scorecardresearch
 

'जीरो एक्टिंग टैलेंट है तुम में', ट्रोल्स के सवाल का मालविका मोहनन ने दिया जवाब

एक फैन ने मालविका मोहनन को कहा कि अगर वह केजीएफ हंक यश संग ऑनस्क्रीन पेयर हो पाएं तो दोनों की जोड़ी बेहतरीन लगेगी. इसपर मालविका मोहनन ने कहा कि मैं तुमसे सहमत हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि यश के साथ मुझे काम करने का मौका मिला.

Advertisement
X
मालविका मोहनन
मालविका मोहनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुर्खियों में मालविका मोहनन
  • सोशल मीडिया पर बटोरती हैं वाहवाही
  • फोटोज रहते हैं चर्चा में

स्टनिंग मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) अपने गॉर्जियस लुक्स के कारण अक्सर चर्चा में आई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने #AskMalavika सेशन ट्विटर पर किया. फैन्स ने इनकी तारीफ की और इनसे अपने मन के सवाल पूछे. मालविका मोहनन ने भी फैन्स को निराश नहीं किया, बल्कि उन्होंने उनके हर सवाल का जवाब बेहद ही सादगी के साथ दिया. एक फैन ने पूछा कि जब लोग आपको कहते हैं कि आपमें जीरो एक्टिंग टैलेंट है तो आप उनसे किस तरह डील करती हैं. लोग उनके सोशल मीडिया पर केवल उनकी हॉट फोटोज देखने के लिए ही आते हैं. 

मालविका ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस शख्स को जवाब देते हुए मालविका मोहनन ने कहा, "मुझे पता है कि तुम इन्हीं में के इंसान हो यह सब करते हो. जबकि तुम जानते हो कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं हूं, फिर भी तुम यह सवाल कर रहे हैं और मेरी सोशल मीडिया पर आकर फोटोज देखकर जा रहे हैं. यह सवाल तुमने नहीं पूछा है, बल्कि बताया है कि इस सवाल में छिपे इंसान तुम ही हो."

6 हजार की कट-आउट मोनोकनी में Malavika Mohanan, सिजलिंग लुक से हाई किया टेंपरेचर

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के बाद सफारी पर निकलीं एक्ट्रेस Malavika Mohanan, टाइगर संग शेयर की फोटो

मालविका मोहनन इस समय शादी करने के मूड में नहीं हैं. मालविका मोहनन का कहना रहा कि अगर वह एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं बन पाती हैं तो वह अपने पिता की तरह सिनेमैटॉग्रफर बनना पसंद करेंगी. मालविका मोहनन के पिता का नाम केयू मोहनन है. मालविका मोहनन अक्सर अपने पिता संग खुद की कुछ अनदेखी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement