भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अकसर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. अपनी एक्टिंग-गायिकी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले खेसारी लाल भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान भी माने जाते हैं. अब तक के करियर में उन्होंने न सिर्फ सुपरहिट फिल्में दीं, बल्कि मिलियन व्यूज वाले कई गाने भी गाये. चलिये आज इसी मौके पर खेसारी लाल के उन गानों का जिक्र करते हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.
1. भातर बा मौगा
'भातर बा मौगा' गाने को खेसारी लाल यादव के करियर का सबसे सुपर-डुपर हिट गाना माना जाता है. इस गाने को खेसारी लाल ने खुद अपनी आवाज दी है, जिसे यूट्यूब पर 313 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
2. पागल बनाइबे
खेसारी लाल के सुपरहिट गानों की लिस्ट में 'पागल बनाइबे' सॉन्ग भी शामिल है. खेसारी लाल और प्रियंका सिंह की आवाज में दर्शकों को ये गाना खूब पसंद आया. खेसारी लाल का ये सॉन्ग 303 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है.
बिकिनी लुक में भोजपुरी एक्ट्रेस Namrita Malla का अतरंगी अंदाज, नैनों से घायल किये दिल
3. लहंगा लखनऊआ
इस भोजुपरी सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने अंतरा सिंह के साथ मिल कर गाया है. 297 मिलियन व्यूज वाले गाने को अगर अब तक आपने नहीं सुना है, तो एक बार सुनियेगा. अच्छा लगेगा.
4. कूलर कुर्ती में लगा ला
जब बात खेसारी लाल के सुपरहिट गानों की हो और 'कूलर कुर्ती में लगा ला' का नाम न आये. ऐसा हो ही नहीं सकता. गाने को अब तक 285 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी भी थीं.
ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में Khesari Lal Yadav की एक्ट्रेस ने गिराई बिजली, नैनों में दिखा टशन
5. मरद अभी बच्चा बा
इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अमरपाली दुबे नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया और गाना सुपरहिट हुआ. यूट्यूब पर गाने के 230 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.
6. दुई रूपया
ये सॉन्ग भी खेसारी के पॉपुलर सॉन्ग में से एक है, जिस पर 171 मिलियन व्यूज हैं. इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने मिल कर गाया है. दोनों की जोड़ी गाने को हिट बनाने में कामयाब रही.
गानों की लिस्ट तो हमने बता दी. अब आप बताइये कि इनमें से आपका फेवरेट सॉन्ग कौन है.