scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: सैफ की वजह से बॉलीवुड को 400 करोड़ का फायदा, कानूनी पचड़े में फंसी गंगूबाई

aajtak.in | 26 दिसंबर 2020, 5:38 PM IST

बॉलीवुड के लिए साल 2020 मुश्किलों भरा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से काम ठप्प पड़ना और फिर सिनेमाघरों का बंद होना, फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा झटका था. हालांकि अकेले सैफ अली खान की वजह से ही बॉलीवुड को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं कानूनी पचड़े में फंसने वाली फिल्मों की लिस्ट में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी भी शामिल हो गई है. एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें हम दे रहे हैं आपको, तो जुड़े रहिए और इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

सैफ अली खान और आलिया भट्ट सैफ अली खान और आलिया भट्ट
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

ब्राइडल लुक में छाया गौहर खान का डांस

Posted by :- pallavi

गौहर खान और जैद दरबार की शादी को लेकर बीटाउन में जबरदस्त चर्चा है. 25 दिसंबर को उनकी शादी के बाद, सोशल मीड‍िया पर कई फोटोज और वीड‍ियोज वायरल हो रहे हैं. अब अपने वेड‍िंग रिसेप्शन में अपने ही गाने पर डांस करते गौहर का एक वीड‍ियो काफी वायरल हो रहा है. 

5:37 PM (5 वर्ष पहले)

नशे में रोहनप्रीत ने किया था नेहा कक्कड़ को शादी के लिए प्रपोज

Posted by :- pallavi

रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की जोड़ी फैन्स की फेवरेट है. इन दोनों की प्रेमी कहानी बहुत क्यूट है और शादी के बाद दोनों के चर्चे और ज्यादा बढ़ गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत ने नशे में शादी के लिए प्रपोज किया था? जी हां, इस बारे में खुद नेहा कक्कड़ ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर बताया था. 

4:16 PM (5 वर्ष पहले)

साथ में फिल्म करने जा रहे सैफ-ऋतिक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सैफ और ऋतिक  विक्रम बेताल वाले कन्सेप्ट पर फिल्म करने जा रहे हैं. 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म विक्रम वेधा की ही ये हिंदी रीमेक बताई जा रही है. फिल्म क्रिटिक रमेशा बाला ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि फिल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे वहीं सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर का.

4:16 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज के 'यौन शोषण' वाले सीक्रेट पर उनके पिता ने ऐसे किया रिएक्ट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एजाज ने सीक्रेट के तौर पर बताया था कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण किया गया था. उनका ये एक ऐसा राज था जिसकी जानकारी उनके पिता तक को नहीं थी. ऐसे में एजाज को भी यहीं डर सता रहा था कि उनके पिता कैसे रिएक्ट करेंगे. अब एजाज खान के भाई इमरान ने पहली बार इस विवाद पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि उनके पिता ने एजाज के इस खुलासे पर क्या बोला है.  बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा है- हमे बहुत दुख हुआ जब हमने ये सब सुना. पिता तो हमारे काफी दुखी हैं. उन्होंने हम से इस बारे में बात भी नहीं की है.

Advertisement
4:09 PM (5 वर्ष पहले)

BB: सलमान के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार काफी धमाल होने वाला है. बात कुछ और नहीं बल्क‍ि शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन जो है. सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए घरवाले एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड का वार सलमान को घरवालों की ओर से भी बेहद शानदार सरप्राइज मिलने वाला है, वहीं रुबीना और राहुल वैद्य को एक साथ डांस परफॉर्म करते देख दर्शकों को भी सरप्राइज मिलेगा. 

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

रणबीर और उनके परिवार के लिए आलिया भट्ट ने रखी क्रिसमस पार्टी

Posted by :- pallavi

क्रिसमस का दिन आलिया और रणबीर के लिए काफी खास था. इस दिन ये जोड़ी खबरों में छाई रही और पार्टी एन्जॉय करने में लगी थी. कपूर परिवार के साथ क्रिसमस लंच करने के बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और अपने परिवार के लिए क्रिसमस डिनर का आयोजन किया. इस छोटे से सेलिब्रेशन में आलिया के माता-पिता और बहन के साथ रणबीर की मां और बड़ी बहन रिद्धिमा का परिवार शामिल हुआ.
 

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

क्रिसमस पर राखी को मिला पति का लेटर

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में शुक्रवार को घरवालों को अपने पर‍िवार की तरफ से लेटर्स मिले. सभी घर से आए इन खतों को पढ़कर भावुक नजर आए. कुछ समय पहले बिग बॉस 14 में एंट्री लेने वाली राखी सावंत को भी उनके हसबैंड ने लेटर भेजा. इस लेटर को पढ़कर राखी इमोशनल होती दिखीं. आइए जानें क्या था लेटर में. 

2:55 PM (5 वर्ष पहले)

टाइगर श्रॉफ संग एयरपोर्ट पर नजर आईं दिशा पाटनी

Posted by :- priya shandilya

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान दिशा पाटनी बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं. वहीं टाइगर श्रॉफ भी द‍िशा से मैच करते कपड़ों में दिखे. दिशा पाटनी ने फुल स्लीव्स का व्हाइट क्रॉप टॉप और साथ में ब्लैक बॉटमवियर पहना हुआ था. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. 

