टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का धमाकेदार आगाज हो चुका है. एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री कर रहे हैं. इस साल बिग बॉस ओटीटी में कलर्स के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने भी शो में पार्टिसिपेट किया है. कम लोग जानते हैं कि निशांत भट्ट ने ऐ दिल है मुश्किल गाने पर कोरियोग्राफी की थी. इसका जिक्र करण जौहर ने निशांत की एंट्री पर किया. निशांत को इससे पहले डांस दीवाने शो से विदाई दी गई, जिसे बिग बॉस में भी दिखाया गया. शो में जाने से पहले निशांत ने आजतक से खास बातचीत की है. निशांत ने कहा कि मैं कोई प्लानिंग करके नहीं जा रहा हूं, क्योंकि वहां कोई प्लानिंग काम नहीं करती है. मैं केवल उस समय का इंतजार कर रहा हूं, जब मैं एंट्री करने के लिए स्टेज पर हूंगा. निशांत ने कहा मैं नारियल फोड़ कर बिग बॉस के घर में जाउंगा. देखें पूरी बातचीत.