नेहा और रोहनप्रीत करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. वैसे तो इस वक्त वे धर्मशाला में हसबैंड सैफ अली खान के साथ हैं पर इस दौरान भी वे अपना काफी ध्यान रख रही हैं. इसी बीच करीना ने अपने चीट मील की एक फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की झलक दिखाई है. करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वॉफल्स की फोटो साझा की है. डायट के प्रति पूरी सावधानी बरतने वाली करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'क्या यह मेरा मील है या चीट मील? अगले 3 महीनों तक के लिए इनके बीच एक हल्की सी लाइन बनी हुई है'.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर है तो काफी थ्रिलिंग लेकिन साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के फैंस को यह रास नहीं आया. अनुष्का शेट्टी के फैंस ने दुर्गामती में भूमि की एक्टिंग को जमकर ट्रोल किया है. सबसे पहले बता दें कि अनुष्का शेट्टी की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'भागमती' 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी. अब इसी फिल्म की हिंदी रिमेक 'दुर्गामती' आई है, जिसमें भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. ट्रेलर के आते ही फैंस ने दुर्गामती की तुलना भागमती से करनी शुरू कर दी है.
नेहा कक्कड़ यूं तो पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, पर इस बार वे अपनी दरियादिली को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी और हनीमून के तामझाम निपटाकर वे वापस काम पर आ चुकी हैं. नेहा इंडियन आइडल के जजेज पैनल में हैं. उन्होंने शो में ऑडिशन देने आए एक कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनकर उन्हें एक लाख रुपये की मदद की है.
अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग में बिजी हैं. बुधवार को, उन्होंने जापानी फिलॉस्फर 'डेसाकू इकेदा' द्वारा साझा किया एक पोस्ट शेयर किया हैं. जिसमें मां के प्यार की पवित्रता और मूल्य के बारे में बताया हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहें हैं. फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्तों ने भी कमेंट किए हैं.
जेनेलिया डिसूजा भले ही फिल्मों से अब दूर हैं लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर बेटे रियान के बर्थडे पर जेनेलिया द्वारा शेयर वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में पापा रितेश देशमुख संग बेटे रियान की मस्ती देखी जा सकती है.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी ने पिछले कुछ समय में लोगों का ध्यान अपनी ओर किया है. दोनों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री परदे के साथ रियल लाइफ में भी काफी अच्छी हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यहां तक कि दोनों इंटरव्यूज में भी अपनी रिलेशनशिप और शादी के सवाल का जवाब देते हैं. पुलकित सम्राट के साथ अपनी शादी की अफवाहों को लेकर कृति खरबंदा ने खुलासा किया हैं.
करीना कपूर के भाई अरमान जैन की इसी साल फरवरी में ही अनीसा मल्होत्रा से शादी हुई थी. अरमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 25 नवंबर को अरमान जैन अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वह अनीसा मल्होत्रा के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. अरमान अपनी पत्नी अनीसा मल्होत्रा के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए. बर्थडे पर अरमान ने अपनी पत्नी अनीसा मल्होत्रा के साथ तस्वीरें साझा की हैं.
करीना कपूर के कजिन अरमान जैन मालदीव में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर करीना ने बेटे तैमूर के साथ उनके मामा अरमान की एक फोटो शेयर की है. अपने और तैमूर की तरफ से करीना ने अरमान को बर्थडे विश किया है. तस्वीर में अरमान और तैमूर की क्यूट बॉन्डिंग देखी जा सकती है.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इस वक्त के सबसे व्यस्त कलाकारों की लिस्ट में आते है. वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले है. जिसमे उनकी फिल्म "चंडीगढ़ करे आशिकी" भी शामिल है. जिसकी शूटिंग वो इन दिनों अपने गृहनगर चंडीगढ़ में कर रहे है. शूटिंग के दौरान अभिनेता को अपनी पत्नी लेखक और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप की याद आ रही है.
बिग बॉस के घर में हर कोई कैप्टन बनना चाहता है. कैप्टेंसी के लिए हर कोई लड़ता-भिड़ता है. अब आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी के लिए टास्क कराया जाएगा. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आ गया है. घर में रुबीना और जैस्मिन के बीच बंटवारा हुआ है. इसके लिए एक पंचायत बुलाई गई है. प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बिग कैप्टेंसी की दावेदारी जीतने के लिए एक कार्य सौंपते हैं. जिसका नाम है बंटवारा. बिग बॉस के घर में दो बहनें हैं- जैस्मिन- रुबीना. और दोनों जायदाद में बंटवारा कर अपने-अपने हिस्सों की मांग कर रही हैं. लेकिन दोनों परिवारों को इस घर के हर हिस्से को जीतने का मौका दिया जाएगा. इस परिवार की मुखिया कविता कौशिक के हाथ में है.
