scorecardresearch
 

Rani Chatterjee ने किया Krushna Abhishek संग 'नागिन' डांस, 'नाच रे पतरकी' पर लगाए जमकर ठुमके

भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और नेहा सिंह का 'नाच रे पतरकी' गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. यह गाना 26 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था. इसे अबतक 2 मिलियन से ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
रानी चटर्जी, कृष्णा अभिषेक
रानी चटर्जी, कृष्णा अभिषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रानी ने लगाए कृष्णा संग ठुमके
  • अरविंद अकेला के गाने पर किया डांस
  • रानी का फेवरेट है यह गाना

भोजपुरी सिनेमा का दबदबा हमेशा से ही बॉलीवुड पर भारी पड़ता नजर आया है. दर्शकों के बीच इस इंडस्ट्री के सितारे भी काफी मशहूर हैं. खेसारी लाल यादव से लेकर रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, निरहुआ के इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग नजर आती है. करियर में यह रीजनल भाषाओं के सेलेब्स को जबरदस्त टक्कर देते हैं. इसी कड़ी में रानी चटर्जी का एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं. रानी संग कृष्णा का 'नागिन' डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

रानी ने लगाए कृष्णा संग ठुमके
रानी चटर्जी के कृष्णा बहुत पुराने दोस्त हैं. वीडियो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने लिखा, "पुराने और अच्छे दोस्त कृष्णा अभिषेक संग यह डांस करना काफी मजेदार एक्स्पीरियंस रहा. हम दोनों ही नाच रे पतरकी पर थिरक रहे हैं. कृष्णा मेरे अच्छे दोस्त होने के साथ को-स्टार भी रह चुके हैं. अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना मुझे बहुत पसंद है."

वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी ने वन ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. साथ ही ब्लैक हील्स कैरी की हुई है. ड्रेस राजस्थानी प्रिंट की है, जिसमें कमर पर बेल्ट है. बालों को खुला रखने के साथ रानी ने न्यूड मेकअप किया हुआ है जो उन्होंने काफी नैचुरल लुक दे रहा है. वहीं, कृष्णा अभिषेक प्लेन ब्लैक टी-शर्ट और हल्के ग्रे रंग की पैंट में नजर आ रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे रानी के इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

'सिंपल गर्ल' से 'सेक्सी बेबी' बनीं रानी चटर्जी, 8 सालों में इतना बदल गया लुक, देखें Then-Now फोटोज

भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और नेहा सिंह का 'नाच रे पतरकी' गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. यह गाना 26 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था. इसे अबतक 2 मिलियन से ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. 'नाच रे पतरकी' को अरविंद अकेला और शिल्पी राज ने गाया है. इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं, लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. गाने के देखा जा सकता है कि अरविंद अकेला के साथ नेहा सिंह जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. फैन्स को दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement