scorecardresearch
 

Film Wrap: साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की दूसरी शादी, शाहिद ने क्यों छोड़ी 'रंग दे बसंती'?

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म 'स्टाइल' से अपना करियर शुरू करने वाले साहिल खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. पर आये दिन उन्हें लेकर कोई ना कोई नई खबर सामने आती रहती है.

Advertisement
X
साहिल खान
साहिल खान

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म 'स्टाइल' से अपना करियर शुरू करने वाले साहिल खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. पर आये दिन उन्हें लेकर कोई ना कोई नई खबर सामने आती रहती है. इसके अलावा शाहिद ने डिटेल्स शेयर करते हुए बताया कि उन्हें करण सिंघानिया का रोल ऑफर किया गया था.

Kangana Ranaut से हुई भूल, एंटी चीटिंग बिल पर पोस्ट शेयर कर कह दी बड़ी बात, फिर किया डिलीट
अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बार सरकार के लाए नए कानून को गलत समझ लिया. एक्ट्रेस ने एंटी चीटिंग बिल को रिलेशनशिप और इंटीमेसी से जोड़कर स्टूडेंट्स के यौन संबंधों की उम्र तय करने की मांग की, साथ ही कहा कि डेटिंग ऐप्स चलाने वालों को सजा मिलनी चाहिए. 

शैतान से क्रू तक, क्या आपने देखे इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के जबरदस्त टीजर-ट्रेलर?
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में कई बढ़िया फिल्में इस मार्च रिलीज होने वाली हैं. इनमें अजय देवगन की शैतान के साथ-साथ वरुण तेज की ऑपरेशन वैलेंटाइन भी शामिल है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स संग अन्य बढ़िया सीरीज के साथ आ रहे हैं. इस हफ्ते कई बढ़िया फिल्मों और सीरीज के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए हैं. डालिए उनपर नजर.

Advertisement

दुबई में आलीशान लाइफ जी रहा एक्टर, 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की दूसरी शादी, पीछे पड़े ट्रोल्स
फिल्म 'स्टाइल' से अपना करियर शुरू करने वाले साहिल खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. पर आये दिन उन्हें लेकर कोई ना कोई नई खबर सामने आती रहती है.

Shahid Kapoor ने क्यों छोड़ी थी आमिर खान की 'रंग दे बसंती'? हुआ अफसोस, बोले- वो मुझे...
शाहिद ने डिटेल्स शेयर करते हुए बताया कि उन्हें करण सिंघानिया का रोल ऑफर किया गया था. जो कि बाद में सिद्धार्थ के हाथ लगा. शाहिद डेट्स इशू की वजह से वो फिल्म नहीं कर पाए थे. 

'रेपिस्ट-हत्यारे का रोल करने में शर्म नहीं', बॉलीवुड एक्टर्स पर डायरेक्टर का तंज
डायरेक्टर ओनिर ने बॉलीवुड एक्टर्स के गे किरदारों को निभाने को लेकर अपने नए इंटरव्यू में बात की है. ओनिर का कहना है कि स्ट्रेट एक्टर्स को रेपिस्ट और मर्डरर का किरदार निभाने में खुशी होती है, लेकिन गे किरदारों से वो दूर भागते हैं.

Crew Teaser: एयर होस्टेस की नौकरी से दुखी करीना-तब्बू-कृति, बड़ा बनने के लिए मचाएंगी तबाही
ये हाइली एंटीसिपेटेड फिल्म है जो एक दमदार कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर भी होने वाली है. 'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन को एयर होस्टेस के अवतार में देखा जाएगा. ये टीजर काफी मजेदार था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement