scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: श्रीदेवी के निधन को हुए 3 साल, शहनाज गिल ने नए सॉन्ग का फर्स्ट लुक किया शेयर

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 फरवरी 2021, 1:36 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को 3 साल हो गए हैं. 24 फरवरी उनका निधन हुआ था. श्रीदेवी का यूं अचानक चले जाना हर किसी को रुला गया था. वहीं पंजाबी सिंगर शहनाज गिल की बात करें को उनका नया गाना जल्द ही आने वाला है. गाने का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

श्रीदेवी श्रीदेवी

हाइलाइट्स

  • एक्ट्रेस श्रीदेवी की तीसरी डेथ एनिवर्सरी
  • श्रीदेवी ने दी एक से बढ़कर एक फिल्में
  • नए गाने को लेकर चर्चा में शहनाज गिल
  • शहनाज गिल के नए सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज
1:36 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान की अपील पर 10 मार्च को सुनवाई

Posted by :- priya shandilya

ह‍िरण श‍िकार मामले में लंबे समय से सलमान खान कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. उनपर अवैध हथ‍ियार रखने के भी आरोप लगे हैं. बुधवार को जोधपुर के जिला अदालत में सलमान खान से जुड़ी इन दो विचाराधीन अपीलों की सुनवाई होगी. इनमें से एक मामले में सलमान खान ने 5 साल की सजा को चुनौती दी है, वहीं अवैध हथियार के मामले में सलमान को बरी करने के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने अपील पेश कर रखी है. 

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

मन की आवाज प्रतिज्ञा का आएगा दूसरा सीजन

Posted by :- Monika Gupta
12:00 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका की बलून ड्रेस पर वायरल फनी मीम्स

Posted by :- priya shandilya

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस इस वक्त अपनी मेमोयर 'Unfinished' के रिव्यूज को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीड‍िया पर सामने आई थी जिसमें वे बिना स्लीव्स वाली बॉल शेप्ड कॉस्ट्यूम में दिखीं. उनकी ये फोटो जैसे ही सामने आई, लोगों ने उनपर जोक्स बनाने शुरू कर दिए. अब खुद प्र‍ियंका भी अपने ऊपर बने इन जोकस पर हंसी नहीं रोक पा रही हैं. उन्होंने फैंस के साथ कुछ मजेदार मीम्स शेयर किए हैं. 
 

11:54 AM (4 वर्ष पहले)

गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट अनाउंस

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

पोस्टर रिलीज पर पहुंचीं पूरी टीम लेकिन एक्ट्रेस गायब

Posted by :- priya shandilya

बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्‍पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाली सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फ‍िल्म 'लिट्टी चोखा' का फर्स्ट लुक आज मुंबई में र‍िलीज कर दिया गया है. इस मौके पर सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, निर्माता प्रदीप के शर्मा, निर्देशक पराग पाटिल, प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा और पदम सिंह भी मौजूद रहे. हालांकि फिल्म की अभिनेत्री काजल राघवानी इस खास मौके पर गायब नजर आईं. 
 

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

'टाइम्स स्क्वायर' के बिलबोर्ड में नजर आने वाली पहली पंजाबी एक्ट्रेस बनीं हिमांशी खुराना

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना न्यूयॉर्क टाइम्स स्वाक्यर के बिलबोर्ड में नजर आने वाली पहली पंजाबी एक्ट्रेस बन गई हैं. टाइम्स स्वाक्यर के बिलबोर्ड में फीचर होना बड़ी उपलब्ध‍ि है. हिमांशी की इस उपलब्ध‍ि पर उनके बॉयफ्रेंड असीम रियाज ने भी खुशी जताई है. उन्होंने टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर लगी हिमांशी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. 
 

9:27 AM (4 वर्ष पहले)

हिंदी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशकों में हैं शामिल

Posted by :- priya shandilya

24 फरवरी 1963 को एक गुजराती पर‍िवार में जन्में संजय लीला भंसाली, आज के समय के सबसे सफल निर्देशकों में गिने जाते हैं. हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक समेत कई सुपरहिट फिल्मों के लिए संजय लीला भंसाली का नाम बड़े अदब से लिया जाता है. लेक‍िन इस कामयाबी तक का उनका ये सफर आसान नहीं था. 

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

मौत से 2 दिन पहले श्रीदेवी ने शेयर की थी तस्वीर

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की बेहतरीन अभ‍िनेत्री श्रीदेवी के निधन को आज तीन साल हो गए हैं. 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अचानक इस मौत की खबर से पूरी दुनिया सकते में आ गई थी. लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि श्रीदेवी दुनिया छोड़ कर चली गई हैं. आज उनकी तीसरी पुण्यत‍िथ‍ि है और आज भी लोगों के दिलों में उनकी याद ताजा है. 

7:52 AM (4 वर्ष पहले)

ये थी श्रीदेवी की आखिरी पोस्ट

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
7:52 AM (4 वर्ष पहले)

इस नए गाने में जल्द नजर आएंगी शहनाज गिल

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
Advertisement