ काम कर चुके हैं. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया है. अगर इनकी जोड़़ी दोबारा बनती हैं तो यकीनन ही ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म
  • 5/6

बता दें, आयशा एक मोटिवेशनल स्पीकर थीं. जिन्हें 13 साल की उम्र में pulmonary fibrosis नामक बीमारी हुई थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आयशा ने My Little Epiphanies नाम की एक किताब रिलीज की. 15 साल की उम्र में उन्होंने कई मोटिवेशनल स्पीचें दीं. 24 जनवरी 2015 को 18 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ कर सकते हैं फिल्म
  • 6/6
वहीं, प्रियंका चोपड़ा सलमान के साथ फिल्म भारत से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं.
Advertisement
Advertisement