अमिताभ बच्चन एक 13 वर्षीय भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलियन टीवी शो जूनियर मास्टरशेफ पर धूम मचा रखी है. देव नाम का ये लड़का शो के पहले ही एपिसोड में जजेज को इंप्रेस करने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया में जन्मे भारतीय मूल के देव उन 14 बच्चों में से हैं जिन्होंने 2000 आवेदनों में से इस खास शो के लिए चुना गया है.
अक्षय की इस फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अक्षय कुमार का लुक कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. वह वीडियो में मेकअप के जरिए अक्षय के पोस्टर वाले लुक को कॉपी करने की कोशिश करती दिख रही हैं. वीडियो की शुरुआत में अक्षय की ये फैन खुद के चेहरे को नीले रंग से पेंट करती दिखाई पड़ती है.
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा रहे एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में वे कपिल शर्मा शो में ना जाने को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से कंट्रोवर्सी में रहे. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा को लेकर दिए गए अपने बयानों की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे. लंबे वक्त से मुकेश खन्ना से ये सवाल भी पूछा जाता रहा है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी शादी क्यों नहीं की. कई लोग इस बारे में कहते हैं कि वे अपने निजी जीवन में महाभारत में निभाए हए अपने भीष्म पितामह के किरदार को फॉलो करते हैं. इस वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की. हालांकि एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है.
तापसी और उनकी बहनों ने मिलकर 'रसौड़े में कौन था' रैपर यशराज मुखाटे के एक मिक्स सॉन्ग पर वीडियो तैयार किया है. तापसी और उनकी बहनों ने मालदीव में ही इस वीडियो को शूट किया है. उन्होंने यशराज के मिक्स का ऑडियो इस्तेमाल किया है और वीडियो उनका खुद का है. जहां ये वीडियो काफी फनी है वहीं इसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि तापसी अपनी वैकेशन को कितना एन्जॉय कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में तापसी ने लिखा- तो पन्नूज मालदीव में कर क्या रही हैं?
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर होने के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय UAE, लंदन और मालदीव ट्रेवल करती रही हैं. मौनी मार्च में अपनी बहन के यहां UAE में थीं और उसी वक्त भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. मौनी ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में क्या-क्या चीजें आजमाई हैं. मुंबई मिरर के साथ बातचीत में मौनी ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन के यहां रहकर पेंटिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने बताया कि उन्हें किचन में घुसना भी पसंद नहीं है लेकिन उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपनी मां की कुछ रेसेपियां ट्राय कीं. यहां पर काफी वक्त रहने के बाद वह एक वेब शो की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गईं.
उन्होंने सेल ब्रेड की एक तस्वीर शेयर की है और अपनी फैमिली रैसिपी के बारे में लिखा है. तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, "मैं अपनी सेल ब्रेड जितनी ही सिंधी हूं. ये मेरे बचपन में मेरी मां का फेवरेट सिंधी ब्रेकफास्ट है उनके ही अंदाज में. गुजरते सालों के साथ इसमें बहुत ज्यादा पंजाबी ट्विस्ट आ गया है, बहुत सारे टमाटरों और प्याज के साथ."
सोनू ने अपनी मां की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "13 साल पहले आज ही के दिन, 13 अक्टूबर को... जब जिंदगी मेरे हाथों से फिसल गई. मां." इस कैप्शन के अंत में सोनू सूद ने एक दिल वाला इमोजी भी लगाया है. एक्टर की इस पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
पिछले कुछ समय में खासकर की लॉकडाउन लग जाने के बाद से बॉलीवुड की फिल्में जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं उसने इस प्लेटफॉर्म का विस्तार तो किया ही सथ ही इंगेजमेंट भी बढ़ाई. ये बताने की जरूरत नहीं कि ऑडियंस का रुझान वेब सीरीज की तरफ कितनी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं जिन्होंने अपना रुख वेब सीरीज की तरफ मोड़ा है. इसमें नया नाम एक्टर शाहिद कपूर का भी जुड़ गया है. शाहिद कपूर जल्द ही एक बड़े बजट में बन रही वेब सीरीज का हिस्सा होंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समय जूलरी कंपनी तनिष्क के एक एड को घेरे में लिया गया है. इस एड को लव जिहाद जैसे टर्म्स को बढ़ावा देने वाला बताया गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी विरोध देखने को मिला. इसके बाद तनिष्क को वो एड हटाना पड़ा. अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी आ गई है. कंगना ने भी तनिष्क का विरोध किया है और इस एड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रोमो वीडियो में रुबीना पवित्रा से कहती हैं तुम्हें तकलीफ क्या चीज दे रही है कि दोस्ती नहीं निभा पाए. तो इस पर पवित्रा कहती हैं कि तकलीफ ये चीज दे रही है कि मैंने उनतक पहुंचने की बहुत कोशिश की. मैंने आपके साथ ये दिल से ट्राई करने की कोशिश की. क्योंकि आप हैं अच्छे. आप शायद समझ पाओगे मुझे. मुझे लगा कि वो कनेक्ट बैठेगा यहां पर. तब तक मैं आपके साथ अच्छी रहूंगी. प्यार का ऐलान दोनों तरफ से होता है. एकतरफा चीज कोई नहीं चल पाती. मैंने उनके साथ इमोशनली कनेक्ट किया. क्योंकि मैंने कहीं न कहीं उनके अंदर अकेलापन देखा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें एक बेटी हुई है. शो की कहानी नायरा की बेटी के इर्द-गिर्द घूम रही हैं. शो में लंबे समय से कायरव और वंश को नहीं दिखाया गया है. बस कभी-कभार वीडियो कॉल के जरिए कायरव को दिखाया जाता है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, खबरें हैं ऐसे में मेकर्स ने वंश और कायरव का किरदार निभा रहे एक्टर्स मैज और तन्मय ऋषि को इस सीरियल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब मेकर्स 10 साल की उम्र से ज्यादा के बच्चों को शो में लाने का प्लान कर रहे हैं.
सोमवार को बिग बॉस 14 के पहले एविक्शन में सारा गुरपाल चुनी गईं. उन्हें एविक्ट करने का फाइनल डिसिजन सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने लिया. बिग बॉस के घर से निकलकर सारा अब अपने घर वापस जा चुकी हैं. घर पहुंचते ही उन्होंने अपने पेट डॉग के साथ रीयूनियन की फोटो शेयर की है.
बिग बॉस 14 का घर फार्म लैंड में बदल दिया गया है. बिग बॉस ने इम्यूनिटी पाने के लिए टास्क दिया. सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए दो टीमों में बांट दिया जाएगा. गार्डन एरिया को बंजर फार्मलैंड में तब्दील किया जाएगा. शो में अभिनव रुबीना की ड्रेस पहनकर बैली डांस करते नजर आए. ये रुबीना वो ही ड्रेस है जो उन्होंने वीकेंड का वार में पहनी थीं. एजाज खान भी डांस करते हैं. वो दोनों गौहर को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं.
साथ निभाना साथिया 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है. शो के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो की लीड एक्टर्स गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी और कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल एक बार फिर शो में एक साथ नजर आएंगी. अब देवोलीना ने सेट से कोकिलाबेन के साथ अपनी रीयूनियन की तस्वीरें साझा की है.
श्रद्धा कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरी के गाना गाते हुए वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-My precious, beautiful पद्मिनी कोल्हापुरी. आपकी आवाज! बता दें कि पद्मिनी ने द कपिल शर्मा शो में ''तुमसे मिलकर ना जाने क्यों" गाना गाया. कपिल शर्मा भी पद्मिनी के सात सुर मिलाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बिग बॉस 14 के घर में सोमवार को पहला एविक्शन हुआ. पंजाब की सारा गुरपाल घर की पहली एविक्टेड कंटेस्टेंट बनीं. इस प्रक्रिया से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को एविक्शन के लिए एक दूसरे का नाम नॉमिनेट करना था. इस प्रोसेस में निक्की तंबोली ने अभिनव शुक्ला का नाम लिया था. लेकिन उन्होंने उनके नॉमिनेशन को लेकर जो तर्क दिया वह सुन बाकी कंटेस्टेंट्स की हंसी छूट गई.
स्टार प्लस के शो शादी मुबारक के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरें हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस रति पांडे के उन्हें रिप्लेस करने की खबर हैं. बता दें कि शो में वो प्रीति जिंदल का किरदार निभा रही थी. ये शो इसी साल 24 अगस्त में शुरू हुआ था. वहीं स्पॉटबॉय से बात करते हुए राजश्री ने इस बारे में कहा- ये शो से रिलेटेड नहीं है. मैं इससे बहुत खुश थी. चीजें चली नहीं क्योंकि मेरे लिए ये बहुत हेक्टिक हो गया था. इससे मेरे स्वास्थ्य में दिक्कत हो रही थी. और अगर आप कहीं काम कर रहे हैं तो ये जरूरी है कि आप अपना 100 प्रतिशत दें. जो कि मेरे लिए पॉसिबल नहीं था. शो छोड़ना मेरा कॉल था. उन्होंने मेरे निर्णय की रिस्पेक्ट की, जो कि बहुत अच्छी बात है. और इसलिए ये प्रोडक्शन हाउस और मेरे बीच एक सौहार्दपूर्ण निर्णय बन गया.
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स ने निक्की और जान के मसाज सेशन की मजेदार झलक पेश की है. प्रोमो में निक्की, मसाज चेयर पर बैठी हैं और जान उन्हें मसाज दे रहे हैं. निक्की उनकी तारीफ करती हैं. प्रोमो में जान भी निक्की को बिना किसी शिकायत मसाज देते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की यह अच्छी बॉन्डिंग का सबूत है.
बिग बॉस 14 में अब तक किसी भी कंटेस्टेंट की पर्सनालिटी उभरकर सामने नहीं आई है. कभी किसी से दोस्ती तो कभी उसी से लड़ाई, रोज यही ड्रामा चल रहा है. इस बीच निक्की तंबोली और राहुल वैद्य के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आईं. जबकि दोनों के बीच पहले दिन से कोई खास बॉन्डिंग नहीं थी, बल्कि दोनों एक-दूसरे से बहस करते नजर आ चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब कई महीने हो चुके हैं. उनके केस में एम्स की रिपोर्ट ने पूरा केस ही पलट कर रख दिया जब टीम ने हत्या की थ्योरी को खारिज किया. एम्स की रिपोर्ट के बाद सुशांत के परिवारवालों और फैंस ने इसपर सवाल भी खड़े किए थे. अब एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस के साथ मिलकर 'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का फैसला किया है.
चर्चा है कि विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव मां बनने वाली हैं. अमृता और उनके हसबैंड आरजे अनमोल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अमृता का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. इस वायरल फोटो के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबर इंटरनेट पर छाई हुई है.
बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में इम्यूनिटी पाने के लिए कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इम्यूनिटी टास्क के लिए घर का बंटवारा हुआ है. एजाज-शहजाद सहित दो तीन लोग जैस्मिन के हाथ से कुछ छीनते हुए नजर आ रहे हैं. जैस्मिन बोल रही हैं ऐसे-कैसे छोड़ दूंगी. जैस्मिन बोलती हैं कि संचालक ये फेयर नहीं है. चार-चार आदमी मत आओ. इसके बाद वो बोलती हैं कि तुम आदमी के नाम पर धब्बा हो. प्रोमो में ये तो साफ नहीं नजर आ रहा है कि जैस्मिन ये किसे बोल रही हैं.
हिना, गौहर और सिद्धार्थ के बीच अच्छी दोस्ती भी देखने को मिल रही है. सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला का बार फिर फ्लर्टी साइड देखने को मिला. गौहर खान सिद्धार्थ शुक्ला से चाय के लिए पूछती हैं, तो सिद्धार्थ शुक्ला थोड़ा फर्ल्ट करते नजर आते हैं. वो कहते हैं कि आप चाय लेकर आएंगी, खाना लाके देंगी तो मुझे आपसे प्यार हो जाएगा फिर.
बिग बॉस 14 में सोमवार को इस सीजन के पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. इसके बाद सारा गुरपाल घर के बाहर हो गईं. जब सीनियर्स ने सारा के घर से बेघर होने के बारे में बताया तो वो बहुत रोईं. घर के सदस्यों ने उन्हें सभालने की कोशिश की. एजाज खान, जैस्मिन और रुबीना ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की. एजाज सारा से कहते हैं कि वापस आएगी तो मिलेंगे. तो सारा कहती हैं मुझे वापस नहीं आना.वहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को सारा का एविक्शन अनफेयर लगा. वो कहती हैं कि ये फेयर नहीं है.
सारा के अचानक चले जाने से सभी लोग काफी दुखी नजर आए. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से बात करने लगे, बॉन्ड बनाने की कोशिश करने लगे. एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया, एजाज खान को हर जगह फॉलो करने लगीं. बता दें कि पवित्रा ने एजाज खान को नॉमिनेट किया था, इसके लिए उन्हें बुरा महसूस हो रहा था. इसी वजह से वो एजाज को फॉलो करने लगीं. उन्होंने एजाज से माफी मांगी और बहुत इमोशनल हो गईं. वो एजाज को किस करती, गले लगती और एजाज की पीठ पर जंप करती दिखीं. वो एजाज के साथ अपने इश्यू सॉल्व करती नजर आईं. पवित्रा एजाज से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछती हैं. वो एजाज के साथ फ्लर्ट करती दिखीं. लेकिन फैंस को लगा कि पवित्रा ये सब कंटेंट के लिए कर रही हैं.
बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज भले ही शो के विजेता नहीं रहे लेकिन उन्होंने करोड़ों का दिल जरूर जीत लिया. उनकी पॉपुलैरिटी दूसरे स्टार्स से कम नहीं है. इस बार आसिम मुंबई में अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, आसिम ने हाल ही में मुंबई में सी फेसिंग घर लिया है जिसकी झलक उन्होंने दिखाई थी. आसिम की इस कामयाबी पर उनके पापा ने रिएक्शन दिया है.
स्टार प्लस ने शो से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा शादी का जोड़ा और वरमाला पहने अपने कमरे में जाती है. कमरे में वो वनराज और काव्या को साथ में देख लेती है. वनराज काव्या को आई लव यू बोल रहा होता है. अनुपमा ये सब देख-सुन लेती है और शॉक्ड रह जाती है. स्टार प्लस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक विश्वासघात इतना आहत करता है कि परिवार को चकनाचूर कर देगा! अनुपमा इससे कैसे निपटेगी?
फिल्म इंडस्ट्री में अशोक कुमार का नाम इज्जत और सम्मान के साथ लिया जाता है. वे बंगाल से मुंबई फिल्मों में काम करने के लिए आनेवालों में शुरुआती लोगों में थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में काम शुरू किया और अपनी धाक जमा ली. अशोक कुमार बहुत ही प्रतिभाशाली शख्सियत थे. मगर फिल्मों में आने से पहले अशोक कुमार एक लेब असिस्टेंट हुआ करते थे. अशोक कुमार के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे फनी शख्स की बात होती है तो जिक्र किशोर कुमार का भी आता है. उन्हें अपने दौर की सबसे बिंदास शख्सियत माना जाता है. किशोर कुमार के करियर की शुरुआत तो कुछ खास नहीं थी. किशोर कुमार सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे मगर उनके बड़े भाई चाहते थे कि वे एक्टिंग में आगे बढ़ें. इसी कशमकश में किशोर कुमार की शुरुआती फिल्में फ्लॉप हो गईं. क्योंकि एक्टिंग में उनका जरा भी मन नहीं लगता था. साथ ही उन्हें सिंगिंग में भी मौका नहीं मिल रहा था.
बिग बॉस 14 के घर में सोमवार को पहला एविक्शन देखने को मिला. पंजाब की सिंगर सारा गुरपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. इस बार एविक्शन का फैसला घर के तीनों सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को लेना था. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स में से सारा गुरपाल को सबके कमजोर बताया और एविक्शन के लिए उन्हें चुना. अब सीनियर्स के इस फैसले को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. फैंस सीनियर्स को बायस्ड बता रहे हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शो केबीसी 12 में इनदिनों व्यस्त है. अमिताभ पूरे जोश और जुनून के साथ शो को आगे लेकर जा रहे हैं. बीते एपिसोड हॉट सीट पर बैठी थीं राजस्थान के जोधपुर से आईं कोमल. कोमल ने काफी शानदार तरीके से खेला और 12, 50,000 रुपयों की धनराशि जीती. गेम के बीच में बातचीत के दौरान एक सवाल क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा हुआ आया. अब इसी दौरान अमिताभ ने खुद के नाम से जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.