
भोजपुरी सिनेमा में कथा प्रधान फिल्में करने वाले यश कुमार की कॉमेडी फिल्म 'थोड़ा गुस्सा - थोड़ा प्यार' का ट्रेलर 24 मई 2021 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर जी बाईस्कोप के यूटयूब से जारी किया जाएगा. फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही वायरल हो चुका है.
इस फिल्म के पोस्टर में यश कुमार और निधि झा के साथ मशहूर कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू की उपस्थिति अलग अंदाज में है. फिल्म का ये पोस्टर लोगों ने खूब पसंद भी किया और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज को तैयार है.
यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार' एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी लगती है. फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. सुजीत वर्मा कहते हैं कि यह एक अलग तरह की कॉमेडी है, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी.

फिल्म की कहानी व पटकथा एस के चौहान की है. पीआरओ रंजन सिन्हा- सर्वेश कश्यप हैं. संवाद एस के चौहान व संदीप कुशवाहा, संगीत मुन्ना दुबे, गीत राजेश मिश्रा, छायांकन जहांगीर का है. फिल्म में यश कुमार, निधी झा, महेश आचार्य, राधे कुमार, मटरू, पुष्पा वर्मा, श्रद्धा नवल, बबीता ठाकुर, काजल सिंह, मनोज मोहनी, श्रवण तिवारी, और विशेष भूमिका में अंजना सिंह हैं.