scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: महाभारत के कर्ण बनेंगे शाहिद कपूर, करीना ने शेयर की नए घर की फोटो

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 जनवरी 2021, 9:26 PM IST

एक्टर शाहिद कपूर अपने करियर में एक और दिलचस्प किरदार निभाते दिख सकते हैं. खबर आ रही है कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की एक फिल्म में वे महाभारत के कर्ण का रोल अदा कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर खान ने अपने नए घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस का नया घर देख फैन्स इंप्रेस रह गए हैं.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
9:26 PM (4 वर्ष पहले)

तिरंगे में लिपटा निकला उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा

Posted by :- priya shandilya

महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर संगीत जगत से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने शोक जताया. इसी के साथ उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को अंतिम विदाई दी गई. तिरंगे में लिपटा उनका जनाजा पूरे साजो-सम्मान के साथ निकाला गया. उसके इस अंतिम सफर में पुलिस समेत संगीत जगत के दिग्गज शामिल हुए. 

8:35 PM (4 वर्ष पहले)

'तांडव' पर मचा बवाल, सैफ-करीना के घर तैनात की गई पुलिस

Posted by :- priya shandilya

सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मच गया है. बीजेपी विधायक राम कदम ने सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है. इस विवाद के मद्देनजर सैफ और करीना कपूर के घर में पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. 
 

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस के घर आए 'तितलियां' फेम हार्डी-सरगुन

Posted by :- priya shandilya

ब‍िग बॉस 14 में वीकेंड का वार में डबल धमाल होने वाला है. जहां शन‍िवार को सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई वहीं रव‍िवार को शो में दो बड़े सेलेब्स श‍िरकत करने वाले हैं. ये दो सेलेब्स हैं पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता. सोशल मीड‍िया पर आजकल इन दोनों का गाना तितलियां वरगा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो रव‍िवार को ये बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं. 

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

गुरु के अंतिम दर्शन को पहुंचे सोनू निगम

Posted by :- priya shandilya

महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से संगीत जगत में मातम पसर गया है. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम के गुरु हैं. उनकी मौत की खबर सुन सोनू उनके अंत‍िम दर्शन को पहुंचे. सोनू के अलावा भजन सम्राट अनूप जलोटा भी उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को अपनी श्रद्धांजल‍ि देने पहुंचे.
 

Advertisement
4:49 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी के 20 साल पूरे

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को आज बीस साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कान देखने को मिल रही हैं.

4:45 PM (4 वर्ष पहले)

जोधपुर ट्रिप एन्जॉय कर रहे गौहर-जैद

Posted by :- priya shandilya

गौहर खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तांडव की सफलता को लेकर सुर्ख‍ियों में है. शादी के तुरंत बाद वे सीरीज की शूट‍िंग के लिए लखनऊ रवाना हो गई थीं. काम के बाद अब वे पति जैद दरबार संग राजस्थान में हैं. दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर राजस्थान के खूबसूरत किले और शहर के वीड‍ियो शेयर क‍िए हैं. 

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

काम्या ने पति संग शेयर की फोटो, आज की तारीख को बताया बेहद खास

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपनी मैरिड लाइफ के खूबसूरत पलों को अक्सर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. आज 17 जनवरी काम्या के लिए बेहद खास है. इस दिन की खास‍ियत बताते हुए काम्या ने पति शलभ दांग के लिए एक पोस्ट शेयर क‍िया है. काम्या ने शलभ के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए एक फोटो साझा की है. काम्या के इस पोस्ट पर शलभ ने भी जवाब दिया है.

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

इस दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी ‘जर्सी’

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की नई फिल्म जर्सी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की शूटिंग खत्म कुछ समय पहले ही खत्म हुई थी और अब शाहिद ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. शाहिद कपूर ने बताया है कि उनकी फिल्म जर्सी इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकटर का किरदार निभा रहे हैं. 
 

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

देवोलीना ने सलमान को बताया गलत कहा "मैं सर की बात से सहमत नहीं हूं"

Posted by :- Shubhi Saxena

बिग बॉस 14 के इस वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान काफी नाराज नजर आए. उन्होंने शो के कंटेस्टेंट को फटकार लगाई. उनमें से सलमान की फटकार खाने वाले अभिनव शुक्ला भी शामिल थे. सलमान ने रुबीना को सपोर्ट न करने के लिए अभिनव को डांट लगाई. उसी वाकये को देख बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर सलमान की बातों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अभिनव का साथ देते हुए उनके फैसलों का सपोर्ट किया. देवोलीना के इस ट्वीट को कुछ फैंस ने री-ट्वीट कर ठीक बताया तो कुछ ने गलत.

Advertisement
3:00 PM (4 वर्ष पहले)

ऋतिक रोशन को पसंद आया टाइगर श्रॉफ का नया गाना, सोशल मीडिया पर की तारीफ

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मों में अपने एक्शन को लेकर खूब नाम कमाया है. अब टाइगर सिंगिंग की दुनिया में भी अपने आप को साबित करने में जुटे हैं. हाल ही में टाइगर का गाना कैसनोवा रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने डांस और अपनी आवाज से सबका दिल जीता. उनके इस गाने पर फैंस हो या बॉलीवुड सेलेब्स सबने खूब प्रतिक्रियां दी और अभी भी दे रहे हैं. अब एक्टर ऋतिक रोशन ने टाइगर के गाने की तारीफ की है.

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बहन आलिया छिबा को किया बर्थडे विश

Posted by :- Shubhi Saxena

एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुखियों में रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. आज सुहाना की चचेरी बहन आलिया छिबा का जन्मदिन है. इस मौके पर सुहाना ने बहन आलिया को बर्थडे विश किया है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें सुहाना और आलिया बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं. 

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

कार्तिक आर्यन ने मां को किया बर्थडे विश, कहा 'मेरी दुनिया'

Posted by :- Shubhi Saxena

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी अच्छी है. वे अपने फैंस के लिए अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. आज कार्तिक की मां का बर्थडे हैं. उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों मां-बेटे डांस करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक कि इस फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं.

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

फुकरे में गुंडे बने 'बॉबी' का निधन

Posted by :- pallavi

साल के पहले ही महीने में बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबरें आना शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 'फुकरे' के एक्टर Olanokiotan Gbolabo Lucas का निधन हो गया है. Olanokiotan, फिल्म में भोली पंजाबन के गुंडे बॉबी बने थे, जो उनके बॉडीगार्ड होते हैं और उनका कहा मानते हैं. खबर है कि बीते शनिवार को Olanokiotan का निधन हुआ. 
 

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

महीनों गायब रहने के बाद नई फिल्म लेकर आने वाले हैं करण जौहर

Posted by :- pallavi

महीनों गायब रहने के बाद प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. करण का कहना है कि यह नया प्रोजेक्ट भाषा के अवरोध को हटा देने वाला है और नए जमाने का सिनेमा आपके सामने रखेगा. करण जौहर ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया है. पिछले कई महीनों से करण जौहर के प्रोजेक्ट्स अटके हुए हैं और उन्हें हर मौके पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब लगता है कि प्रोड्यूसर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए हैं. 
 

Advertisement
11:13 AM (4 वर्ष पहले)

टाइटैनिक से मिले फेम के बाद केट विंस्लेट का हुआ था बुरा हाल

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंस्लेट ने सिनेमा जगत में अपनी फिल्म टाइटैनिक से पहचान बनाई थी. 1997 में आई जेम्स कैमरन के निर्देशन में बनी टाइटैनिक ने केट को ना सिर्फ दुनियाभर में पहचान दिलवाई बल्कि उनकी जिंदगी भी बदलकर रख दी थी. एक्टर लियोनार्डो डी केप्रिओ के साथ उनके रोमांस और केमिस्ट्री के चर्चे दूर-दूर तक हुए थे. टाइटैनिक ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस फिल्म ने रातोंरात केट को सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि अब केट ने खुलासा किया है कि वह फेमस होने के लिए तैयार नहीं थीं. 
 

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

जल्द पिता बनने जा रहे हैं पटियाला बेब्स के अनिरुद्ध दवे

Posted by :- pallavi

पटियाला बेब्स टीवी सीरियल में नजर आए एक्टर अनिरुद्ध दवे और उनकी पत्नी शुभी आहूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. अनिरुद्ध पिता बनने की बात से बेहद खुश और उत्साहित हैं. उन्होंने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बच्चे के आने के बाद के प्लान और अन्य बातों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे टीवी पर वह कई रोल्स निभा चुके हैं लेकिन अब उनका अपने बच्चे के लिए रियल लाइफ हीरो बनने का समय आ गया है. 
 

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

नए गाने के वीडियो में न्यूड हुईं जेनिफर लोपेज

Posted by :- pallavi

जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीड‍ियो ट्रैक 'इन द मॉर्न‍िंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीड‍ियो में जेनिफर बिना कपड़ों के न्यूड देखी जा सकती हैं. उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं. 
 

9:29 AM (4 वर्ष पहले)

वरुण-नताशा की शादी से पहले मुंबई में होगी खास रस्म

Posted by :- pallavi

काफी समय से वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा चल रही थी. सूत्रों की मानें तो अब कपल अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है. दोनों अगले हफ्ते शादी करने जा रहे हैं.

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

मिर्जापुर से लेकर Suitable Boy तक, रसिका दुग्गल के 7 बेहतरीन किरदार

Posted by :- pallavi

मिर्जापुर वेब सीरीज में जहां कालीन भईया के किरदार में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार अभिनय से छाप छोड़ी, वहीं उनकी पत्नी के बीना त्रिपाठी के किरदार में एक्ट्रेस रस‍िका दुग्गल भी कमाल की रहीं. मिर्जापुर 1 और मिर्जापुर 2 में अपने दमदार अंदाज में रस‍िका ने अपनी अलग पहचान तो बनाई ही लेक‍िन इस किरदार से पहले भी उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किए हैं. आज 17 जनवरी को रस‍िका के बर्थडे पर आइए जानें उनके उन 7 प्रोजेक्ट्स और उनमें उनके किरदारों के बारे में. 
 

Advertisement
9:28 AM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड का हिस्सा बनने के बाद भी मां की ये सलाह जरूर मानती हैं सारा

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने अंदाज और खूबसूरती से तो सभी को इंप्रेस किया ही है साथ ही वे अपने अभिनय से भी लोगों को प्रभावित करने में लगी हुई हैं. सारा अली खान एक पॉपुलर स्टार किड हैं. उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अपने आप में काफी बदलाव किए हैं. उन्होंने अपने ट्रान्सफॉर्मेंशन से बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही सभी को इंप्रस कर दिया था. हालिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि इंडस्ट्री में दाखिल होने के बाद उनके नजरिए में क्या बदलाव आया है और अपनी मां की वो कौन सी नसीहत है जिसे वे अपने जीवन में निरंतर फॉलो करती रहती हैं. 

9:27 AM (4 वर्ष पहले)

करियर की शुरुआत में जावेद अख्तर ने बेले खूब पापड़

Posted by :- pallavi

सिनेमा और साहित्य की दुनिया में जावेद अख्तर का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. जावेद अख्तर मशहूर शायर जां निसार अख्तर के बेटे हैं. इतनी बड़ी शख्सियत के बेटे होने के बाद भी जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में अपने पांव जमाने के लिए कम पापड़ नहीं बेले हैं. उन्होंने बहुत संघर्ष किया तब जाकर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. सलीम खान संग जावेद की जोड़ी भले ही आज टूट चुकी है मगर इतिहास के पन्नों पर सलीम-जावेद का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है. जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से.

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

करीना ने शेयर की नए घर की फोटो

Posted by :- sudhanshu maheshwari

करीना कपूर खान ने अपने नए घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस का नया घर देख फैन्स इंप्रेस रह गए हैं. लंबे समय से इस घर को लेकर चर्चा हो रही थी, अब वायरल फोटो को देख फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं.

8:06 AM (4 वर्ष पहले)

महाभारत के कर्ण बनेंगे शाहिद कपूर?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर शाहिद कपूर अपने करियर में एक और दिलचस्प किरदार निभाते दिख सकते हैं. खबर आ रही है कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की एक फिल्म में वे महाभारत के कर्ण का रोल अदा कर सकते हैं. मेकर्स ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है.

Advertisement
Advertisement