1:49 PM (5 वर्ष पहले)

कटरीना संग विक्की कौशल ने मनाया क्रिसमस

Posted by :- pallavi

भले ही देशभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हो लेकिन बॉलीवुड स्टार्स ने पूरी सावधानी के साथ त्योहारों को मनाने का तरीका ढूंढ निकाला है. इस साल क्रिसमस के मौके पर स्टार्स ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया. ऐसे में कटरीना कैफ के घर भी पार्टी का आयोजन किया गया. 
 

Advertisement
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

रजनीकांत की सेहत में सुधार

Posted by :- priya shandilya

हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. वे अपनी फिल्म Annathe की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगी. अध‍िक परेशानी होने पर उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब रजनीकांत की लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट सामने आई है. खबर है कि एक्टर की सेहत में सुधार है. अपोलो हॉस्प‍िटल्स की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी गई है. 

12:17 PM (5 वर्ष पहले)

करीना की क्रिसमस पार्टी में मिसेज क्लॉज बनीं आलिया

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस करीना कपूर ने हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार और करीबियों के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया. कपूर खानदान के क्रिसमस लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन फोटोज को करीना और करिश्मा कपूर ने शेयर किया है. फोटोज में आलिया भट्ट को सांता का कैप पहने देखा जा सकता है. आलिया बेहद खुश नजर आ रही हैं. आलिया ने खुद भी मिसेज क्लॉज बने हुए अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

11:28 AM (5 वर्ष पहले)

BB14: सलमान के बर्थडे पर घरवालों के लिए खुशखबरी

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार काफी धमा चौकड़ी लगने वाली है. इस वीकेंड का वार में शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा. और इसी के साथ घरवालों के लिए एक और खुशखबरी भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते घर में कोई एव‍िक्शन नहीं होगा. 

11:18 AM (5 वर्ष पहले)

सनी लियोनी ने फ्रेंड्स एंड फैमिली संग मनाया क्रिसमस, Photos

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने पति, बच्चों, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ धूमधाम से क्रिसमस 2020 मनाया. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इनमें सनी लियोनी के साथ उनके करीबी नजर आ रहे हैं. सनी लियोनी ने फोटोज शेयर करते हुए सभी भारतीय पर‍िवारों को क्रिसमस की बधाई दी है. उन्होंने अपने इस प्यार भरे संदेश के साथ सभी लोगों को टैग किया जो उनके साथ फोटो में देखे जा सकते हैं. 

10:48 AM (5 वर्ष पहले)

कानूनी पचड़े में फंसी गंगूबाई काठियावाड़ी

Posted by :- pallavi

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हुई है और यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. यह केस गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने किया है. बाबूजी का ये केस संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, भंसाली प्रोडक्शन, लेखक हुसैन जैदी और रिपोर्टर जेन बोर्गिस के नाम पर किया है. गंगूबाई के बेटे बाबूजी रावजी ने भंसाली फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की है. 

Advertisement
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस के सेट पर धूमधाम से मनेगा सलमान खान का 55वां जन्मदिन

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे. इस खास मौके पर बिग बॉस 14 के घर पर ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी है. सलमान खान का जन्मदिन घरवाले बड़ी धूमधाम से मनाते नजर आएंगे. इसी के साथ बिग बॉस के सेट पर उनके तीन करीबी भी शामिल होंगे. ये तीन करीबी रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और शहनाज गिल होंगी. तीनों सलमान खान को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए पहुंचेंगी. शहनाज के आने से शो में काफी एंटरटेनमेंट होता भी नजर आएगा. 

8:37 AM (5 वर्ष पहले)

क्रिसमस पर 52 हजार का कोट पहनकर घूमने निकलीं प्रियंका चोपड़ा

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. प्रियंका लन्दन में हैं और क्रिसमस के मौके पर पति निक जोनस के साथ समय बिता रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति निक के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं. 

8:36 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना काल में सैफ की वजह से बॉलीवुड को हुआ 400 करोड़ का फायदा!

Posted by :- priya shandilya

एक्टर सैफ अली खान को बॉलीवुड के उन स्टार्स में गिना जाता है जिनमें काबिलियत तो कूट-कूट कर भरी है, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिलती जिसकी सभी उम्मीद लगाए बैठते हैं. अब जब साल 2020 सभी के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है,उस दौर में सैफ अली खान की किस्मत चमक गई है. इस साल सैफ की वजह से नुकसान झेल रहे बॉलीवुड को बड़ा फायदा हुआ है.

8:36 AM (5 वर्ष पहले)

ये है तैमूर की फेवरेट डिश, करीना कपूर ने फोटो शेयर कर बताया

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. जहां करीना कपूर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को एन्जॉय कर रही हैं वहीं उन्होंने परिवार संग क्रिसमस के त्योहार को भी मनाया. करीना ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना और सैफ साथ में पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ बेटे तैमूर अली खान भी हैं. लेकिन तैमूर का पूरा फोकस खाने पर है.

Advertisement
Advertisement