scorecardresearch
 

Film Wrap: पोर्न वीडियो बनाने के मामले में 'गंदी बात' एक्ट्रेस अरेस्ट, शुरू हुई MayDay की शूटिंग

एंटरटेनमेंट जगत में रव‍िवार के दिन कई दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. एक्ट्रेस और मॉडल गहना वश‍िष्ठ को पोर्न वीड‍ियो शूट करने और उसे वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म MayDay की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. शूट‍िंग लोकेशन से एक्टर्स की तस्वीरें सामने आई है. बॉलीवुड, टेलीविजन की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
गहना वश‍िष्ठ-अमिताभ बच्चन
गहना वश‍िष्ठ-अमिताभ बच्चन

एंटरटेनमेंट जगत में रव‍िवार के दिन कई दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. एक्ट्रेस और मॉडल गहना वश‍िष्ठ को पोर्न वीड‍ियो शूट करने और उसे वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म MayDay की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. शूट‍िंग लोकेशन से एक्टर्स की तस्वीरें सामने आई है. बॉलीवुड, टेलीविजन की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

पोर्न वीडियो रैकेट मामले में 'गंदी बात' एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मिस एशिया बिकनी का ताज जीत चुकीं गहना ने विज्ञापनों, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काम किया है. पुलिस के मुताबिक, गहना ने 87 अश्लील / पोर्न वीडियो शूट किए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइटों पर अपलोड किया है, जिसे देखने के लिए सदस्यता की आवश्यकता होती है. जिन लोगों ने चैनल की सदस्यता ली है, उन्हें 2,000 रुपये का भुगतान करना होता है. 

मुंबई में MayDay की चल रही है शूटिंग, एक साथ नजर आए बिग बी-अजय देवगन 

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और इंडस्ट्री के ऑलराउंडर एक्टर्स में से एक अजय देवगन यूं तो कई फिल्मों में ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आ चुके हैं. और एक बार फिर से दोनों ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग साथ में शुरू कर दी है. शूटिंग सेट से लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. 

Advertisement

दीया मिर्जा से सोनू सूद तक, उत्तराखंड ग्लेशियर तबाही पर सेलेब्स ने जताया दुख 

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची हुई है. रेणी गांव के पास ये ग्लेशियर टूटा है. इस आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. चमोली में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है और प्रशासन अलर्ट पर है. एक्टर्स जैसे सोनू सूद, दीया मिर्जा और श्रद्धा कपूर ने उत्तराखंड तबाही पर ट्वीट किए हैं. 

बिग बॉस 14: आखिरी बार कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने आएंगे उनके कनेक्शन, Video

बिग बॉस के फिनाले के सिर्फ 2 हफ्ते रह गए हैं और शो के मेकर्स ने पूरा सीन पलटने की जबरदस्त तैयारी कर ली है. घर में जल्द ही कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन की की एंट्री होने वाली है. घरवालों का कनेक्शन बनकर कई टीवी सितारे बिग बॉस 14 के घर में आएंगे. उनकी एंट्री से शो में काफी बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं और और ये शो काफी दिलचस्प भी नजर आएगा. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो अपलोड किया है. कल के शो में भी आप लोगों ने देख लिया होगा घर के कंटेस्टेंट में कौन किसका कनेक्शन बनकर आया है. 

अनुष्का शर्मा का वो 'क्रांतिकारी' कदम जिसकी हो रही जमकर तारीफ 

Advertisement

कोरोना वायरस के काल में अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz तले बढ़िया फिल्म और वेब सीरीज बनाने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर  Waste Segregation यानी कचरे को अलग करने की पहल की है. इसी के साथ अनुष्का शर्मा ऐसा करने वाली पहली प्रोड्यूसर बन गई हैं. 


 

Advertisement
Advertisement