दिग्गज बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने कहा है कि उनके बेटे जान कुमार सानू को अपना नाम बदलने के बारे में विचार करना चाहिए. कुमार ने कहा कि उन्हें अपने नाम में अपनी मां रीता भट्टाचार्य के नाम का इस्तेमाल करना चाहिए. बीते दिनों बिग बॉस हाउस से बेघर हो चुके जान छोटे ही थे जब उनके माता-पिता (कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य) का तलाक हो गया.
आश्रम 2 की जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस पम्मी यानि अभिनेत्री अदिति पोहनकर ने आजतक से खास बातचीत की. आदिति ने बताया कि किस तरह इस सीरीज में काम करने के बाद उनकी लाइफ चेंज हो गई हैं. अदिति ने बताया कि इस सीरीज में काम करने के बाद से अब लोग उन्हें पहचानने लग गए हैं. उन्होंने कहा कि वह अब कहीं जाती हैं तो लोग उन्हें देखकर कहते हैं कि वो देखो आश्रम की परमिंदर जा रही है.
हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्कैम 1992' ही एकमात्र ऐसी वेब सीरीज है, जिसे लोगों बेहद प्यार दे रहे हैं. पिछले काफी समय से सीरीज से जुड़ी कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. कुछ सच हैं तो कुछ अफवाह. बुधवार को भी एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर चली कि 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता के किरदार के लिए प्रतीक गांधी के बजाय वरुण धवन पहली पसंद थे.
बिग बॉस 14 में कविता कौशिक जब से आई हैं, उनकी किसी न किसी के साथ खींचतान देखने को मिल रही है. शो में सबसे पहले एजाज खान के साथ उनकी लड़ाई दिखी. अब आने वाले एपिसोड में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला संग उनका मनमुटाव देखने को मिलेगा. शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में रुबीना कहती दिख रही हैं जब तक कविता कैप्टन हैं मैं ड्यूटीज नहीं करूंगी. तो इस पर कविता बोलती हैं कौन होती हो मना करने वाली. इस पर रुबीना बोलती हैं-रुबीना दिलैक हूं. इसके बाद दिखाया गया कि अभिनव बिस्तर पर लेटे हुए हैं. कविता अभिनव से कहती हैं जगे हुए हो ढीठपना कर रहे हो. तो इस पर अभिनव कहते हैं तुम पागल औरत की तरह दिख रही हो.
आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो फैंस संग अपने दिल की बातें शेयर करती हैं. कुछ महीनों पहले इरा का मिशाल कृपलानी संग ब्रेकअप हुआ था. इरा का ब्रेकअप खबरों में रहा था. अब खबरें हैं कि इरा खान अपने फिटनेस कोच को डेट कर रही हैं.टाइम्स ऑफिस इंडिया की खबर के मुताबिक, इरा खान के फिटनेस कोच नूपुर शिखरे संग डेटिंग की खबरें हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों करीब आए.
इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ और गायक रोहनप्रीत सिंह, जिन्होंने पिछले महीने दिल्ली शादी रचाई थी. इस जोड़े ने अपनी एक महीने की शादी की सालगिरह मनाई और उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक अलग ही अंदाज में विश किया जिसे उनके फैंस खूब लाइक्स और कमेंटस दे रहें हैं.
काजल अग्रवाल 10 दिन पहले मुंबई पहुंचने के बावजूद भी छुट्टियों के मूड में हैं. अभिनेत्री ने अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव में मनाया हनीमून. कल, काजल ने इंस्टाग्राम पर पूल में नाश्ते का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की. काजल और गौतम दिवाली से कुछ दिन पहले मुंबई पहुंचे. काजल अग्रवाल द्वारा अपने मालदीव हनीमून से साझा की गई तस्वीरों में, अभिनेत्री काफी स्तुन्निंग दिखाई दे रहीं है.
डिजाइनर मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता और दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा ने हाल ही में बताया कि अपने स्किन कलर और पेरेंट्स के रिलेशनशिप की वजह से स्कूल टाइम में उन्हें भेदभाव सहना पड़ा. मसाबा ने एक इंटरव्यू में बताया- 'ये फ्रेंड्स और परिचितों लोगों का ही रिएक्शन था. मैं अपनी एक दोस्त से जब भी पूछती थी कि क्या पहनूं, क्या सब्जेक्ट पढ़ूं और क्या स्पोर्ट मुझे खेलना चाहिए तो, मेरी दोस्त मेरे स्किन कलर को हमेशा लेकर आती थी. मुझे लगा कि ये अजीब था. हालांकि, मेरे स्किन के कलर से ज्यादा ये मेरे पेरेंट्स के रिलेशनशिप को लेकर था. मुझे याद है स्कूल के बहुत से बच्चे भद्दे कमेंट करते थे.'
