scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: बेटी संग नजर आए अनुष्का-विराट, दर्शकों की इन पसंदीदा एक्ट्रेसेस की टीवी पर वापसी

aajtak.in | 22 मार्च 2021, 6:27 PM IST

मनोरंजन की दुन‍िया में सोमवार को दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहली बार बेटी वामिका संग स्पॉट किए गए. तीनों एयरपोर्ट में नजर आए जहां अनुष्का बेटी को गोद में लिए विराट के आगे-आगे चलती दिखीं. वहीं टेलीव‍िजन जगत की दो बेहद हिट शोज टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इसी के साथ दर्शकों की दो पसंदीदा टीवी एक्ट्रेसेज भी एक बार फिर अपने पुराने क‍िरदार के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं. अन्य खबरों के लिए पढ़तें रहें अपडेट्स.

अनुष्का-व‍िराट, दीप‍िका कक्कड़ अनुष्का-व‍िराट, दीप‍िका कक्कड़
6:27 PM (4 वर्ष पहले)

ससुराल सिमर का से पहले टीवी पर लौटे थे ये सीरियल

Posted by :- pallavi

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सीरियल आए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया. टीवी क्वीन एकता कपूर संग अन्य ने आज तक कई बढ़िया सीरियल दर्शकों को परोसे हैं. इनमें से कई शोज को अपार सफलता मिलने के बाद कभी जनता की डिमांड पर या फिर कहानी को आगे आगे बढ़ाने के लिए इनके सीजन 2 को लेकर आया गया. इस लिस्ट में नया नाम सुसराल सिमर का सीरियल का जुड़ गया है. आइए आपको बताएं और किन सीरियल्स के आ चुके हैं नए सीजन.

5:52 PM (4 वर्ष पहले)

फटी जींस पर कविता कौशिक का तंज

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस कव‍िता कौश‍िक अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स, लोगों के सामने रखने से कभी नहीं कतराती हैं. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान पर कव‍िता ने भी तगड़ा जवाब दिया है. कव‍िता ने खुले में नहाते पुरुषों की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही कव‍िता ने ट्वीट कर मह‍िलाओं के पहनावे पर रोक-टोक ना करने की भी सलाह दी है. 

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने चौथी बार जीता नेशनल अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर नेशनल अवॉर्ड में जीत दर्ज की है. दोनों ही एक्टर्स के लिए यह बेहद सम्मान का मौका रहा. कंगना को उनकी फिल्म मण‍िकर्ण‍िका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. एक्टर मनोज बाजपेयी को भोंसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छ‍िछोरे ने बाजी मारी. इस फेहर‍िस्त में अन्य सितारों के नाम भी शामिल हैं. गौरतलब है कि ये सारे पुरस्का साल 2019 के लिए हैं. बीते साल कोरोना की वजह से पुरस्कारों की घोषणा नहीं हो पाई थी. 

3:42 PM (4 वर्ष पहले)

विराट को फैंस ने बताया- डैडी कूल

Posted by :- pallavi

एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को बाहों में लिया हुआ था और विराट कोहली उनके पीछे चल रहे थे. विराट कोहली को देखकर हैरान होने वाली बात थी उनके कंधों पर टेल बैग्स और हाथ में पकड़ा सामान. विराट ढेर सारा भारी सामान लिए चलते नजर आए, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है.

Advertisement
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

सतीश कौशिक अस्पताल में भर्ती

Posted by :- priya shandilya

पिछले हफ्ते कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर साझा करने के बाद अब एक्टर सतीश कौश‍िक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उनकी तब‍ियत में सुधार है. इससे पहले वे दो दिन घर पर होम क्वारनटीन में थे. सतीश के प्रवक्ता ने इस खबर को कंफर्म करते हुए उनके भर्ती होने की वजह बताई है. रिपोर्ट के मुताबिक तब‍ियत बिगड़ने की श‍िकायत पर सतीश को अस्पताल में एडमिट किया गया. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

काम पर लौटीं करीना कपूर

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस करीना कपूर अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाकर चलती हैं. अब करीना काम पर वापस लौट आई हैं. सोमवार को करीना कपूर को स्पॉट किया गया. डिलीवरी के एक महीने बाद करीना काम पर वापस लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर करीना की फोटोज वायरल हैं.

2:41 PM (4 वर्ष पहले)

फरदीन खान ने घटाया वजन, शार्प लुक में आए नजर

Posted by :- pallavi

फिल्म प्रेम अगन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर फरदीन खान पिछले लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. फरदीन खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन विवादों और फिल्मों की असफलताओं के चलते उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से किनारा कर लिया. हालांकि अब लगता है कि वह वापसी करने के लिए तैयार है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

2:33 PM (4 वर्ष पहले)

Slumdog Millionaire एक्टर ने 30 मिलियन डॉलर में नेटफ्लिक्स को बेची अपनी ये फिल्म!

Posted by :- priya shandilya

स्लमडॉग मिलिनेयर स्टार देव पटेल कर‍ियर में बुलंद‍ियों को छू रहे हैं. फिल्मों में अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाने के बाद अब देव पटेल ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'मंकी मैन' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया है. मंकी मैन फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को देव ने 30 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक 2,53,47,70,000 रुपये की डील पर नेटफ्ल‍िक्स को बेची है.

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

रजनीकांत की बेटी ने 'फटी जींस' पर किया कमेंट

Posted by :- priya shandilya

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रिप्ड जींस पर दिए अपने व‍िवाद‍ित बयान को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. आम जनता ही नहीं बल्क‍ि सेल‍िब्र‍िटीज भी सीएम के बयान पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. पिछले दिनों बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाने वाले सत्यराज की बेटी दिव्या सत्यराज ने सीएम रावत को आड़े हाथों लिया था. अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर धनुष ने भी विवाद‍ित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

जॉन-इमरान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Posted by :- pallavi

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 3.52 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म शुक्रवार 19 मार्च को रिलीज हुई थी. 

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

आदर जैन की फिल्म 'हैलो चार्ली' का ट्रेलर आउट

Posted by :- Shubhi Saxena

अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी फैमिली एवं किड्स एंटरटेनर 'हैलो चार्ली’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. इस कॉमेडी फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव के साथ-साथ अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री श्लोका पंडित, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. पंकज सारस्वत द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'हैलो चार्ली’ का ट्रेलर एक एडवेंचर कॉमेडी की अजीबोगरीब दुनिया से हमारा परिचय कराता है, जिसमें गोरिल्ला और भोले-भाले चार्ली (आदर जैन) के बीच की केमिस्ट्री और उनकी मजेदार हरकतें देखने को मिलती हैं. 'हैलो चार्ली' यकीनन दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर देगी.

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

नोरा फतेही ने मल्टी कलर ड्रेस संग मैच किए हील्स, कीमत इतने लाख

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने खूबसूरत डांस के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका फैशन सेंस साफ-साफ दिख रहा है. आप नोरा की तस्वीर में देख सकते हैं कि वह मल्टी कलर ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में उनका ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है. नोरा के इस ड्रेस की कीमत 2,36,147 रुपये है.

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

शैरन स्टोन का खुलासा को-एक्टर संग बेहतर केमिस्ट्री के लिए प्रोड्यूसर ने दी थी 'सलाह'

Posted by :- pallavi

1992 में आई हॉलीवुड Basic Instinct में काम करने को लेकर शैरन स्टोन ने अपनी किताब में बात की है. हाल ही में वैनिटी फेयर ने किताब के उस हिस्से का खुलासा किया जहां शैरन स्टोन ने बताया है कि कैसे उन्हें अपने को-स्टार के साथ अच्छी केमिस्ट्री के लिए उनके संग सोने को बोला गया था. 

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

पारस छाबड़ा ने देवोलीना को बताया 'आस्तीन का सांप'

Posted by :- Shubhi Saxena

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा को लेटेस्ट सीजन बिग बॉस 14 में देवोलीना भट्टाचार्जी के कनेक्शन के रूप में देखा गया था. हालांकि, अभिनेता देवोलीना के कनेक्शन बनकर घर में प्रवेश तो कर गए, लेकिन उनके बीच काफी लड़ाई देखने को मिली, जहां कई बार दोनों घर के कुछ मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ असहमत दिखाई दिए. अब, E-Times से बात करते हुए पारस ने देवोलीना भट्टाचार्जी 'आस्तीन का सांप' बताया है.

Advertisement
12:29 PM (4 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ शुक्ला ने नए प्रोजेक्ट का दिया हिंट

Posted by :- Shubhi Saxena

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. सिद्धार्थ की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. सिद्धार्थ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी एक पिक्चर शेयर की है. तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया है, लेकिन उनके हिंट देने का अंदाज काफी अलग ही दिखाई दिया. फोटो में सिद्धार्थ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

पति पराग संग बाथटब में शेफाली जरीवाला का नया फोटोशूट

Posted by :- Shubhi Saxena
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

बेहद क्यूट है नताशा-हार्दिक का बेटा अगस्त्य

Posted by :- priya shandilya

इंग्लैंड के ख‍िलाफ अहमदाबाद में टी-20 का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी वहां से निकल चुके हैं. नताशा स्टानकोव‍िक ने फ्लाइट से हार्द‍िक पंड्या और बेटे अगस्त्य संग अपनी सेल्फी शेयर कर पुणे तक के अपने सफर की झलक दिखाई है. 

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

बेटी को गोद में लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनुष्का

Posted by :- Shubhi Saxena
12:16 PM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड में शनाया की एंट्री

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलाव दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो बॉलीवुड में
जल्द एंट्री लेने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन के साथ होगी. शनाया ने Dharma Cornerstone Agency ज्वॉइन कर ली है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
 

Advertisement
11:28 AM (4 वर्ष पहले)

सागर सरहदी ने दुनिया को कहा अलविदा

Posted by :- Monika Gupta

दिग्गज राइटर-डायरेक्टर सागर सरहदी का सोमवार का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. उनकी उम्र 88 साल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हार्ट प्रॉब्लम की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. बता दें कि सागर सरहदी, अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी कभी का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिख चुके हैं.

11:21 AM (4 वर्ष पहले)

जब बच्चों संग सलमान खान ने जमकर किया डांस

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान कुछ खास मौकों पर लोगों को अपनी फोटोज और वीड‍ियोज से चौंकाते रहते हैं. कभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो कभी अपनी अनसीन फोटोज के कारण. वे समय-समय पर सोशल मीड‍िया के जर‍िए फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर सलमान ने दबंग के सेट से अपनी एक थ्रोबैक वीड‍ियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

एंजेलिना के घरेलु हिंसा इल्जाम पर ब्रैड पिट का आया रिएक्शन

Posted by :- pallavi

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच अपने बच्चों को लेकर कस्टडी की लड़ाई काफी बुरा मोड़ लेती नजर आ रही है. ब्रैड पिट से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पिट को एंजेलिना के घरेलु हिंसा से जुड़ी बात कोर्ट में पेश करने से दुख पहुंचा है. 

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

पानी की समस्या पर बनी हैं बॉलीवुड में ये फिल्में

Posted by :- priya shandilya

देश और दुनिया की कई ऐसी जगह हैं जहां पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ता है. पानी की समस्या पर बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्में बनी हैं. वर्ल्ड वाटर डे, 2021 के मौके पर आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें देख कोई भी इंसान पानी के महत्व को बेहतर समझ पाएगा.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

मीरा राजपूत ने सास सुप्रिया के डायलॉग संग शेयर किया पोस्ट

Posted by :- pallavi

मीरा राजपूत ने एक फनी पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. मीरा के इस नए पोस्ट का कनेक्शन उनकी सास सुप्रिया पाठक से है. अपने नए और बहुत मजेदार पोस्ट में मीरा कोरोना वायरस की हालिया सिचुएशन को लेकर बात कर रही हैं. इस पोस्ट में मीरा राजपूत ने बताया कि आप मास्क पहनकर किसी अजनबी से कैसे मिलते हैं. मीरा ने पति शाहिद कपूर के साथ फोटो शेयर की है, जिसपर एक्ट्रेस और उनकी सास सुप्रिया पाठक का फेमस डायलॉग लिखा है. मीरा की फोटो पर लिखा है - ''जब आप किसी अजनबी से मिले हैं. हेलो हा वर खाना खा के जाना.'' इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मैं सही में अकेली नहीं हूं.'' 
 

Advertisement
9:38 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर की थलाइवी से नई फोटोज

Posted by :- Monika Gupta
9:18 AM (4 वर्ष पहले)

आपके घर लौट कर आ रही हैं बिग बॉस की विनर

Posted by :- priya shandilya

भारतीय सिने प्रेमियों के बीच फिल्मों की पॉपुलैरिटी में कोई शक नहीं, पर टीवी शोज भी दर्शकों के लिए खास मायने रखते हैं. कई शोज के खत्म होने या किसी वजह से बंद होने पर दर्शकों की मायूसी भी साफ नजर आई. अब दर्शकों को खुश‍ियों का डबल डोज देने टीवी की ये दो पसंदीदा एक्ट्रेसेज अपने हिट शो से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दीप‍िका कक्कड़ अपने शो ससुराल सिमर का, के सीजन 2 में और रुबीना दिलैक शक्त‍ि अस्त‍ित्व के एहसास की सीर‍ियल से दोबारा दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. 

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं ध्वनि भानुशाली

Posted by :- pallavi

आज बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार होने से कुछ कम नहीं है सोशल मीडिया सेंसेशन होना. अगर आप सोशल मीडिया सेंसेशन हैं तो ये दिखाता है कि लोगों के बीच में आपकी वैल्यू क्या है. यूट्यूब पर वीडियो सॉन्ग्स से तहलका मचा देने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन ध्वनि भानुशाली आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. मगर उनकी उम्र से उनकी पॉपुलैरिटी का आकलन करना जरा नाइंसाफी होगी. आइए सिंगर-परफॉर्मर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके करियर के अबतक के टॉप 5 मोस्ट व्यूड सॉन्ग्स.

9:00 AM (4 वर्ष पहले)

प्लेन के ऊपर कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस

Posted by :- Monika Gupta
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

पवन सिंह-चांदनी सिंह के घातक होली डांस से इंटरनेट पर तहलका

Posted by :- priya shandilya

भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह तथा म्यूजिक वर्ल्ड की सनसनी चांदनी सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पॉपुलर है. यही कारण है कि इस जोड़ी की फिल्मों से लेकर म्यूजिक एल्बम तक सुपरहिट साबित होते हैं. इस बीच पवन सिंह और चांदनी सिंह का होली पर आधारित एक भोजपुरी गाना 'होली में देवरों संग ' इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.  

Advertisement
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

बेकाबू 2 में बोल्ड सीन देने पर बोलीं प्रिया बनर्जी

Posted by :- priya shandilya

15 मार्च 2021 को ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेकाबू का सीजन 2 सामने आ चुका है. ऑल्ट बालाजी की ये वेब सीरीज बोल्ड सीन्स को लेकर खूब चर्चा में रही है. इस सीरीज में कश्ती का किरदार निभाने वाली प्रिया बनर्जी ने आजतक के साथ खास बातचीत की. 

Advertisement
Advertisement