अनुष्का-विराट, दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सीरियल आए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया. टीवी क्वीन एकता कपूर संग अन्य ने आज तक कई बढ़िया सीरियल दर्शकों को परोसे हैं. इनमें से कई शोज को अपार सफलता मिलने के बाद कभी जनता की डिमांड पर या फिर कहानी को आगे आगे बढ़ाने के लिए इनके सीजन 2 को लेकर आया गया. इस लिस्ट में नया नाम सुसराल सिमर का सीरियल का जुड़ गया है. आइए आपको बताएं और किन सीरियल्स के आ चुके हैं नए सीजन.
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स, लोगों के सामने रखने से कभी नहीं कतराती हैं. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान पर कविता ने भी तगड़ा जवाब दिया है. कविता ने खुले में नहाते पुरुषों की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही कविता ने ट्वीट कर महिलाओं के पहनावे पर रोक-टोक ना करने की भी सलाह दी है.
सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर नेशनल अवॉर्ड में जीत दर्ज की है. दोनों ही एक्टर्स के लिए यह बेहद सम्मान का मौका रहा. कंगना को उनकी फिल्म मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. एक्टर मनोज बाजपेयी को भोंसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे ने बाजी मारी. इस फेहरिस्त में अन्य सितारों के नाम भी शामिल हैं. गौरतलब है कि ये सारे पुरस्का साल 2019 के लिए हैं. बीते साल कोरोना की वजह से पुरस्कारों की घोषणा नहीं हो पाई थी.
एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को बाहों में लिया हुआ था और विराट कोहली उनके पीछे चल रहे थे. विराट कोहली को देखकर हैरान होने वाली बात थी उनके कंधों पर टेल बैग्स और हाथ में पकड़ा सामान. विराट ढेर सारा भारी सामान लिए चलते नजर आए, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है.
पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव होने की खबर साझा करने के बाद अब एक्टर सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उनकी तबियत में सुधार है. इससे पहले वे दो दिन घर पर होम क्वारनटीन में थे. सतीश के प्रवक्ता ने इस खबर को कंफर्म करते हुए उनके भर्ती होने की वजह बताई है. रिपोर्ट के मुताबिक तबियत बिगड़ने की शिकायत पर सतीश को अस्पताल में एडमिट किया गया.
एक्ट्रेस करीना कपूर अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाकर चलती हैं. अब करीना काम पर वापस लौट आई हैं. सोमवार को करीना कपूर को स्पॉट किया गया. डिलीवरी के एक महीने बाद करीना काम पर वापस लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर करीना की फोटोज वायरल हैं.
फिल्म प्रेम अगन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर फरदीन खान पिछले लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. फरदीन खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन विवादों और फिल्मों की असफलताओं के चलते उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से किनारा कर लिया. हालांकि अब लगता है कि वह वापसी करने के लिए तैयार है.
स्लमडॉग मिलिनेयर स्टार देव पटेल करियर में बुलंदियों को छू रहे हैं. फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अब देव पटेल ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'मंकी मैन' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया है. मंकी मैन फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को देव ने 30 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक 2,53,47,70,000 रुपये की डील पर नेटफ्लिक्स को बेची है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रिप्ड जींस पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी सीएम के बयान पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. पिछले दिनों बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाने वाले सत्यराज की बेटी दिव्या सत्यराज ने सीएम रावत को आड़े हाथों लिया था. अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर धनुष ने भी विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 3.52 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म शुक्रवार 19 मार्च को रिलीज हुई थी.
अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी फैमिली एवं किड्स एंटरटेनर 'हैलो चार्ली’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. इस कॉमेडी फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव के साथ-साथ अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री श्लोका पंडित, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. पंकज सारस्वत द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'हैलो चार्ली’ का ट्रेलर एक एडवेंचर कॉमेडी की अजीबोगरीब दुनिया से हमारा परिचय कराता है, जिसमें गोरिल्ला और भोले-भाले चार्ली (आदर जैन) के बीच की केमिस्ट्री और उनकी मजेदार हरकतें देखने को मिलती हैं. 'हैलो चार्ली' यकीनन दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर देगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने खूबसूरत डांस के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका फैशन सेंस साफ-साफ दिख रहा है. आप नोरा की तस्वीर में देख सकते हैं कि वह मल्टी कलर ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में उनका ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है. नोरा के इस ड्रेस की कीमत 2,36,147 रुपये है.
1992 में आई हॉलीवुड Basic Instinct में काम करने को लेकर शैरन स्टोन ने अपनी किताब में बात की है. हाल ही में वैनिटी फेयर ने किताब के उस हिस्से का खुलासा किया जहां शैरन स्टोन ने बताया है कि कैसे उन्हें अपने को-स्टार के साथ अच्छी केमिस्ट्री के लिए उनके संग सोने को बोला गया था.
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा को लेटेस्ट सीजन बिग बॉस 14 में देवोलीना भट्टाचार्जी के कनेक्शन के रूप में देखा गया था. हालांकि, अभिनेता देवोलीना के कनेक्शन बनकर घर में प्रवेश तो कर गए, लेकिन उनके बीच काफी लड़ाई देखने को मिली, जहां कई बार दोनों घर के कुछ मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ असहमत दिखाई दिए. अब, E-Times से बात करते हुए पारस ने देवोलीना भट्टाचार्जी 'आस्तीन का सांप' बताया है.
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. सिद्धार्थ की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. सिद्धार्थ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी एक पिक्चर शेयर की है. तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया है, लेकिन उनके हिंट देने का अंदाज काफी अलग ही दिखाई दिया. फोटो में सिद्धार्थ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी-20 का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां से निकल चुके हैं. नताशा स्टानकोविक ने फ्लाइट से हार्दिक पंड्या और बेटे अगस्त्य संग अपनी सेल्फी शेयर कर पुणे तक के अपने सफर की झलक दिखाई है.
एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलाव दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो बॉलीवुड में
जल्द एंट्री लेने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन के साथ होगी. शनाया ने Dharma Cornerstone Agency ज्वॉइन कर ली है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
दिग्गज राइटर-डायरेक्टर सागर सरहदी का सोमवार का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. उनकी उम्र 88 साल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हार्ट प्रॉब्लम की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. बता दें कि सागर सरहदी, अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी कभी का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिख चुके हैं.
सलमान खान कुछ खास मौकों पर लोगों को अपनी फोटोज और वीडियोज से चौंकाते रहते हैं. कभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो कभी अपनी अनसीन फोटोज के कारण. वे समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर सलमान ने दबंग के सेट से अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है.
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच अपने बच्चों को लेकर कस्टडी की लड़ाई काफी बुरा मोड़ लेती नजर आ रही है. ब्रैड पिट से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पिट को एंजेलिना के घरेलु हिंसा से जुड़ी बात कोर्ट में पेश करने से दुख पहुंचा है.
देश और दुनिया की कई ऐसी जगह हैं जहां पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ता है. पानी की समस्या पर बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्में बनी हैं. वर्ल्ड वाटर डे, 2021 के मौके पर आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें देख कोई भी इंसान पानी के महत्व को बेहतर समझ पाएगा.
मीरा राजपूत ने एक फनी पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. मीरा के इस नए पोस्ट का कनेक्शन उनकी सास सुप्रिया पाठक से है. अपने नए और बहुत मजेदार पोस्ट में मीरा कोरोना वायरस की हालिया सिचुएशन को लेकर बात कर रही हैं. इस पोस्ट में मीरा राजपूत ने बताया कि आप मास्क पहनकर किसी अजनबी से कैसे मिलते हैं. मीरा ने पति शाहिद कपूर के साथ फोटो शेयर की है, जिसपर एक्ट्रेस और उनकी सास सुप्रिया पाठक का फेमस डायलॉग लिखा है. मीरा की फोटो पर लिखा है - ''जब आप किसी अजनबी से मिले हैं. हेलो हा वर खाना खा के जाना.'' इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मैं सही में अकेली नहीं हूं.''
One day to go for the trailer launch of #Thalaivi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 22, 2021
Gaining 20 kgs and loosing it all back within a span of few months wasn’t the only challenge that I faced while filming this Epic Biopic, wait is getting over just in few hours Jaya will be your forever ❤️ pic.twitter.com/yeLDPfCdFQ
भारतीय सिने प्रेमियों के बीच फिल्मों की पॉपुलैरिटी में कोई शक नहीं, पर टीवी शोज भी दर्शकों के लिए खास मायने रखते हैं. कई शोज के खत्म होने या किसी वजह से बंद होने पर दर्शकों की मायूसी भी साफ नजर आई. अब दर्शकों को खुशियों का डबल डोज देने टीवी की ये दो पसंदीदा एक्ट्रेसेज अपने हिट शो से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दीपिका कक्कड़ अपने शो ससुराल सिमर का, के सीजन 2 में और रुबीना दिलैक शक्ति अस्तित्व के एहसास की सीरियल से दोबारा दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं.
आज बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार होने से कुछ कम नहीं है सोशल मीडिया सेंसेशन होना. अगर आप सोशल मीडिया सेंसेशन हैं तो ये दिखाता है कि लोगों के बीच में आपकी वैल्यू क्या है. यूट्यूब पर वीडियो सॉन्ग्स से तहलका मचा देने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन ध्वनि भानुशाली आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. मगर उनकी उम्र से उनकी पॉपुलैरिटी का आकलन करना जरा नाइंसाफी होगी. आइए सिंगर-परफॉर्मर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके करियर के अबतक के टॉप 5 मोस्ट व्यूड सॉन्ग्स.
भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह तथा म्यूजिक वर्ल्ड की सनसनी चांदनी सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पॉपुलर है. यही कारण है कि इस जोड़ी की फिल्मों से लेकर म्यूजिक एल्बम तक सुपरहिट साबित होते हैं. इस बीच पवन सिंह और चांदनी सिंह का होली पर आधारित एक भोजपुरी गाना 'होली में देवरों संग ' इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
15 मार्च 2021 को ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेकाबू का सीजन 2 सामने आ चुका है. ऑल्ट बालाजी की ये वेब सीरीज बोल्ड सीन्स को लेकर खूब चर्चा में रही है. इस सीरीज में कश्ती का किरदार निभाने वाली प्रिया बनर्जी ने आजतक के साथ खास बातचीत की.