होली पर हिंदी के गाने तो लोग सुनते ही आ रहे हैं मगर होली के भोजपुरी गाने भी कम पॉपुलर नहीं हैं. हर साल होली पर कई सारे गाने बनते हैं जो सुपरहिट भी साबित होते हैं. पवन सिंह, से लेकर केसारीलाल यादव, निरहुआ से लेकर रवि किशन या फिर मनोज तिवारी, सभी होली के रंग में सराबोर हो चुके हैं. इस खास मौके पर आइए सुनते हैं होली के कुछ सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग्स. और सुनिए ऐसे कि ''बुला ना मानो होली है.''
भतीजवा के मौसी जिंदाबाद-
भीतरा लागेला पाला रे-
भतार आहिएं होली के बाद-
लागाता की बड़ा मजा आई-
होली में सूचना जारी बा-
भौजी के बहिन रंगवइहे-
चाहूं मैं कलरपुल पिया-