scorecardresearch
 
Advertisement

'Chhatrasal' के रोल में ढलने क्या-क्या पड़ा करना, एक्टर जितिन गुलाटी ने बताया

'Chhatrasal' के रोल में ढलने क्या-क्या पड़ा करना, एक्टर जितिन गुलाटी ने बताया

'छत्रसाल' (Chhatrasal) अपनी तरह का पहला ऐसा ऐतिहासिक ड्रामा है, जोकि बुंदेलखंड के गुमनाम योद्धा महाराज छत्रसाल पर आधारित है. जिसे पेश कर रहा है , एमएक्‍स प्‍लेयर. अभिनेता जितिन गुलाटी (Jitin Gulati) राजा छत्रसाल की मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि जाने-माने एक्‍टर आशुतोष राणा खूंखार औरंगजेब के किरदार में होंगे. आजतक से खास बात करते हुए अपने किरदार के बारे में जितिन गुलाटी (Jitin Gulati)कहते हैं, 'इस तरह का महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका मिलना गर्व की बात है. कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिन्‍हें कहना जरूरी होता है और यह कहानी भी कुछ वैसी ही है. बता दें कि 16वीं-17वीं सदी की पृष्‍ठभूमि पर आधारित यह महागाथा उस दौर में लेकर जाएगी, जोकि औरंगजेब के आतंकी शासन के दौर को ताजा कर देगी. यह कहानी दर्शकों को पूरे भारत पर शासन करने का जुनून रखने वाले औरंगजेब और उसके आतंकी शासन के खिलाफ खड़े होने और उसे चुनौती देने वाले वीर के जीवन से रूबरू कराएगी. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement