बॉलीवुड इंडस्ट्री के बदलते सिनेमा में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. ओमकारा, मकबूल, हैदर जैसी फिल्मों के जरिए विशाल ने अपना नया जॉनर बनाया है. इन दिनों उनकी सीरीज चार्ली चोपड़ा की खूब चर्चा है. करियर के इस मुकाम पर पहुंचे विशाल गुलजार साहब को अपना मेंटॉर मानते हैं. इस छोटी सी मुलाकात में वो अपनी सीरीज, बदलते सिनेमा और गुलजार पर हमसे बातचीत करते हैं.