भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव मुसीबत में घिरे नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव पर लोगों की आस्था को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगा है. कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर खेसारी लाल का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में खेसारी लाल यादव मंदिर के गेट पर लात मारते दिख रहे हैं. भोजपुरी एक्टर का ये वीडियो देखते ही देखते हर ओर शेयर किया जाने लगा. वहीं अब इस पर खेसारी लाल ने अपनी सफाई बयां की है.
खेसारी लाल ने दी सफाई
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के साफ-सुथरी छवि वाले स्टार हैं. शायद ही उन्होंने कभी किसी से बिना बात के पंगा लिया होगा. पर इस दफा खेसारी लाल वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गये हैं. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना कभी मेरा मकसद नहीं रहा और ना होगा. भगवान और उनकी गरिमा को बखूबी समझता हूं. भगवान को दिल से मानता भी हूं, इसलिए भगवान और आस्था से खिलवाड़ की बात मैं सोचता भी नहीं.'
आगे वो कहते हैं कि 'जो लोग आज गलत तरीके से मेरे वीडियो को वायरल कर रहे हैं, उन भाईयों से आग्रह करूंगा कि आप वीडियो को इस तरह नहीं फैलाइए. क्योंकि आपके पास पूरा सिक्वेंस नहीं है, जो वीडियो का सच है.'
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को देखिए. पैर से मारकर मंदिर का गेट खोल रहे हैं. हालांकि ये फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. खेसारी का पक्ष- मंदिर के अंदर लोग थे जिन्होंने गेट को खींच लिया था. आस्था को वह भी समझते हैं. वीडियो यूपी के गोरखपुर का है जो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/outsbgHwvd
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 21, 2022
क्या है वायरल वीडियो का सच?
खेसारीलाल यादव ने कहा कि 'जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे किसी ने गलत तरीके से बनाया है और अब वायरल कर रहे हैं. मैं उस वीडियो के बारे में बस इतना कह रहा हूं कि वह मेरी एक फिल्म का वीडियो है, जिसमें मैं मंदिर का गेट खोल रहा हूं. इस वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है. यह सही नहीं है और ना ही पूरा सच है. मैं भले पढ़ा लिखा नहीं हूं, लेकिन भगवान में मेरी आस्था अटूट है और उनकी तौहीन की बात मैं सपनों में भी नहीं सोच सकता.'
खेसारीलाल यादव ने लोगों इसे इस वीडियो को वायरल नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि 'हम कलाकार हैं. अपने रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश में आकर शूटिंग करते हैं. हमारा मकसद किसी की भी भावना को आहत करने का कभी नहीं होता है. ईश्वर, काम और कार्य स्थल की मैं हमेशा पूजा करता हूं और दर्शकों से आशीर्वाद पाता हूं. इसलिए दर्शकों की भावना को आहत करूं, ऐसा मेरा कोई इरादा नहीं. मैं हाथ जोड़ कर आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया इस वीडियो को वायरल ना करें.
उम्मीद है कि लोग खेसारी लाल की बातों को समझेंगे.