कुछ 7 साल पहले साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने खुलासा किया था कि वह पार्शियली ब्लाइंड (आंखों से जिसे ठीक तरह से न दिख पाए) हैं. एक्टर की इस बात को मीडिया और फैन्स ने काफी अटेंशन दी थी. तरह- तरह की बातें बनाई थीं. कुछ ने इनका सपोर्ट किया था. राणा दग्गुबाती ने बताया था कि बचपन में उनका कॉर्नियल ट्रांसप्लांट (खराब कॉर्निया को निकालकर, व्यक्ति द्वारा डोनेटे किए कॉर्निया को आंख में रिप्लेस किया जाता है) हुआ था. और आज भी वह अपनी राइट आंख से देख नहीं पाते हैं. अब हाल ही में राणा दग्गुबाती ने बताया कि आखिर उन्होंने दुनिया को अपने इस सीक्रेट से रूबरू क्यों कराया था.
राणा ने किया खुलासा
The Bombay Journey संग बातचीत में राणा ने कहा, "मुझे लगता है कि शायद बहुत कम लोगों में मैं शामिल हूं, जिन्होंने कॉर्नियल ट्रांसप्लांट को लेकर खुलकर बात की. एक इवेंट में मैं जब गया था तो वहां एक बच्चे ने मुझे बताया कि उसकी मां अपनी एक आंख खो चुकी है. वह काफी दुखी था. मैंने उसे समझाया और तब अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई. कहा कि हर चीज का एक समय होता है. मैंने उससे कहा कि मैं भी अपनी सीधी आंख से देख नहीं पाता हूं. मेरी भी सर्जरी हुई है, पर उससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ."
बचपन से अब तक राणा ने कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना किया है. कुछ सालों पहले एक्टर का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि कई लोग टूट जाते हैं, जब भी उन्हें कोई फिजिकल परेशानी होती है. अगर वह ठीक भी हो जाए तो भी लोग उसके बारे में दिल में कई चीजें छिपाकर रखते हैं. वह उस तरह से अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाते जो उन्हें करनी चाहिए. मेरा कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हुआ, फिर किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, और देखो मैं खुद को एक टर्मिनेटर समझता हूं (मजाक में कहा गया). देखो, मैं सर्वाइव कर रहा हूं और जिंदगी जी रहा हूं.
राणा की प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करें तो एक्टर ने 'बाहुबली' में 'भल्लाल देव' के किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की थी. एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी शॉकिंग था. रोल के लिए राणा ने वजन और मसल मांस बढ़ाया था. जिम में जमकर पसीना बहाया था. यह ट्रांसफॉर्मेशन राणा के लिए काफी चैलेंजिंग था. और फिर उसी समय अपनी अगली फिल्म के लिए राणा ने काफी वजन कम किया था. जोकि सच में हर किसी के बस की बात नहीं होती.