scorecardresearch
 

Yashoda Trailer: एक्शन-थ्रिल से भरपूर है यशोदा का ट्रेलर, सरोगेट समांथा लगाएगी काले सच का पता

यशोदा की कहानी सरोगेसी से जुड़ी है. इसके ट्रेलर में समांथा को सरोगेट मदर यशोदा के रूप में दिखाया गया है. यशोदा एक गंभीर मेडिकल अपराध के रहस्यों को साहस के साथ उजागर करती है. ट्रेलर में आपको समांथा का एक्शन अवतार देखने मिलेगा. ये ट्रेलर आते ही वायरल हो गया है. 11 नवंबर को ये फिल्म रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
फिल्म यशोदा के ट्रेलर में समांथा प्रभु
फिल्म यशोदा के ट्रेलर में समांथा प्रभु

पैन इंडिया फीमेल सुपरस्टार समांथा प्रभु की फिल्म 'यशोदा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर से गुरुवार को भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स ने पर्दा उठाया. 'यशोदा' के हिंदी ट्रेलर को वरुण धवन ने, तेलुगू को विजय देवरकोंडा, मलयालम को दुलकर सलमान ने, तमिल को सूर्या और कन्नड़ ट्रेलर को रक्षित शेट्टी ने रिलीज किया. लाजवाब सीन्स, संगीत और रोचक कहानी वाले इस ट्रेलर ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.

एक्शन अवतार में दिखेंगी समांथा

यशोदा की कहानी सरोगेसी से जुड़ी है. इसके ट्रेलर में समांथा को सरोगेट मदर यशोदा के रूप में दिखाया गया है. यशोदा एक गंभीर मेडिकल अपराध के रहस्यों को साहस के साथ उजागर करती है. ट्रेलर की शुरुआत में आप उन्हें एक पर्ची उठाते देखते हैं. उनके साथ और भी लड़कियां हैं जो एक मेडिकल फैसिलिटी में रह रही हैं. यहां उन्हें बताया जाता है कि अपने बच्चे के बदले उन्हें ढेर सारे पैसे मिलेंगे और किसी फेमस और अमीर इंसान को उनका बच्चा. 

लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है आप यशोदा को फैसिलिटी पर शक करते देखते हैं. यहां यशोदा एक लड़की को किसी कमरे में ले जाते देखती है. उसे समझ आता है कि सरोगेट लड़कियों का ध्यान रखने से बढ़कर भी कुछ ऐसा हो रहा है जो उसे नहीं पता. मेडिकल फैसिलिटी के काले सच को सामने लाने में यशोदा को जान का खतरा हो जाता है. क्या यशोदा जान पाएगी कि आखिर उस जगह क्या हो रहा है? क्या वो सच को सामने ला पाएगी? 

Advertisement

दमदार ट्रेलर पर बोले प्रोड्यूसर 

समांथा इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें एक्टर उन्नी मुकुंदन संग रोमांस करते भी देखा जाएगा. एक्ट्रेस वरलक्ष्मी इस फिल्म में निगेटिव रोल में हैं. फिल्म को लेकर निर्माता सिवलेंका कृष्ण प्रसाद कहते हैं, "मैं ट्रेलर लॉन्च करने के लिए विजय देवरकोंडा, सूर्या, रक्षित शेट्टी, दुलक्वेर सलमान और वरुण धवन को धन्यवाद देता हूं. इसे तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'यह तुरंत वायरल हो गया और यूट्यूब पर अभी से ही ट्रेंड कर रहा है. हर कोई समांथा की परफॉरमेंस, मनी शर्मा के बैकग्राउंड म्यूजिक और कहानी की प्रशंसा कर रहा है. दर्शक सिनेमाघरों में एक्शन और विजुअल्स से रोमांचित होंगे. श्रीदेवी मूवीज के तहत हमने इस फिल्म को बनाने और इसके प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ने की कोशिश की है. हम 11 नवंबर को इस सीट एज थ्रिलर को दुनियाभर में 5 भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं.'

5 भाषाओं में होगी रिलीज

फिल्म यशोदा की शूटिंग तमिल और तेलुगू भाषा में हुई है. इसे इन दिनों के अलावा हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में डब और रिलीज किया जाएगा. ये समांथा की पहली हिंदी थिएटर रिलीज होगी. समांथा के अलावा फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, दिव्या श्रीपदा, प्रियंका शर्मा संग अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डायरेक्टर हरि और हरीश की बनाई ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement