शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सुधांशु पांडे ने 'अनुपमा' छोड़ दिया है. इन्हें पंकित ठक्कर ने रिप्लेस किया है. कपिल शर्मा ने प्राइवेट जेट खरीदा है. कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने उर्फी जावेद के साथ रोमांटिक डांस किया.
'लग्जरी पैसों से नहीं मिलती', ट्रोल हुईं करीना, यूजर्स ने याद दिलाया पटौदी पैलेस-महंगे ट्रिप
करीना कपूर खान बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वो पटौदी घराने की बहू और कपूर खानदान की बेटी हैं.
सुधांशु पांडे ने किया 'अनुपमा' से किनारा, नए 'वनराज' की होगी एंट्री, कौन है?
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में वनराज शाह का रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान सुधांशु ने ये न्यूज खुद फैन्स को दी थी.
कपिल ने खरीदा प्राइवेट जेट? वाइफ गिन्नी संग मारी एंट्री, रईसी देखकर चौंके फैन्स
कपिल शर्मा इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. कपिल ना सिर्फ लोगों को हंसाना जानते हैं, बल्कि उन्हें एक्टिंग और सिंगिंग में भी महारत हासिल है.
टेरेंस ने किया रोमांटिक डांस, एक्ट्रेस के उड़े होश, बोली- ऐसे टच करेगा तो...
डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' के मंच पर धमाल मचने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में उर्फी जावेद गेस्ट बनकर आएंगी.
Mirzapur 3: बोनस एपिसोड के नाम पर डिलीटेड सीन्स दिखा रहे मेकर्स, मुन्ना भैया का भौकाल बेमजा
डिलीटेड सीन्स शेयर करना एक इंटरनेशनल और पॉपुलर ट्रेंड है. फैन्स के लिए ये मौका होता है डिलीटेड सीन्स में कुछ ऐसा देखने-खोजने का जो शायद किसी तरह से आगे की कहानी बताता हो या एक्टर्स की, किरदारों की कोई नई साइड दिखाता हो.