हाल ही में एक नया टीवी ऐप लॉन्च किया गया है. OM TV APP के लॉन्च के दौरान इस मौके पर कई टेलीविजन हस्तियां मौजूद रहीं थीं. अब सास बहू बेटियां की टीम ने सौरभ राज जैन और ओएम टीवी एप के संस्थापक और निर्माता नितिन जय शुक्ला (Nitin Jai Shukla) से बात की है. बता दें कि एप का उद्देश्य भारत की ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक भारत की जानकारी देना है. ओम टीवी राष्ट्र की परंपराओं में मौजूद विविधता और गहरे दर्शन को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है. देखें पूरी बातचीत.