सलमान खान और उनकी भांजी आयत एक्टर वरुण धवन जल्द ही नताशा दलाल संग सात जन्म के फेरे लेने वाले हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस जमकर चल रही है. एक तरफ मेहंदी और संगीत का खुमार है तो दूसरी तरफ वरुण की बैचलर पार्टी की भी खूब चर्चा है. अब शादी से पहले होने वाले दूल्हें यानी वरुण धवन की इनसाइड फोटो सामने आई है.
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिग्गज सिंगर ऊषा उत्थुप, पापोन समेत बंगाल के मशहूर सिंगर सौम्यजीत दास ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. ऊषा उत्थुप ने 'एकला चलो रे' गाने से माहौल को गर्मजोशी से भर दिया. पापोन और सौम्यजीत दास ने भी अपनी मधुर आवाज में नेताजी को श्रद्धांजलि दी. मालूम हो इस इस विशेष कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के 125 बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने 'खुशी के गीत गाए जा, कदम कदम बढ़ाए जा' गाने से सकारात्मक रहने का संदेश दिया.
बिग बॉस 14 में कुछ समय पहले रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला संग तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वे दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के लिए बिग बॉस 14 में आए. बिग बॉस में एंटर होने के बाद उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने का काफी वक्त मिला और अपने रिश्ते को लेकर उनका नजरिया भी पॉजिटिव हुआ. पर पिछले दिनों शो में उनके बीच हुए झगड़े को देखकर अब एक बार फिर उनके रिलेशन पर सवाल उठने लग गए हैं.
करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. उनकी प्रेग्नेंसी के अलावा वे अपने आउटफिट्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ब्लैक ड्रेस में अपना स्टाइल और ग्लैमर दिखाती नजर आ रही हैं.
नए साल के आगमन के बाद से ही बॉलीवुड के स्टार्स का प्रॉपर्टी खरीदने का सिलसिला चल निकला है. जहां जाह्नवी कपूर और ऋतिक रोशन के मुंबई के जुहू में प्रॉपर्टी खरीदने की खबरे सामने आ चुकी हैं और आलिया भट्ट ने बांद्रा के एक घर में इन्वेस्ट किया है वहीं अब खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी मुंबई के बांद्रा में एक लैविश 4 BHK का अपार्टमेंट खरीद लिया है.
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कुछ समय पहले गोवा में छुट्टियां बिताने गए थे. उसी वेकेशन से दोनों अपने फोटोज शेयर कर रहे हैं. पहले मीरा राजपूत ने बिकिनी की फोटो संग अन्य फोटोज को शेयर कर बताया था कि वह कैसे चिल कर रही हैं. अब शाहिद कपूर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है.
बिग बॉस 14 में इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिला-जुला रहा. जहां पिछले वीकेंड का वार में घरवालों को ऑडियंस के सवालों के आधार पर काफी कुछ सुनने को मिला, वहीं इस वीकेंड का वार घरवालों को मीडिया वालों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. वीकेंड का वार के प्रोमोज सामने आए हैं जहां घरवाले अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं.
अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रेम कहानी फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स है. दोनों को फिल्म फुकरे के सेट्स पर प्यार हुआ था और दोनों शुरुआत से ही एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहे हैं. यह जोड़ी पिछले कई सालों से साथ है और एक दूसरे के काम की सबसे बड़ी फैन बनी रही है. अब अली फजल ने ऋचा चड्ढा की नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को लेकर एक ट्वीट किया है.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साउथ मूवीज के बाद हिंदी सिनेमा में जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ है. 2013 में तापसी ने चश्मे बद्दूर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद 2015 में तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में काम किया. बेबी में तापसी के छोटे मगर दमदार अभिनय ने हिंदी सिनेमा में उनके करियर को बड़ा टर्निंग प्वाइंट दिया.
साउथ फिल्मों सुपरस्टार महेश बाबू के दुनियाभर में कई फैंस हैं. महेश बाबू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. वह इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें फॉरएवर यूथफुल कहा जाता है. 44 साल के महेश बाबू किसी 23 साल के लड़के जैसे लगता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी यंग दिखने के राज से पर्दा उठाया.
जब कोई सेलिब्रिटी बिग बॉस के घर में या नेशनल टीवी पर अपने प्यार का ऐलान करता है तो लोगों को उसपर विश्वास करने में काफी समय लगता है. कारण है रिश्तों का सही में सच्चा ना होना या फिर बहुत जल्द टूट जाना. लेकिन बिग बॉस 14 की पूर्व कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया दुनिया को बताना चाहती हैं कि एजाज खान के प्रति उनका प्यार सच्चा है. एजाज खान ने बिग बॉस के घर में पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और पवित्रा ने घर में शिरकत करके उन्हें अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था.
प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज हो गई है और इसे खूब तारीफें मिल रही हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस ने भी पत्नी की फिल्म की तारीफ की और उनके लिए गिफ्ट में वाइन भेजी. इस प्यार भरे जेस्चर के लिए प्रियंका ने निक को शुक्रिया कहा है.
एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल, 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है. यह जोड़ी अलीबाग के बीच रिसोर्ट द मैंशन हाउस में शादी करेगी. मैंशन को शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इस मैंशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं वरुण और नताशा की शादी की सारी डिटेल्स.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के इतिहास का बड़ा हिस्सा रहे है. अपनी बहादुरी और देशप्रेम के लिए जाने जाने वाले नेताजी को ध्यान में रखते हुए कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं. आज नेताजी की 123वीं जयंती पर हम आपको बता रहे हैं सुभास चंद्र बोस पर बनी पावरफुल फिल्में और वेब सीरीज के बारे में.
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैं बहुत डरा हुआ था. मैं इस समय बहन होगी तेरी नाम की एक फिल्म में काम कर रहा हूं. सके ठीक बाद मुझे ये सीरियस रोल प्ले करना है और इस जोन में जाना है. ये मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है.
IMDb के मुताबिक, इस फिल्म के लिए पहली च्वॉइस इरफान खान थे, लेकिन अनकी अनुपलब्धता के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फाइनल किया गया था. नवाज ने बाल ठाकरे के कैरेक्टर को बखूबी निभाया. उनके रहन सहन से लेकर चलने-फिरने, बैठने, बोलने और भाषण देने के अंदाज को अच्छी तरह से कॉपी किया था.