श्रीदेवी हिरण शिकार मामले में लंबे समय से सलमान खान कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. उनपर अवैध हथियार रखने के भी आरोप लगे हैं. बुधवार को जोधपुर के जिला अदालत में सलमान खान से जुड़ी इन दो विचाराधीन अपीलों की सुनवाई होगी. इनमें से एक मामले में सलमान खान ने 5 साल की सजा को चुनौती दी है, वहीं अवैध हथियार के मामले में सलमान को बरी करने के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने अपील पेश कर रखी है.
प्रियंका चोपड़ा जोनस इस वक्त अपनी मेमोयर 'Unfinished' के रिव्यूज को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसमें वे बिना स्लीव्स वाली बॉल शेप्ड कॉस्ट्यूम में दिखीं. उनकी ये फोटो जैसे ही सामने आई, लोगों ने उनपर जोक्स बनाने शुरू कर दिए. अब खुद प्रियंका भी अपने ऊपर बने इन जोकस पर हंसी नहीं रोक पा रही हैं. उन्होंने फैंस के साथ कुछ मजेदार मीम्स शेयर किए हैं.
बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाली सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' का फर्स्ट लुक आज मुंबई में रिलीज कर दिया गया है. इस मौके पर सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, निर्माता प्रदीप के शर्मा, निर्देशक पराग पाटिल, प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा और पदम सिंह भी मौजूद रहे. हालांकि फिल्म की अभिनेत्री काजल राघवानी इस खास मौके पर गायब नजर आईं.
बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना न्यूयॉर्क टाइम्स स्वाक्यर के बिलबोर्ड में नजर आने वाली पहली पंजाबी एक्ट्रेस बन गई हैं. टाइम्स स्वाक्यर के बिलबोर्ड में फीचर होना बड़ी उपलब्धि है. हिमांशी की इस उपलब्धि पर उनके बॉयफ्रेंड असीम रियाज ने भी खुशी जताई है. उन्होंने टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर लगी हिमांशी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी.
24 फरवरी 1963 को एक गुजराती परिवार में जन्में संजय लीला भंसाली, आज के समय के सबसे सफल निर्देशकों में गिने जाते हैं. हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक समेत कई सुपरहिट फिल्मों के लिए संजय लीला भंसाली का नाम बड़े अदब से लिया जाता है. लेकिन इस कामयाबी तक का उनका ये सफर आसान नहीं था.
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन को आज तीन साल हो गए हैं. 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अचानक इस मौत की खबर से पूरी दुनिया सकते में आ गई थी. लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि श्रीदेवी दुनिया छोड़ कर चली गई हैं. आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि है और आज भी लोगों के दिलों में उनकी याद ताजा है.