scorecardresearch
 
Advertisement

GNT पर योगा शो लेकर आईं Ira Trivedi, देखें कैसी कर रहीं खुद को स्टाइल

GNT पर योगा शो लेकर आईं Ira Trivedi, देखें कैसी कर रहीं खुद को स्टाइल

योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी आपके लिए लेकर आईं हैं खास प्रोग्राम जिसका नाम है ओम शांति ओम. इस शो में इरा आपको बताएंगी योग की अलग-अलग मुद्राएं. कैसे योग आपकी जिंदगी के लिए लाभदायक हो सकता है, इरा आपको इस शो में ये सब बताएंगी. लेकिन शो से पहले इरा त्रिवेदी शो के लिए कैसे तैयार हो रहीं है, ये हमने उनके मेकअप रूम में जाकर जाना. इस दौरान इरा ने खुद ही अपने स्टाइलिंग के बारे में बताया और अपनी मेकअप टीम से मिलवाया. रियल लाइफ में इरा काफी खूबसूरत हैं और जब भी वह योग के बारे में बताती हैं तो सभी मंत्रमुग्द हो जाते हैं. देखिए.

Advertisement
Advertisement