Ganesh Chaturthi करीब है और टीवी के सितारे भी इसके लिए पूरी तरह से अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. रील लाइफ में भगवन कृष्ण की भूमिका निभा चुके एक्टर सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) बहुत जल्द गणेश भगवान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जी हां, बहुत जल्द हमें एक नए म्यूजिक वीडियो में सौरभ गणेश भगवान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि सौरभ राज जैन पहले कृष्णा भगवान की भूमिका में नजर आ चुके हैं, जहां उन्हें दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया था. सौरभ ने इस प्रोजेक्ट को लेकर सास बहु और बेटियां के टीम से बहुत सारी बातें की है. देखें पूरी बातचीत.