scorecardresearch
 

Bhojpuri song: पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने पर फिदा हुए फैंस, वीडियो मचा रहा धमाल

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना 'डॉक्टर साहेब माना किए है' रिलीज हो गया है. कुछ ही घंटों में उनके इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज हो गए हैं.

Advertisement
X
Pawan Singh New Bhojpuri song
Pawan Singh New Bhojpuri song

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं, तभी वे एक के बाद एक सुपर हिट अलबम लेकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच आज फिर उनका धमाकेदार नया गाना 'डॉक्टर साहेब माना किए है' ( Doctor Saheb Mana Kiye Hai) रिलीज हुआ है.  रिलीज होते ही ये काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. तभी इस गाने को अभी तक 5 लाख से अधिक व्यूज महज कुछ ही घंटों में मिल गए हैं. 

टीम फिल्म भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज पवन सिंह के गाने 'डॉक्टर साहेब माना किए है' को लेकर ये अनुमान है कि यह गाना आज ही मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हो जाएगा, जो पवन के गानों की खासियत होती है. पवन सिंह ही एकमात्र ऐसे सिंगर हैं, भोजपुरी इंडस्ट्री के जिनके गाने कई तरह के रिकॉर्ड बना देते हैं. पवन का यह गाना भी बहुत अच्छा है.


पवन सिंह ने इस गाने को लेकर कहा कि यह गाना बेहद मजेदार और लोगों को पसंद आने वाला है. गाने की मेकिंग में हमने इसको खूब एन्जॉय किया है. उम्मीद है सभी को यह गाना खूब पसंद आएगा. आपके प्यार और आशीर्वाद से ही हमें प्रेरणा मिलती है. आपको बता दें कि इस गाने को भी पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है.  
 

Advertisement
Advertisement