सनी देओल के घर इस समय वैवाहिक उत्सव चल रहा है. उनके बेटे की कल शादी है और शादी से पहले देओल खानदान में जश्न चल रहा है. इस मौके पर सनी देओल भी डांस करते हुए देखे गए. कल संगीत सेरेमनी थी और सनी देओल ने गदर फिल्म के गीत पर डांस किया.