गिन्नी चतरथ, कपिल शर्मा और बेटी अनायरा एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने साल 2001 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड डेब्यू किया था. शमिता शेट्टी पिछले साल जी5 के वेब शो ब्लैक विडोज में नजर आई थीं. इसमें उनके काम को दर्शकों ने काफी सराहा. शमिता भी अपने काम से खुश हैं. उन्हें लगता है कि उन्होंने एक व्यक्ति के रूप में विकास किया है और अपने करियर ग्राफ के लिए बहुत खुश हैं.
टीवी की संस्कारी बहु देवोलीना भट्टाचार्जी इस वक्त बिग बॉस 14 में एजाज खान की प्रॉक्सी के तौर पर नजर आ रही हैं. शो में एंट्री के साथ ही अर्शी खान, राखी सावंत, राहुल वैद्य और अली गोनी के साथ उनकी दोस्ती दिखी. अर्शी के साथ देवोलीना के अच्छे रिश्ते दिखे, पर अब लगता है दोनों की यह दोस्ती दुश्मनी में बदल चुकी है.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बार विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए. एविक्शन के बाद अब इस हफ्ते के नॉमिनेशन की बारी है. नॉमिनेशन से पहले रविवार को शो के होस्ट सलमान खान ने इससे जुड़ी एक बड़ी बात बताई है. उन्होंने नॉमिनेशन में होने वाले जबरदस्त ट्विस्ट के बारे में दर्शकों को जानकारी दी है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बेटे होने की खुशखबरी साझा की थी. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के बधाईयों का तांता लगा हुआ है. अब कपिल की दोस्त और को-एक्टर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने कपल को उनके सेकेंड बेबी की बधाईयां दी है.
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी ग्लैमरस अंदाज के लिए बेहद पॉपुलर हैं. एक समय में वे दुनिया की टॉप-सेक्सी महिलाओं की गिनती में शामिल हो चुकी हैं. अब हाल ही में निया ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर का जलवा बिखेरा है. उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी ये तस्वीरें साझा की है.
आयशा श्रॉफ ने जैकी श्रॉफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'दुनिया के बेस्ट पिता और दुनिया के सबसे दिलदार शख्स को हैप्पी बर्थडे.' उन्होंने इस पोस्ट में जैकी श्रॉफ के साथ अपने बच्चों टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ को भी टैग किया है. लेकिन इस पोस्ट पर दिशा पटानी का कमेंट आया. दिशा पटानी ने इस पोस्ट पर कमेट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अंकल.' दिशा के इस कमेंट के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं और यह फोटो वायरल हो रही है.
अपने पिता के नकारात्मक आदतों के बारे में बात करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने कहा, ''उनकी कमजोरी बताना मुश्किल है. मेरी राय में वह बहुत उदार हैं. यह सिर्फ उनका स्वभाव है, लेकिन लोग अक्सर उनकी इस आदत का फायदा उठाते हैं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. लोग मुझसे कहते हैं कि मैं अपने पिता की तरह हूं. हम दोनों की पर्सनालिटी एक जैसी है. हम फ्लो के साथ चलने वाले लोग हैं. किसी भी सिचुएशन, इंसान, जगह के साथ ढल जाते हैं.''
टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम लंबे समय बाद एक बार फिर पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. शोएब और दीपिका जल्द ही म्यूजिक वीडियो 'यार दुआ' में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं. गाने का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें इस रियल लाइफ कपल का रील लाइफ रोमांस देखा जा सकता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने रविवार, 31 जनवरी को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस बार बड़े बर्थडे बैश के बजाए अमृता ने अपने घर चाय-चाट पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके परिवार समेत दोस्तों ने शिरकत की.
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर के चर्चे सालों से होते आ रहे हैं. जहां दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं वहीं अक्सर दिशा को टाइगर श्रॉफ के परिवार और खासकर उनकी बहन के साथ समय बिताते देखा गया है.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से पहले एक बड़ा कदम उठाया है. जहां इस डिजिटल युग में, हम हर पंद्रह मिनट में अपने फोन को चेक करते हैं, वहीं आमिर खान ने फिल्म की रिलीज तक फोन को इस्तेमाल ना करने का फैसला लिया है. ऐसा उन्होंने क्यों किया आइए जानते हैं.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों में भले ही ना आई हों, लेकिन मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. मीरा राजपूत को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी पसंद किया जाता है. अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और मेकअप से मीरा की तुलना बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज से की जाती है. अब एक बार फिर मीरा अपने लेटेस्ट आउटफिट और उसकी कीमत को लेकर खबरों में हैं.
