scorecardresearch
 

क्यों मां-बाप से दूर हो रहे हैं बच्चे? पाकिस्तान के एक्टर ने कह दी दिल छू देने वाली बात

माता-पिता अपने बच्चों से दूर होते जा रहे हैं ये आज के समय में हर घर की समस्या है. हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर नौमान इजाज ने अपने निजी जीवन से जुड़ी एक बात की है जिसमें उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को समझने और उनसे जुड़े रहने का महत्व समझाया है.

Advertisement
X
नौमान इजाज
नौमान इजाज

आज के समय में ऐसा कहा जाता है कि माता-पिता और बच्चों में एक दूरी आ गई है. सब लोग अपनी दुनिया में बिजी हो गए हैं. ये शिकायत आज के समय में हर माता-पिता की है कि उनका बच्चा उनसे बात नहीं करता, ना ही वक्त बिताता. लेकिन ये फर्क आखिर आया कैसे? क्या है वो कारण जिसने माता-पिता और बच्चों में दूरियां पैदा कर दी है? 

पाकिस्तानी एक्टर नौमान इजाज ने इस सवाल का जवाब देने के साथ सोच का नया नजरिया दिया. उन्होंने अपने निजी जीवन की तुलना करते हुए, दुनिया के सभी माता-पिता को अपने बच्चों को जानने का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाए और उन्होंने आज से करीब 6 से 8 साल पहले ही जानना शुरू किया.

'मैंने अपने बच्चों को आज से 6-8 साल पहले जाना'

नौमान इजाज एक पाकिस्तानी टॉक शो में मौजूद थे. वहां उन्होंने अपने शो और फिल्मों में बारे में कई सारी बातें की. नौमान भगवान के द्वारा दिए हुए हुनर की बात कर रहे थे. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि अगर ऊपर वाले ने आपको नीचे भेजा है तो किसी मकसद से भेजा है. आप अपने हुनर को पहचानिए. 

Advertisement

नौमान ने आगे अपने बच्चों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बच्चों को उनके छोटेपन से ही बड़ा होता देखा है. मैं आप ही के जैसा नीचे से ऊपर उठा आदमी हूं. मैं बहुत काम किया करता था और अब भी करता हूं. मैं काम से वापस आता था तो उन्हें सोते हुए देखता था. जब वो सो रहे होते थे तो मैं कहता था कि अब इसका कद ऊंचा हो गया है, ये थोड़ा बड़ा हो गया है. मैंने कभी उनके लिए काम से छुट्टी नहीं ली. मैं काम करते हुए ही मरना चाहता हूं. ये मेरी इच्छा है कि मैं किसी सेट पर सीन कर रहा हूं और ऊपरवाला आकर मुझे उठा ले जाए.'

उन्होंने आगे बताया, 'मेरे बच्चे आज से 6-8 साल पहले बाहर पढ़ने गए थे. किस्मत से उनके पास उनकी नानी से मिली हुई किसी और देश की नागरिकता थी. मैं तो कभी नहीं गया था. तो हम जब उन्हें वहां छोड़ने गए थे यूनिवर्सिटी में, तो मैंने उन्हें तब जानना शुरू किया. मैं उनके पास वहां जाता रहा और आज से आप मानिए सिर्फ 6-8 साल पहले मैंने अपने बच्चों को जाना कि मेरे बच्चे चाहते क्या हैं.'

'अपने बच्चों को गिफ्ट देकर फर्क खत्म ना करें'

Advertisement

नौमान ने आगे आजकल के माता-पिता के बारे में भी बात की, कि कैसे वो अपने बच्चों की इच्छा को पूरी करके उनके बीच के फर्क को खत्म करने की गलतफहमी कर बैठते हैं. उन्होंने कहा, 'जब माता-पिता कमाने में लग जाते हैं और ये सोचने लगते हैं कि अपने बच्चों को गिफ्ट देकर या उनकी इच्छा पूरी करके हम अपने बीच की दूरियों को खत्म कर रहे हैं तो वो ऐसे खत्म नहीं होता. दूरियों खत्म होती हैं जब आप उसके साथ वक्त गुजारते हैं, जब आप उसे जानते हैं.'

'अभी भी बहुत सारे माता-पिता मेरी ये बात सुनकर सोच रहे होंगे कि ये क्या बकवास कर रहा है लेकिन ये हकीकत है. अगर आप बाहर बैठे हैं और आपका बच्चा अपने कमरे में टीवी देख रहा है, या अपनी दुनिया में मगन है आपसे बातें नहीं कर रहा है. तो मान लीजिए की दूरियां आ चुकी हैं. अब वो आपके पास बस इसलिए आएगा कि उसकी कोई इच्छा आपसे पूरी हो जाए.'

'मैंने अपने बच्चों से माफी मांगी, उन्हें उनके मन का करने दिया'

नौमान ने अंत में बताया, 'अगर आप इसे बहुत प्यारा समझते हैं कि मैंने तो इसकी इच्छा पूरी कर दी तो ऐसा नहीं है. मैंने अपने बच्चों को बिठाया और उनसे माफी मांगी. मैंने उन्हें कहा कि मैंने या आपकी मां ने जो भी आपके ऊपर आपको करने के लिए थोपा, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. आपको जो करना है आप कर सकते हैं लेकिन काम ऐसा कीजिएगा कि अगर आप बांसुरी भी बजा रहे होंगे तो लोग आपके पास आकर आपको सुने'

Advertisement

नौमान इजाज पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर हैं जिन्होंने वहां के कई सारे डेली शो और फिल्मों में काम किया हुआ है. वो पाकिस्तान के कई पॉपुलर शो में एक्टिंग कर चुके हैं जिन्हें इंडियन ऑडियंस भी देखना पसंद करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement