scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav की दुल्हन बनीं Amrapali Dubey, Saree Ke Palet सॉन्ग में किया रोमांस

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया ये गाना 10 अप्रैल को रिलीज हुआ था. म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली रेड साड़ी में नई नवेली दुल्हन बन खेसारी लाल संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. वहीं कुर्ता-पायजामा में खेसारी लाल के भी अलग ही ठाठ दिख रहे हैं.

Advertisement
X
आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव
आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यू भोजपुरी सॉन्ग हुआ रिलीज
  • आम्रपाली-खेसारी की दिखी 'आशिकी'

Khesari Lal Yadav-Aamrapali Dubey Viral Song: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर नाम हैं. खेसारी लाल और आम्रपाली की अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. इसलिये जब-जब दोनों स्क्रीन पर साथ आते हैं इनके फैंस खुशी से झूम उठते हैं. जैसे अभी इनका एक गाना फैंस को दीवाना बना रहा है.

खेसारी लाल-आम्रपाली के गाने की धूम 

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के फैंस इनकी हर खबर पर पैनी नजर बनाये रखते हैं. ऐसे ही फैंस के लिये इनका एक रोमांटिक गाना लेकर आये हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाये हुए है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सॉन्गा 'साड़ी के पलेट' (Saree Ke Palet) की, जिसमें आम्रपाली-खेसारी लाल गर्दा उड़ाते दिख रहे हैं. 

Sapna Choudhary Dance: माथे पर बिंदी-मांग में सिंदूर, लहंगे में सपना का डांस, बोलीं- इंजन की सीटी में मारो मन डोले

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया ये गाना 10 अप्रैल को रिलीज हुआ था. म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली रेड साड़ी में नई नवेली दुल्हन बन खेसारी लाल संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. वहीं कुर्ता-पायजामा में खेसारी लाल के भी अलग ही ठाठ नजर आ रहे हैं. वीडियो में खेसारी लाल और आम्रापाली की रोमांटिक केमिस्ट्री की जितनी तारीफ की जाए, कम ही है.

Advertisement

रिलीज हुआ Babu Ji Ke Pagdi गाना, बेटी की बिदाई पर पिता की बेबसी कर गई इमोशनल

हिट हुआ गाना

आम्रपाली और खेसारी लाल दोनों ही स्टार्स ऐसे हैं जो अपने हर गाने और फिल्म में बेस्ट देने की कोशिश करते हैं. 'साड़ी के पलेट' गाने में भी दोनों स्टार्स अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीतते दिख रहे हैं. आशिकी फिल्म के इस गाने को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने के सिंगर खेसारी लाल और शिल्पी राज हैं. वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

आपने भोजपुरी स्टार्स का रोमांस देखा या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement