फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. दिलीप कुमार का 7 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे निधन हो गया. वह पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल जा चुके थे. मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में एक्टर ने दम तोड़ा. हाल ही में जब मलाइका को बाहर स्पॉट किया गया तो पैपराजी से वे घिरी नजर आईं. यही नहीं उन्होंने ट्रैफिक पुलिसमैन के साथ तस्वीरें भी खिंचाई.
उदास चेहरा, नम आंखें, दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे धर्मेंद्र की फोटो वायरल
इस वायरल फोटो में धर्मेंद्र अपने अजीज दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे हैं. धर्मेंद्र दिलीप कुमार के आखिरी बार दर्शन कर रहे हैं. मास्क पहने धर्मेंद्र ने चाहे अपने इमोशन को छिपाने की लाख कोशिश की हो, लेकिन उनका दुख और उदासी एक्टर के चेहरे से साफ झलक रही है.
रोती हुईं सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला, दिलीप कुमार के जाने से दुखी इंडस्ट्री
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई को हिन्दुजा अस्पताल में निधन हो गया. पिछले कई दिनों से एक्टर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती थे. सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली. शाम 5 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. फिल्म इंडस्ट्री से सेलेब्स एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
Dileep Kumar funeral: नम आंखों से दी दिलीप कुमार को अंतिम विदाई, कब्रिस्तान पहुंचे अमिताभ, PHOTOS
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे निधन हो गया. वह पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल जा चुके थे. मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में एक्टर ने दम तोड़ा. एक्टर 98 साल के थे, जब उन्होंने अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पर सेलेब्स का तांता लगा नजर आया.
'भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली' दिलीप कुमार के मौत की खबर सुनकर बोलीं सायरा
उनके निधन की खबर की पुष्टि सबसे पहले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने की, जो दिग्गज अभिनेता का इलाज कर रहे थे. पीपिंग मून ने डॉक्टर के हवाले से बताया कि दिलीप सहाब के निधन के बाद सायरा बानो ने उनसे कहा, "भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली... साहब के बिना, मैं कुछ भी नहीं सोच पाउंगी...सब लोग, कृपया प्रार्थना करें."
वो TV एक्टर जिसेे देखकर सायरा बानो बोलीं, इसमें दिलीप साहब की झलक है
जान ने बताया कि उनका एक राइटर दोस्त है जिसने उन्हें बताया कि सायरा बानो को उनकी एक्टिंग पसंद आई. जान कहते हैं- मेरे राइटर दोस्त ने बताया कि सायरा बानो जी ने मेरा शो देखा है. उन्होंने मेरा रोल देखने के बाद कहा था कि इस लड़के में दिलीप साहब की झलक है.
Malaika Arora: स्पोर्ट्स ब्रा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मलाइका अरोड़ा ने दी फोटो, हो गईं ट्रोल
मलाइका अरोड़ा तो अपने फैंस को योग और एक्सरसाइज सिखाती भी नजर आती हैं. हाल ही में जब मलाइका को बाहर स्पॉट किया गया तो पैपराजी से वे घिरी नजर आईं. यही नहीं उन्होंने ट्रैफिक पुलिसमैन के साथ तस्वीरें भी खिंचाई. एक्ट्रेस इस दौरान स्पोर्ट्स ब्रा में थी. एक ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ स्पोर्ट्स ब्रॉ में फोटज खिंचाने की वजह से मलाइका को अब ट्रोल किया जा रहा है.
'कुमकुम भाग्य' फेम शिखा सिंह ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- यह उम्मीद नहीं की थी
टॉपलेस फोटोशूट में शिखा बेड पर न्यूड लेटी नजर आ रही हैं. सामने की ओर शिखा ने व्हाइट पिलो रखा हुआ है. मेकअप और लाल रंग की लिपस्टिक लगाई हुई है. बालों को खुला रखा है. शिखा अपनी टोन्ड आर्म्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फैन्स को शिखा की यह फोटो कुछ रास नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने ट्रोल भी करना शुरू कर दिया.
शुरू हुई राहुल-दिशा की शादी की तैयारियां, सिंगर ने शेयर किया वीडियो
राहुल वैद्य और दिशा परमार के शादी की खबर के बाद से ही कपल के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं. यह निश्चित रूप से सेलिब्रिटी कपल के सभी फैंस के लिए एक दिलचस्प महीना होने जा रहा है.