पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा अब हमारे बीच नहीं रहे. 27 सितंबर को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 11 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. 8 अक्टूबर की सुबह 10.55 मिनट पर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी जान गई.
नहीं रहे राजवीर, दुखी फैंस
राजवीर के निधन की खबर ने उनके परिवार और फैंस को स्तब्ध कर दिया है. पंजाबी इंडस्ट्री में भी मातम पसरा हुआ है. सोशल मीडिया पर हर कोई राजवीर को नम आंखों से आखिरी विदाई दे रहा है. फैंस को उम्मीद थी सिंगर को बचा लिया जाएगा. हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा था. लेकिन राजवीर को बचाया नहीं जा सका. सिंगर को सेलेब्स और फैंस ने श्रद्धांजलि दी है. उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. पंजाब की सीएम भगवंत मान ने राजवीर के निधन पर दुख जताया है.
कब हुआ था राजवीर का एक्सीडेंट?
27 सितंबर को राजवीर को रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह चोट लगी थी. हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास ये हादसा हुआ था. कहा गया कि सिंगर अपनी बाइक से शिमला की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हुए थे. उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. राजवीर के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. एक्सीडेंट के बाद जब सिंगर को सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया था तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आया था. इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया था. वहां सिंगर को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. कई सिंगर्स और राजनेता सिंगर से मिलने अस्पताल गए थे.
यूथ के बीच फेमस थे राजवीर
राजवीर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थे. साल 2014 में 'मुंडे लाइक मी' से उन्होंने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. राजवीर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. इंस्टा पर उनके 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कई म्यूजिक वीडियोज और लाइव शोज में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए राजवीर ने लोगों को अपना दीवाना बनाया था.
राजवीर अपने गानों के जरिए पंजाबी कल्चर को प्रमोट करते थे. उनका गाना Kangani सुपरहिट हुआ था. राजवीर के पिता पंजाब पुलिस में थे. सिंगिंग में करियर बनाने से पहले राजवीर भी पंजाब पुलिस में नौकरी करते थे. राजवीर को बाइकिंग का शौक था. उनके पास 25 लाख की BMW एडवेंचर बाइक थी. एक्सीडेंट के दिन वो इसी बाइक पर सवाल थे.