scorecardresearch
 

Film wrap: कार्तिक की 'शहजादा' से पिछड़ी अक्षय की 'सेल्फी', क्यों हो रही पाकिस्तानी मास्टर शेफ की चर्चा?

फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या हुआ खास. बात करें 'सेल्‍फी' की तो, फिल्म की कमाई के आंकड़े ऐसे हैं, जो अक्षय और उनके फैंस की आंखों में आंसू ला देंगे. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मास्टर शेफ का वीडियो वायरल है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या हुआ खास. बात करें 'सेल्‍फी' की तो, फिल्म की कमाई के आंकड़े ऐसे हैं, जो अक्षय और उनके फैंस की आंखों में आंसू ला देंगे. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मास्टर शेफ का वीडियो वायरल है. एक महिला बिरयानी लेकर आती हैं, और जजेस के सामने पेश कर देती हैं. पहले तो जज भी उस महिला से बड़े प्यार से बात करते हैं, लेकिन जब सच्चाई पता लगती है तो आग बबूला हो जाते हैं.  

कभी घर का किराया भरने को नहीं थे पैसे, शर्मिला टैगोर ने बताई काम करने की मजबूरी
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने शुरुआत दौर को याद किया. शर्मिला टैगोर ने बताया कि जब उन्होंने फिल्में करनी शुरू की थीं तो सिर्फ पैसा कमाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था. शर्मिला टैगोर ने कहा कि कई बार मैंने अपने करियर में फिल्में इसलिए साइन कीं, क्योंकि मुझे पैसा चाहिए था घर का किराया भरने के लिए.

Box Office Report: कार्तिक की फ्लॉप 'शहजादा' से भी पिछड़े अक्षय कुमार, 'सेल्फी' की कमाई हुई इतनी कम
अक्षय-इमरान की 'सेल्‍फी' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' इन दोनों ही फिल्‍मों का हाल बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत बुरा है. बात करें 'सेल्‍फी' की तो, फिल्म की कमाई के आंकड़े ऐसे हैं, जो अक्षय और उनके फैंस की आंखों में आंसू ला देंगे. बेकार ओपनिंग के बाद भी मेकर्स को एक आस थी कि यह फिल्‍म वीकेंड में कुछ तो कमाल कर दिखाएगी.

Advertisement

डायरेक्टर  के विश्वनाथ की मौत के 25 दिन बाद पत्नी ने छोड़ी दुनिया, सदमे में परिवार
बताया जा रहा है कि जयलक्ष्मी का निधन उनके हैदराबाद वाले घर में ही हुआ है. उन्हें उम्र से संबंधित परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जयलक्ष्मी के निधन से सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी मास्टर शेफ की चर्चा, शो में पहुंचीं ऐसी बिरयानी, कंटेस्टेंट को किया बाहर
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मास्टर शेफ का वीडियो वायरल है. एक महिला बिरयानी लेकर आती हैं, और जजेस के सामने पेश कर देती हैं. पहले तो जज भी उस महिला से बड़े प्यार से बात करते हैं, लेकिन जब सच्चाई पता लगती है तो आग बबूला हो जाते हैं.  

सोशल मीडिया पर भौकाल, बॉक्स ऑफिस पर निढाल, कैसे अपने ही सिस्टम का शिकार हो रहा बॉलीवुड
लॉकडाउन के बाद से थिएटर्स में बॉलीवुड फिल्मों का हाल बहुत बुरा रहा. जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' ने रिकॉर्ड कमाई से इस ट्रेंड को पलटा तो लगा कि अब सब ठीक है. मगर अब दो ऐसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, जिनके हिट होने की पूरी उम्मीद थी. क्या बॉलीवुड के ही सिस्टम में आई कोई गड़बड़ी इसकी वजह है? 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement