scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment live: प्रियंका ने बताई निक संग अपनी लव स्टोरी, दिवाली पर अक्षय Vs शाहिद

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 फरवरी 2021, 9:52 PM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस संग जोड़ी काफी पसंद की जाती है. इस कपल की हर फोटो भी ट्रेंड करती है और उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है. हाल ही में प्रियंका ने बताया कि कैसे और कब उन्हें निक जोनस से प्यार हुआ. वहीं दूसरी तरफ इस बार दिवाली पर अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की बड़ी टक्कर होने वाली है. कहा जा रहा है कि अक्षय की पृथ्वीराज और शाहिद की जर्सी एक साथ रिलीज हो सकती हैं.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
9:52 PM (4 वर्ष पहले)

जब क्रिस ब्राउन ने उठाया था रिहाना पर हाथ

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस ब्राउन और सिंगर रिहाना के अफेयर के चर्चे एक समय पर खूब हुआ करते थे. हालांकि इस प्रेम कहानी का अंत काफी दर्दनाक हुआ था. क्रिस ने इस बारे में अपनी डॉक्यूमेंट्री Chris Brown: Welcome to my Life में बात की है. साथ ही 2017 में दिए एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बात की थी. 
 

9:51 PM (4 वर्ष पहले)

जब ड्रग ओवरडोज से बिगड़ी एक्ट्रेस डिमी लोवाटो की हालत

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस डिमी लोवाटो ने साल 2018 में अपने ड्रग ओवरडोज के बारे में बात की है. डिमी ने खुलासा किया कि अपने ओवरडोज एपिसोड के दौरान वह मौत के बहुत करीब थीं. साल 2018 में डिमी को उनके लॉस एंजलिस स्थित अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 
 

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिलटन ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिलटन ने अपने वेंचर कैपिटलिस्ट बॉयफ्रेंड कार्टर रियम से सगाई कर ली है. दोनों की सगाई 13 फरवरी को पेरिस के 40वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान हुई. दोनों इस मौके पर एक प्राइवेट आइलैंड पर थे.

7:22 PM (4 वर्ष पहले)

प्रीति की IPL टीम में शामिल हुए शाहरुख खान

Posted by :- pallavi

प्रीति जिंटा ने अपनी IPL टीम में शाहरुख खान को शामिल कर लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की नीलामी चेन्नई में चल रही है. ऐसे में इस नीलामी में भारत और विदेश के क्रिकेटर्स को खरीदा जा रहा है. इस बीच क्रिकटर शाहरुख खान को प्रीति जिंटा ने अपनी टीम किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए खरीद लिया है. 
 

Advertisement
6:10 PM (4 वर्ष पहले)

IPL Auction का हिस्सा बने शाहरुख के बेटे

Posted by :- pallavi

आर्यन खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. आर्यन खान केकेआर के शुरुआत से ही फॉलोअर रहे हैं. ऐसे में टीम के सह-मालिक जय मेहता के साथ उन्हें बैठे हुए देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. पिछले साल आर्यन खान को केकेआर के मैचों में स्टैंड में बैठे देखा गया था. आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से आर्यन खान की फोटोज शेयर की गई हैं. 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस ने पूरी की अली गोनी की ख्वाहिश

Posted by :- Monika Gupta

अली गोनी की बहन इल्हम को हाल ही में एक बेटी हुई है. अली अपनी बहन की बेटी को अपनी मां की गोद में देखना चाहते थे. और उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. कलर्स ने एक वीडियो शेयर किया है. 
 

4:04 PM (4 वर्ष पहले)

साड़ी में विद्या बालन का स्टनिंग लुक

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस विद्या बालन का साड़ी को लेकर प्यार तो जगजाहिर है. इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने विद्या बालन की अनगिनत फोटोज मिल जाएंगी. साड़ी के साथ उनका फ्यूजन भी देखते ही बनता है. अब विद्या ने ब्लैक कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की हैं. फोटो में विद्या स्टनिंग दिख रही हैं. उन्होंने साड़ी को फ्रिल स्कर्ट के साथ टीमअप किया है. विद्या का लुक शानदार है.
 

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

फिल्म में इंटीमेट सीन करने को लेकर फूट-फूटकर रोई थीं सलमा हायेक

Posted by :- pallavi

मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता हैं. सलमा की फिल्मों के दर्शक दीवाने रहे हैं. सलमा हायेक को साल 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म डेस्पराडो (Desperado) से पहचान मिली थी. इस फिल्म में सलमा ने अपने को-स्टार एंटोनियो बैंडेरस के साथ एक इंटिमेट सीन दिया था. अब उस सेक्स सीन को लेकर सलमा हायेक ने बड़ा खुलासा किया है. सलमा हायेक हाल ही में डैक्स शेफर्ड और मोनिका पैडमैन के पॉडकास्ट शो Armchair Expert में पहुंचीं. इस शो में सलमा ने फिल्म डेस्पराडो में अपने सेक्स सीन को लेकर बताया कि वह सीन की शूटिंग के दौरान खूब रोई थीं. 

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन को बताया चीन का पालतू

Posted by :- pallavi

अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के निशाने पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की. उन्होंने अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थ्य, और जीवन के तरीके की रक्षा करने के साथ-साथ स्वतंत्र और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने की अपनी प्राथमिकताओं को लेकर आश्वस्त किया. इतना ही नहीं बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ भी की. हालांकि यह बात कंगना रनौत को पसंद नहीं आई. अब इस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने कई सारे ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा है. कंगना ने बाइडन को चीन का पालतू बता दिया है. 

Advertisement
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

नेहा ने बयां की अपनी एंग्जायटी की कहानी

Posted by :- pallavi

इंडियन आइडल के एपिसोड में चंडीगढ़ की लड़की अनुष्का के "लुका छुपी' गाने पर मधुर प्रदर्शन के बाद जजेस ने उसकी सराहना की. इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है.

 
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

कुर्सी की खातिर अली की गोद में बैठी निक्की-राखी

Posted by :- Monika Gupta

टास्क में बिग बॉस एक सेटअप तैयार करते हैं, जिसमें तीन कुर्सियां रखी होती हैं. इन कुर्सियों पर तीन सदस्यों को बैठना था. तो और फिर बिग बॉस द्वारा दी गए कार्य को पूरा करना था, जो कार्य पूरा करता जाएगा वो कुर्सी पर बना रहेगा और जो नहीं कर पाएगा वो उठ जाएगा. इसमें सभी को बराबर मौका मिलना था. इसी दौरान अली गोनी को बिग बॉस कार्य देते हैं कि अली एक पेपर पर सभी की मौजूदगी में साइन करे. इस पेपर में लिखा था कि अगर अली गोनी टॉप 2 में पहुंचते हैं तो वो फिर विनर बनने की रेस से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अली गोनी ये करने से मना  कर देते हैं. इसके बाद राखी और निक्की (जो कुर्सी पर नहीं बैठी थीं) दोनों कुर्सी पर बैठने के लिए लड़ती हैं. यहां तक की वो अली को उठने नहीं देती और उसकी गोद में बैठ जाती हैं. फिर अली उन्हें उतरने के लिए कहते हैं. बाद में निक्की को वो सी़ मिल जाती है.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

फिल्म शूटिंग के लिए गईं शहनाज गिल!

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ है. हाल ही में शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पिंकविला की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट्स हैं कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुई हैं. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. 

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार बनाम शाहिद कपूर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस बार दिवाली पर अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की बड़ी टक्कर होने वाली है. कहा जा रहा है कि अक्षय की पृथ्वीराज और शाहिद की जर्सी एक साथ रिलीज हो सकती हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ है.

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका और निक जोनस की लव स्टोरी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस संग जोड़ी काफी पसंद की जाती है. इस कपल की हर फोटो भी ट्रेंड करती है और उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है. हाल ही में प्रियंका ने बताया कि कैसे और कब उन्हें निक जोनस से प्यार हुआ.

Advertisement
Advertisement