scorecardresearch
 

स्कैम 1992: अपने किरदार को लेकर वाहवाही लूट रहीं श्रेया धनवंतरी, शेयर किया अनुभव

श्रेया ने आजतक से ख़ास बातचीत में हर्षद मेहता स्कैम पर बेस्ड इस वेब सीरीज में अपने किरदार और उससे जुड़े किस्सों के बारे में के बारे में बताया. श्रेया ने कहा कि मैं हमेशा एक अलग किरदार निभाने की कोशिश करती हूं. वाय चीट इंडिया, फैमिली मैन, एक वायरल वेडिंग, स्कैम 1992 जो अभी रिलीज हुई है ,जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
X
श्रेया
श्रेया

हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज स्कैम 1992 आजकल बहुत चर्चा में है. इसमें मशहूर बिजनेस जर्नलिस्ट सुचेता दलाल का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी को भी वाहवाही मिल रही है.
 
श्रेया ने आजतक से ख़ास बातचीत में हर्षद मेहता स्कैम पर बेस्ड इस वेब सीरीज में अपने किरदार और उससे जुड़े किस्सों के बारे में  के बारे में बताया.

ऐसा है श्रेया का किरदार

श्रेया ने कहा- 'इस वेब सीरीज में मैं एक सुचेता दलाल नाम की मशहूर इंडिया की सबसे पहली पद्मश्री अवॉर्ड विनिंग जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हूं, जिसने हर्षद मेहता स्कैम में काम किया था. मेरा किरदार एक रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड है जो की एक बड़ी फाइनेंशियल पत्रकार है.'

'हर्षद मेहता का जो स्कैम हुआ था उस वक़्त वो सबसे बड़ा स्कैम था, जिस्सके बारे में शायद सब जानते भी हैं. उस मामले में सुचेता जी ने ही इस केस को सबके सामने लाने में आपने योगदान दिया था. स्कैम का जो शब्द है शायद उन्होंने ही ईजाद किया था. मैं आपको बताना चाहूंगी कि किरदार को समझने के लिए मैंने सुचेता जी से एक बार मुलाक़ात भी की. लेकिन तब मैं बहुत नर्वस थी ज्यादा बात नहीं हुई उनसे. लेकिन मैं उन्हें बस सुन रही थी कि कैसे वो आपने पक्ष और अपनी बात रखती हैं दूसरों के सामने. उनका एक अलग ही अंदाज था. सोनी लिव पर आप एक बार जरूर इस वेब सीरीज को देखिए जिन्हें इस स्कैम के बारे में नहीं पता उन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए.'

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV 
 

आगे श्रेया ने कहा- 'मैं हमेशा एक अलग किरदार निभाने की कोशिश करती हूं. वाय चीट इंडिया, फैमिली मैन, एक वायरल वेडिंग, स्कैम 1992 जो अभी रिलीज हुई है ,जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.  इन तीनो में ही मैंने कुछ अलग करने की कोशिश की है. जो मैं हूं मैं वैसा किरदार नहीं करना चाहती, मुझे हमेशा चैलेंज पसंद है और पिछले कुछ दिनों से मैंने जो किरदार निभाए वो चुनौतियों से भरे हुए है.
 
शूटिंग के वक़्त बहुत होती थी मस्ती

 
श्रेया ने बताया, 'हमारा शो बहुत हैवी है, फाइनेंस, डील और बहुत मुश्किल डायलॉग्स हैं, जिसे हम रात-रात भर याद करते थे. सबके पंद्रह पंद्रह मिनट के डायलॉग होते थे और बीस बीस पेज हम रोज़ शूट करते थे और बहुत मेहनत से डायलॉग याद होते थे. इतना टेंशन होने के बाद भी जब हम खाना खाने बैठते थे तो मुझे याद है हम सिर्फ अपने अपने बारे में बात करते थे. फिल्म से जुडी बात हुआ करती थी तो लंच में बहुत अच्छा टाइम बीतता था. लगभग डेढ़ घंटे के टाइम में हम बहुत मस्ती करते थे.'
 
'फैमिली मैन 2 आ रहा है, उसमें आपका किरदार जोया जिंदा है कि नहीं, क्योंकी लास्ट टाइम मैं एक केमिकल फेक्ट्री में फंस गई थी और उसके बाद पार्ट 1 ख़त्म हुआ था. तो लोगों को बड़ी उत्सुकता है कि मेरे किसदार का फैमिली मैन के पार्ट 2 में क्या होगा. लेकिन मैं ये सस्पेंस रखूंगी कि आखिर जोया का क्या होगा. जो फैमिली मैन के पार्ट 2 देखने के बाद ही पता चलेगा.  इसके आलावा एक और मेरा प्रोजेक्ट है जो निखिल आडवाणी के साथ है, जिसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं वो भी मेरे फैंस को पसंद आएगा, मुझे पूरा भरोसा है.'
 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement