शाहिद कपूर महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर संगीत जगत से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने शोक जताया. इसी के साथ उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को अंतिम विदाई दी गई. तिरंगे में लिपटा उनका जनाजा पूरे साजो-सम्मान के साथ निकाला गया. उसके इस अंतिम सफर में पुलिस समेत संगीत जगत के दिग्गज शामिल हुए.
सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मच गया है. बीजेपी विधायक राम कदम ने सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है. इस विवाद के मद्देनजर सैफ और करीना कपूर के घर में पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में डबल धमाल होने वाला है. जहां शनिवार को सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई वहीं रविवार को शो में दो बड़े सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं. ये दो सेलेब्स हैं पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता. सोशल मीडिया पर आजकल इन दोनों का गाना तितलियां वरगा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो रविवार को ये बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं.
महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से संगीत जगत में मातम पसर गया है. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम के गुरु हैं. उनकी मौत की खबर सुन सोनू उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे. सोनू के अलावा भजन सम्राट अनूप जलोटा भी उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को आज बीस साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कान देखने को मिल रही हैं.
गौहर खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तांडव की सफलता को लेकर सुर्खियों में है. शादी के तुरंत बाद वे सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हो गई थीं. काम के बाद अब वे पति जैद दरबार संग राजस्थान में हैं. दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर राजस्थान के खूबसूरत किले और शहर के वीडियो शेयर किए हैं.
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपनी मैरिड लाइफ के खूबसूरत पलों को अक्सर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. आज 17 जनवरी काम्या के लिए बेहद खास है. इस दिन की खासियत बताते हुए काम्या ने पति शलभ दांग के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. काम्या ने शलभ के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए एक फोटो साझा की है. काम्या के इस पोस्ट पर शलभ ने भी जवाब दिया है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की नई फिल्म जर्सी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की शूटिंग खत्म कुछ समय पहले ही खत्म हुई थी और अब शाहिद ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. शाहिद कपूर ने बताया है कि उनकी फिल्म जर्सी इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकटर का किरदार निभा रहे हैं.
बिग बॉस 14 के इस वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान काफी नाराज नजर आए. उन्होंने शो के कंटेस्टेंट को फटकार लगाई. उनमें से सलमान की फटकार खाने वाले अभिनव शुक्ला भी शामिल थे. सलमान ने रुबीना को सपोर्ट न करने के लिए अभिनव को डांट लगाई. उसी वाकये को देख बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर सलमान की बातों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अभिनव का साथ देते हुए उनके फैसलों का सपोर्ट किया. देवोलीना के इस ट्वीट को कुछ फैंस ने री-ट्वीट कर ठीक बताया तो कुछ ने गलत.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मों में अपने एक्शन को लेकर खूब नाम कमाया है. अब टाइगर सिंगिंग की दुनिया में भी अपने आप को साबित करने में जुटे हैं. हाल ही में टाइगर का गाना कैसनोवा रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने डांस और अपनी आवाज से सबका दिल जीता. उनके इस गाने पर फैंस हो या बॉलीवुड सेलेब्स सबने खूब प्रतिक्रियां दी और अभी भी दे रहे हैं. अब एक्टर ऋतिक रोशन ने टाइगर के गाने की तारीफ की है.
एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुखियों में रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. आज सुहाना की चचेरी बहन आलिया छिबा का जन्मदिन है. इस मौके पर सुहाना ने बहन आलिया को बर्थडे विश किया है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें सुहाना और आलिया बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी अच्छी है. वे अपने फैंस के लिए अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. आज कार्तिक की मां का बर्थडे हैं. उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों मां-बेटे डांस करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक कि इस फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं.
साल के पहले ही महीने में बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबरें आना शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 'फुकरे' के एक्टर Olanokiotan Gbolabo Lucas का निधन हो गया है. Olanokiotan, फिल्म में भोली पंजाबन के गुंडे बॉबी बने थे, जो उनके बॉडीगार्ड होते हैं और उनका कहा मानते हैं. खबर है कि बीते शनिवार को Olanokiotan का निधन हुआ.
महीनों गायब रहने के बाद प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. करण का कहना है कि यह नया प्रोजेक्ट भाषा के अवरोध को हटा देने वाला है और नए जमाने का सिनेमा आपके सामने रखेगा. करण जौहर ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया है. पिछले कई महीनों से करण जौहर के प्रोजेक्ट्स अटके हुए हैं और उन्हें हर मौके पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब लगता है कि प्रोड्यूसर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए हैं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंस्लेट ने सिनेमा जगत में अपनी फिल्म टाइटैनिक से पहचान बनाई थी. 1997 में आई जेम्स कैमरन के निर्देशन में बनी टाइटैनिक ने केट को ना सिर्फ दुनियाभर में पहचान दिलवाई बल्कि उनकी जिंदगी भी बदलकर रख दी थी. एक्टर लियोनार्डो डी केप्रिओ के साथ उनके रोमांस और केमिस्ट्री के चर्चे दूर-दूर तक हुए थे. टाइटैनिक ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस फिल्म ने रातोंरात केट को सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि अब केट ने खुलासा किया है कि वह फेमस होने के लिए तैयार नहीं थीं.
पटियाला बेब्स टीवी सीरियल में नजर आए एक्टर अनिरुद्ध दवे और उनकी पत्नी शुभी आहूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. अनिरुद्ध पिता बनने की बात से बेहद खुश और उत्साहित हैं. उन्होंने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बच्चे के आने के बाद के प्लान और अन्य बातों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे टीवी पर वह कई रोल्स निभा चुके हैं लेकिन अब उनका अपने बच्चे के लिए रियल लाइफ हीरो बनने का समय आ गया है.
जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीडियो ट्रैक 'इन द मॉर्निंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में जेनिफर बिना कपड़ों के न्यूड देखी जा सकती हैं. उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं.
काफी समय से वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा चल रही थी. सूत्रों की मानें तो अब कपल अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है. दोनों अगले हफ्ते शादी करने जा रहे हैं.
मिर्जापुर वेब सीरीज में जहां कालीन भईया के किरदार में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार अभिनय से छाप छोड़ी, वहीं उनकी पत्नी के बीना त्रिपाठी के किरदार में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी कमाल की रहीं. मिर्जापुर 1 और मिर्जापुर 2 में अपने दमदार अंदाज में रसिका ने अपनी अलग पहचान तो बनाई ही लेकिन इस किरदार से पहले भी उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किए हैं. आज 17 जनवरी को रसिका के बर्थडे पर आइए जानें उनके उन 7 प्रोजेक्ट्स और उनमें उनके किरदारों के बारे में.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने अंदाज और खूबसूरती से तो सभी को इंप्रेस किया ही है साथ ही वे अपने अभिनय से भी लोगों को प्रभावित करने में लगी हुई हैं. सारा अली खान एक पॉपुलर स्टार किड हैं. उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अपने आप में काफी बदलाव किए हैं. उन्होंने अपने ट्रान्सफॉर्मेंशन से बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही सभी को इंप्रस कर दिया था. हालिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि इंडस्ट्री में दाखिल होने के बाद उनके नजरिए में क्या बदलाव आया है और अपनी मां की वो कौन सी नसीहत है जिसे वे अपने जीवन में निरंतर फॉलो करती रहती हैं.
सिनेमा और साहित्य की दुनिया में जावेद अख्तर का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. जावेद अख्तर मशहूर शायर जां निसार अख्तर के बेटे हैं. इतनी बड़ी शख्सियत के बेटे होने के बाद भी जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में अपने पांव जमाने के लिए कम पापड़ नहीं बेले हैं. उन्होंने बहुत संघर्ष किया तब जाकर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. सलीम खान संग जावेद की जोड़ी भले ही आज टूट चुकी है मगर इतिहास के पन्नों पर सलीम-जावेद का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है. जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से.
करीना कपूर खान ने अपने नए घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस का नया घर देख फैन्स इंप्रेस रह गए हैं. लंबे समय से इस घर को लेकर चर्चा हो रही थी, अब वायरल फोटो को देख फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं.
एक्टर शाहिद कपूर अपने करियर में एक और दिलचस्प किरदार निभाते दिख सकते हैं. खबर आ रही है कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की एक फिल्म में वे महाभारत के कर्ण का रोल अदा कर सकते हैं. मेकर्स ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है.