बिग बॉस हाउस में मोहब्बत कंटेस्टेंट्स के लिए आगे बढ़ने की वजह भी बनी है और शो से बाहर जाने का कारण भी. इस सीजन में भी उस वक्त कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जान कुमार सानू निक्की तंबोली के पीछे लट्टू होते दिखे. कॉलर ऑफ द वीक से लेकर सलमान खान तक और घर के कई कंटेस्टेंट भी जान को इस बारे में सचेत कर चुके थे कि वह निक्की के पीछे-पीछे चल रहे हैं.
बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट थी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल. सारा गुरपाल को ऑडियंस वोटिंग के जरिए एलिमिनेट नहीं किया गया था. बल्कि सीनियर्स (सिद्धार्थ, गौहर और हिना) ने आपसी सहमती से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. बिग बॉस ने सीनियर्स के हाथ में ये जिम्मेदारी दी थी. शो से बाहर होने के बाद सारा ने अपने एलिमिनेशन को गलत बताया था. अब सारा गुरपाल ने शो पर तंज कसा है. सारा ने लिखा कि जब मेकर्स ऑडियंस की सुनते ही नहीं है तो वोटिंग का मतलब ही क्या है. सारा गुरपाल ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस में वोट किया हो या न किया हो, फर्क थोड़ी पड़ता है. कौन सा ऑडियंस की कोई सुनता है. सारा के इस ट्वीट के बाद फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
डांसर राखी सावंत के लिए आज का दिन बहुत स्पेशल है. 25 नवंबर को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राखी सवांत को आज हर कोई पहचानता है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आज उनके पास कोई कमी नहीं है. उनके पास नेम-फेम सबकुछ है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि राखी का बचपन बहुत दर्द में गुजरा है. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में राखी ने अपने बचपन के बारे में बताया था. यहां उन्होंने बताया था कि बचपन में उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. राखी ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा था- 'हाथ कांपते हैं मेरे राजीव. सच्चाई बताना दिल गंवारा नहीं करता. बहुत गरीबी मैंने देखी. इतनी गरीबी कि जब मैं मेरी मां के पेट में थी तो मेरी मां खाना ईंट-पत्थरों पर बनाती थी. इतने गरीब परिवार से हूं.'
बीआर चोपड़ा के मशहूर शो महाभारत का हर किरदार आज भी यादगार है. इन्हीं में से एक हैं रूपा गांगुली द्वारा निभाया द्रौपदी का किरदार. द्रौपदी की भूमिका में रूपा गांगुली ने जो प्रदर्शन किया, उसकी तारीफ आज की पीढ़ी भी करती है. कभी टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाली रूपा गांगुली अब राज्यसभा सांसद हैं. आज 25 नवंबर को रूपा अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानें महाभारत की इस द्रौपदी का फिल्मों से लेकर सियासी मंच तक के सफर के बारे में.
बिग बॉस के घर की हर सुबह म्यूजिक और डांस से होती है, लेकिन घर में कुछ डरावना हो तो कैसा लगेगा. दरअसल, मंगलवार के एपिसोड में घरवालों ने बिग बॉस के घर में हो रही कुछ घटनाओं का जिक्र किया. कंटेस्टेंट्स ने अपना डर जाहिर किया और कहा कि घर में कुछ तो अलग एनर्जी है जो कि अच्छी नहीं है.
कविता को बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क के तहत कार्य सौंपते हैं कि जिस किसी ने भी इस हफ्ते अनुशासन तोड़ा है वह उनके निजी सामान को बाहर रखे डस्टबिन में फेंक सकती हैं. निक्की, कविता को बताती हैं कि अली ने पवित्रा को चॉकलेट देकर अनुशास तोड़ा था. फिर कविता, अली का ट्रिमर लेकर डस्टबिन में फेंक देती हैं. अली इसपर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने के पीछे सही कारण बताया जाए. बात काफी बढ़ जाती है. तू-तू मैं-मैं में कविता अली से कहती हैं- मैं तेरी बाप हूं. इसपर अली और ज्यादा भड़क जाते हैं. दोनों में जमकर कहासुनी होती है. दोनों की इस लड़ाई में निक्की को छोड़कर बाकी घरवाले अली की साइड लेते हैं. अभिनव भी अली का साथ देते हैं. वे कविता की बात से नाराज नजर आते हैं और अली का साथ देते हुए डस्टबिन उल्टा कर देते हैं.
मध्यप्रदेश से आई ओशीन जेहरी ने केबीसी के सेट पर शिरकत की. वे इस दौरान पूरे जोश में नजर आईं और बड़ी समझदारी से उन्होंने गेम खेला. ओशान शो से 25 लाख रुपये की इनामी राशी जीतकर गईं. 50 लाख वाले सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया. आइए जानते हैं क्या था 50 लाख रुपये का सवाल. सवाल- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, पृथ्वी पर सबसे बड़ी सजीव वस्तु क्या है? विकल्प- ए- ब्लू व्हेल, बी- जायंट सिकोया, सी- ग्रेट बैरियर रीफ, डी- हनी मशरूम. सही जवाब- उत्तर डी