विवेक रिपोर्ट्स आई थीं कि टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली उर्फ कुश शाह क्रू के तीन सदस्यों समेत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. अब इस पर शो के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है. मेकर्स ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे निगेटिव खबरें न फैलाएं.
क्या आप जानते हैं कि एक बार म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान रणवीर सिंह की पैंट फट गई थी, जिसके बाद दीपिका उनकी मदद के लिए आगे आई थीं? दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को शो के दौरान बेइज्जत होने से बचाया था. यह किस्सा खुद दीपिका ने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान बताया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में राम कपूर ने पिता संग अपने रिलेशनशिप और बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की. पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग रही इस पर भी उन्होंने बात की.
पिछले कुछ समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का दोनों ने फैसला ले लिया है. एक रोमांटिक फोटो शेयर कर सुगंधा मिश्रा ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बॉलीवुड एक्टर चेन्नई के सिम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी कंडीशन थोड़ी नाजुक है. नाम एक जैसा होने के चलते यह सब हुआ. हालांकि, एक्टर ने सफाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया है.
There has been a false news report about me being hospitalised in Chennai,I would like to clarify that I am safe & healthy with my family in Mumbai,but deeply saddened to hear abt the demise of @Actor_Vivek from the Tamil industry. I extend my deepest condolences to his family🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 17, 2021
एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी को आसानी से कोई इंप्रेस नहीं कर सकता था. फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखना, आपके साथ कुछ अच्छी तो कुछ बुरी चीजें लेकर आता है.
कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा पार्थ बड़े पर्दे पर भी अपनी दस्तक देने के लिए तैयार हैं. जी हां, पार्थ समथान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं फैंस के लिए डबल गुडन्यूज ये है कि पार्थ, आलिया भट्ट की फिल्म से अपना पहला बॉलीवुड ब्रेक लेने वाले हैं. एक्टर ने इस खबर को कंफर्म किया है.
हाल ही में फिल्म निर्माता सबल शेखावत की सटायर ड्रामा गोबर की अनाउंसमेंट की गई है. पशु पालन के बैकग्राउंड में बन रही इस फिल्म की कहानी एक पशु चिकित्सक के इर्द-गिर्द घूमती है जो चारा घोटाले का भंडाफोड़ करता है. फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के ऐलान के बाद अब फिल्म में पशु चिकित्सक के किरदार में अजय देवगन को लेकर खबर आ रही है, लेकिन अजय के अलावा पंकज त्रिपाठी के नाम की भी चर्चा है.
करीना कपूर खान निजी जिंदगी में बच्चों को समय देने में लगी हैं, तो वहीं प्रोफेशनल जिंदगी में बढ़िया प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनी हुई हैं. करीना जल्द ही एक नए कुकिंग शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. स्टार वर्सेज कुक नाम के इस शो में करीना कपूर खान पिज्जा बनाती नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करीना अपनी अलग-अलग एक्सप्रेशन से पिज्जा प्रेम जाहिर कर रही हैं.
कोरोना काल में अनगिनत लोगों की मदद कर मसीहा का तमगा पाने वाले सोनू सूद, इन दिनों खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. सोनू, साल 2020 से ही लोगों की मदद करते आ रहे है. हालांकि अब सोनू सूद बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे है. सोनू ने ट्वीट कर बताया है कि वह कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में बेड और दवाईयों का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे है.
Since morning I haven't kept my phone down, thousands of calls from all over India for HOSPITAL BEDS, MEDICINES, INJECTIONS and still not able to provide to many of them, I feel so helpless.The situation is scary, pls stay at home ,wear mask and prevent yourself from infection.🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 16, 2021
कटरीना ने यलो आउटफिट में अपनी स्माइलिंग फोटो शेयर कर लिखा- 'निगेटिव, सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, ये मेरे लिए प्यार से भरा था.' इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने यलो हार्ट और सनशाइन इमोटिकॉन्स भी जोड़े हैं. उन्होंने यलो कलर के माध्यम से एक नई शुरुआत की तरफ इशारा किया है. कटरीना के कोरोना निगेटिव होने पर सेलेब्स और फैंस खुश हैं.
मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें अक्सर लोगों का ध्यान खींचती है. चाहे वो एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न, मलाइका अपनी ग्लैमरस लुक्स से हर बार फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में नाइटड्रेस में अपनी सेल्फी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने लोगों को महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन में घर के अंदर रहने की अपील की है.
कोरोना काल में जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. सोनू ने ट्वीट कर अपने कोविड संकर्मित होने की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने सारी सावधानियां बरतते हुए, खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जाने माने एक्टर विवेक के यूं चले जाने से कई लोगों को दुख पहुंचा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बढ़िया डायलॉग्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया था. उनकी फिल्मों और उनकी जिंदगी, दोनों में ही उन्होंने समाज और पर्यावरण को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर लोगों का ध्यान गया. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''
The untimely demise of noted actor Vivek has left many saddened. His comic timing and intelligent dialogues entertained people. Both in his films and his life, his concern for the environment and society shone through. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
अशनूर कौर, डेलनाज ईरानी स्टारर वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ 18 अप्रैल से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर शुरु होने जा रही है. इस वेब शो को हिमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है. डेलनाज ईरानी इस वेब सीरीज में अशनूर कौर की मॉम का किरदार निभा रही हैं जबकि पिता का किरदार जितेन ललवानी निभा रहे हैं.
साउथ एक्टर-कॉमेडियन विवेक 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के सेलब्रिटिज सकते में हैं. सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया के जरिए विवेक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं.
अभिषेक बच्चन ऐसे एक्टर्स की गिनती में आते हैं जो अपने फैंस के साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और खुद सफल एक्टर होने के बावजूद उनका सरल स्वभाव लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी परवरिश को लेकर बातें साझा की. एक्टर ने बताया कि उनका पालन-पोषण एक मिडिल क्लास फैमिली की तरह हुआ है.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस परेशानी से बुरी तरह जूझ रही है. अब बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और एक्टर सुमीत व्यास भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. दोनों ने खुद को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए दी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में सीरियल मोलक्की के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स शो की शूटिंग के लिए निकल गए है गोवा की ओर. मोलक्की यानी एक्ट्रेस प्रियल महाजन ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वह सब गोवा के लिए कितने उत्साहित हैं. ऐसे में क्या शो की स्टोरीलाइन बदली जाएगी?और कैसे होगा अलग लोकेशन पर शूटिंग करना? इस बारे में प्रियल ने हमें बताया.
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वे करीब 3 साल बाद वापसी कर रहे हैं. फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. मगर अब पठान फिल्म से शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में छा जाने के लिए तैयार हैं. इसमें उन्हें खास दोस्त सलमान खान का भी भरपूर साथ मिल रहा है.
हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी में ड्रेको मैलफॉय की मां नार्सिसा मैलफॉय का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेलेन मकक्रोरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 52 साल की थीं और कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रही थीं. हेलेन के निधन की खबर का ऐलान शुक्रवार को उनके पति डेमियन लुइस ने किया. ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए डेमियन ने बताया कि हेलेन ने घर में परिवार के बीच अपनी आखिरी सांस ली.
— Damian Lewis (@lewis_damian) April 16, 2021
फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे जो अपनी मेहनत और भाग्य से इंडस्ट्री में दाखिल तो हो गए, अपनी कला से लोगों के दिलों तक भी पहुंचे, मगर उनका सफर दुर्भाग्यवश ज्यादा लंबा नहीं रह सका. ऐसा ही एक नाम है साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या का. सौंदर्या ने बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस नुसरत भरुचा पिछले 10 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ और इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘छलांग’ जैसी अनेकों हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. नुसरत भुरुचा ने सिर्फ फिल्मों में ही काम नहीं किया है बल्कि वो जी टीवी के सीरियल 'किटी पार्टी' और सोनी टीवी के सीरियल 'सेवेन' में भी काम कर चुकी हैं.
बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इस बात की खबर फैंस को दी है. वह होम क्वारनटीन कर रहे हैं.
एक्टर विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 59 साल के थे. विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. हालांकि आज सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मालूम हो कि विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की थी और उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने की जरूरत के बारे में बताया था.