दिसंबर 2020 में आयुष्मान खुराना ने ऐलान किया था कि वह अपनी अगली फिल्म में मेडिकल प्रोफेशन को एक्स्प्लोर करने वाले हैं. आयुष्मान ने अपनी नई फिल्म 'डॉक्टर जी' की स्क्रिप्ट के साथ फोटो शेयर की और बताया था कि वह जल्द ही कंसल्टेशन के लिए अपना क्लिनिक खोलने वाले हैं. आयुष्मान की इस नई फिल्म में उनकी लीडिंग लेडी को लेकर सवाल बना हुआ था. हालांकि अब फिल्म के मेकर्स की तलाश खत्म हो गई है. फिल्म डॉक्टर जी में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान की हीरोइन के रोल में नजर आएंगी.
अनुष्का ने बेटी के साथ पहली फोटो भी शेयर की है. अनुष्का-विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. आइए जानते हैं कि क्या उनकी बेटी के नाम का मतलब. वामिका का मतलब देवी दुर्गा होता है, देवी दुर्गा का एक विशेषण. अनुष्का ने वामिका के साथ जो फोटो शेयर की है वो काफी अडोरेबल है.
वीकेंड के वार में सलमान खान ने विकास से इस पर सवाल भी किया कि विकास ने आखिर पब्लिक के सामने अपनी निजी बातें क्यों रखी. इस पर जवाब देते हुए विकास ने कहा- 'सर मैं ये सब चीजें नहीं निकालना चाहता था. लेकिन इस बार जब मेरी तबियत खराब हुई तो मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी कर नहीं पा रहा, कुछ बोल नहीं पा रहा क्योंकि मैं बहुत बंधा हुआ था. और हमेशा कोई कुछ भी बोलता है या कमेंट भी करता है तो मुझे बहुत इफेक्ट होता था. उसके बाद से अब लगता है कि कितना बोल लोगे, ये मेरी परेशानी है और अब खत्म हो गई. मेरे दिल में था मैंने कहकर बाहर कर दिया. अब ये है कि इससे ज्यादा कोई क्या बोल लेगा. ये हकीकत है अब जिसको जो बोलना है बोले. समझना है समझे, नहीं समझना नहीं समझे. मैं लंबे समय से इसे ढो रहा था.'
द फैमिली मैन 2 पोस्टपोन होने की खबर से फैंस के साथ-साथ सीरीज के एक्टर्स भी निराश हैं. हालांकि, इस सीरीज के हीरो मनोज बाजपेयी अभी भी पॉजिटिव साइड की तरफ देख रहे हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपनी वेब सीरीज के पोस्टपोन होने की खबर की पुष्टि कर दी हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी का स्वागत दुनिया में किया था. अब अनुष्का ने बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए फैंस को बच्ची का नाम बताया है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने और विराट ने अपनी बेबी गर्ल का नाम वामिका रखा है.
एक्टर सुनील शेट्टी, सुमोना चक्रवर्ती, क्रिकेटर सुरैश रैना और मिताली राज, एक्टर विकास कलंतरी, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल जैसे स्टार्स ने कपिल को पापा बनने की खुशी में बधाइयां दी हैं. साथ ही बच्चे और मां के हेल्दी होने की कामना की है. कपिल के फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. सभी कपिल को अपने-अपने अंदाज में विश कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने रविवार को अपना 43वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में उनके दोस्तों, फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा और उनकी करीबी दोस्त करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने इस साल बेहद खास अंदाज में अमृता अरोड़ा का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
एक्टर जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड का बीड़ू कहा जाता है. एक्टर ने अपने जीवन के शुरुआती समय में काफी संघर्ष देखा. मगर एक्टर ने हर वो चीज पाई जिसके लोग सपने देखते रह जाते हैं. एक्टर ने ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया बल्कि उस लड़की को अपना हमसफर भी बनाया जिसे उन्होंने पहली बार स्कूल बस से बाहर झांकते देखा था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए गुड न्यूज है. कपिल शर्मा दोबारा पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज सुबह (1 फरवरी) बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर कपिल ने इसकी जानकारी दी.