कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन एक परफेक्ट लुक पाने की चाह किसकी नहीं होती? बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराकर खुद को परफेक्ट लुक दिया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा, आयशा टाकिया, जाह्नवी कपूर और शिल्पा शेट्टी तक का नाम शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
नीना गुप्ता ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह यंग एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं, तब भी अमिताभ बच्चन संग उन्हें फिल्म में हीरोइन का लीड रोल मिला था, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था.
‘द बिग बुल’ 8 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
एक्टर शेखर सुमन को एक समय में ‘टीवी का अमिताभ बच्चन’ कहा जाता था. उस समय उन्हें यह बात रास नहीं आती थी. आज शेखर सुमन इस बात को लेकर पछतावा रखते हैं और कहते हैं कि वह कितने बेवकूफ थे जो इतना बड़ा कॉम्प्लीमेंट नहीं ले सके.
एक्टर फरहान अख्तर के हाथ एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है.
बॉलीवुड में किसी के लिए भी जगह बना पाना मुश्किल होता है. ऐसे में एक एक्टर को अपने आप के अंदर कई बदलाव करने होते हैं. आज के समय आपकी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ डांसिंग और सोशल मीडिया प्रेजेंस को तवज्जो दी जाती है. ऐसे में एक्ट्रेस मोक्षिता राघव ने सभी चीजों को ध्यान में रख इंडस्ट्री में कदम रखा था.
अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म द बिग बुल के साथ 8 अप्रैल को आ रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने हर्षद मेहता से प्रेरित एक किरदार निभाया है, जो देश का बड़ा स्कैमर साबित होता है. अभिषेक की फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और अब जब ये रिलीज होने जा रही है तो सभी का उत्साह चरम पर है. हालांकि साथ ही सभी के मन में ये सवाल भी है कि क्या अभिषेक इस फिल्म के जरिए बड़ा कमाल कर पाएंगे? इस बीच हम आपको बता रहे हैं अभिषेक बच्चन की बेस्ट परफॉरमेंस के बारे में.
कपूर खानदान बॉलीवुड के सबसे फेमस खानदानों में से एक है, जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बना हुआ है. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, ऋषि कपूर से लेकर करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर, रिद्धिमा तक कपूर खानदान के कई सदस्यों को हम सभी जानते हैं. लेकिन इस परिवार के ऐसे भी बहुत से सदस्य हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सदस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.
शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर पगड़ी बांधे तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैन्स उनकी इन फोटोज को शेयर कर ‘क्यूटेस्ट सरदारजी’ बता रहे हैं.
रोहन ने 2012 में शो गुमराह से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक क्राइम टेलिविजन सीरीज है. इसके बाद वो 2013 में एकता कपूर के फेमस शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आए. इसी साल उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया. फिल्म सिक्सटीन से इंडस्ट्री में आए. 2014 में वो फिल्म Uvaa में भी नजर आए. उन्होंने MTV Webbed 2 में भी काम किया. लेकिन रोहन को वो पहचान नहीं मिली जिसके लिए वो इतनी मेहनत कर रहे थे.
राहुल वैद्य एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ कई टैलेंट अपने अंदर रखते हैं. डांस के साथ वह एक्टिंग करने में भी माहिर हैं. शो के खत्म होने के बाद राहुल वैद्य को एक कमर्शियल भी ऑफर हुआ, जिसका शूट उन्होंने करीना कपूर खान के साथ किया है.
हाल ही में टीवी के पॉप्युलर शो ‘नागिन 4’ की एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया. एक्ट्रेस से उनका इनरवियर साइज पूछा, जिसके बदले में उन्होंने ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ के मौके पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
श्रद्धा कपूर ने जो ब्लू ब्रालेट पहनी है, वह केवल 1490 की है. कोई भी इस ब्रालेट को आसानी से अफॉर्ड कर सकता है.
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी की बेटी समायरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे में समायरा की मां और वैभव रेखी की एक्स-वाइफ सुनयना भी नजर आ रही हैं.
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती 2 ने अपना पहला शेड्यूल किया पूरा कर लिया है. इस फिल्म के सेट से टाइगर श्रॉफ की फोटो हुई है, जो तेजी से वायरल होना शुरू हो गई है. इस फोटो में आप टाइगर श्रॉफ को ब्लैक कलर के पैंट-सूट और रेड शर्ट में देख सकते हैं. टाइगर के चारो तरफ सिक्योरिटी को देखा जा सकता है.
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों का मजाकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है और दोनों एक दूसरे की टांग खींचने में और नए सोशल मीडिया ट्रेंड्स को आजमाने में कभी पीछे नहीं रहते. अब शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.
One word for This beautiful pair😍❤ #SidharthShukla #SoniaRathee Aka #Agastya and #Rumi. #BrokenButBeautiful3 @altbalaji@ektarkapoor @sidharth_shukla #Altbalaji #EktaKapoor #AgastyaRao #SidHearts #AgMi pic.twitter.com/g8x1nwK2Bh
— Celebrity Tadka (@celebritytadkaa) April 7, 2021
ऋतिक रोशन जल्द ही गैंगस्टर अवतार धारण करने वाले हैं. उन्होंने साउथ की फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को साइन किया है और अब खबर है कि एक्टर इसके लिए कड़ी तैयारी और मेहनत करने जा रहे हैं. 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की खबरें लम्बे समय से आ रही थीं. अब जब ऋतिक रोशन इसका हिस्सा बन गए हैं तो उनके शूट शेड्यूल और तैयारी की जानकारी सामने आई है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ियों में से एक है. दोनों के बीच बेशुमार प्यार है, जो वह सोशल मीडिया या पब्लिक में दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में वह अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बातचीत करती रहती हैं. हाल ही में मीरा ने नए ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए 'दिस या दैट' सेशन रखा. इस सेशन के दौरान फैन्स ने उनसे कई सावल पूछे, जिनके जवाब मीरा ने अपने ही अंदाज में दिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वो लेजेंडरी एक्टर सरवनन के साथ काम करेंगी. उर्वशी अपने फैंस को इम्प्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में उर्वशी को सरवनन के साथ मनाली में शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया. फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि उर्वशी ने इस फिल्म के लिए मोटी रकम ली है. DNA ने सोर्स के हवाले से लिखा, उर्वशी रौतेला ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ जैसी मोटी रकम चार्ज की है. इसी के साथ उर्वशी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड डेब्यूटेंट बन गई हैं.
कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी नई गाड़ी के पैर छूते नजर आए. कार्तिक हाल ही में अपनी नई गाड़ी में सवार होकर मुंबई की सड़कों पर निकले थे. अपनी निर्धारित जगह पर पहुंचने के बाद उन्होंने पैपराजी के सामने अपनी नई गाड़ी के पैर छुए. ऐसा करते हुए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर खुलासा किया है कि फिल्म के ट्रेलर को अक्षय कुमार संग अन्य स्टार्स ने पसंद किया था और उसकी तारीफ भी एक्ट्रेस से की थी. हालांकि मूवी माफिया के डर से किसी ने सामने आकर कुछ नहीं कहा.
Bollywood is so hostile that even to praise me can get people in trouble,I have got many secret calls and messages even from big stars like @akshaykumar they praised @Thalaivithefilm trailer to sky but unlike Alia and Deepika films they can’t openly praise it. Movie mafia terror. https://t.co/MT91TvnbmR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 7, 2021