scorecardresearch
 

रिचर्ड गेरे 69 साल की उम्र में बने पिता, सालभर पहले की थी शादी

Richard Gere becomes father  हॉलीवुड एक्टर और एक्ट‍िविस्ट र‍िचर्ड गेरे 69 साल में प‍िता बन गए हैं. एक्टर के स्पोकपर्सन ने इस बात की पुष्ट‍ि करते हुए बताया कि र‍िचर्ड के घर में बीते हफ्ते एक नन्हा मेहमान आया है.

Advertisement
X
पत्नी संग र‍िचर्ड गेरे (PHOTO: इंस्टाग्राम)
पत्नी संग र‍िचर्ड गेरे (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Richard Gere becomes father  हॉलीवुड एक्टर और एक्ट‍िविस्ट र‍िचर्ड गेरे 69 साल की उम्र में प‍िता बने हैं. एक्टर के स्पोकपर्सन ने इस बात की पुष्ट‍ि करते हुए बताया कि र‍िचर्ड के घर में पिछले हफ्ते एक नन्हा मेहमान आया है. र‍िचर्ड गेरे ने बीते साल अप्रैल में ब‍िजनेस वुमन अलजेंड्रा सिल्वा से तीसरी शादी की थी. र‍िचर्ड और एलेजेंड्रा के र‍िलेशनश‍िप की खबरें जून 2015 में पहली बार सामने आई थीं. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अप्रैल 2018 में शादी कर की थी.

बता दें कि अलजेंड्रा सिल्वा ने पिछले साल स‍ितंबर में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी. र‍िचर्ड को दूसरी पत्नी बॉन्ड गर्ल केरे लॉवेल से भी एक बेटा है. रिचर्ड और केरे ने 2002 में शादी की थी और 2016 में दोनों में तलाक हो गया था. बेटे का नाम होमर है, उसकी उम्र 19 साल है. र‍िचर्ड ने पहली शादी 1991 में स‍िंडी क्राफोर्ड से हुई थी, दोनों का 1995 में तलाक हो गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

What an amazing days in Mexico! Thank you! #alejandrasilva #summertime #holidays #mexico #puntamita #richardgere

A post shared by Alejandra Gere (@alejandragere) on

View this post on Instagram

Juntos seguimos luchando para darles una voz, SU voz.. nos ayudas? Para que nadie viva en la calle. #raisfundacion And together we continue fighting, to give them a voice, to raise awareness, would you help us? #raisfundacion #compromiso #homelesness #compromise

A post shared by Alejandra Gere (@alejandragere) on

View this post on Instagram

¡Soy muy feliz! ❤️ ... I’m so happy! #happygirl

A post shared by Alejandra Gere (@alejandragere) on

श‍िल्पा शेट्टी को किस करने की वजह से हुई थी चर्चा

र‍िचर्ड, अमेर‍िकी स‍िनेमा और टीवी के जाने माने एक्टर हैं. भारत में उनके नाम की चर्चा तब हुई थी, जब उन्होंने श‍िल्पा शेट्टी को एक इवेंट के दौरान किस कर ल‍िया था. दरअसल, साल 2007 में रिचर्ड एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम के लिए जयपुर में थे. कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे बतौर मेहमान पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान अचानक ही र‍िचर्ड ने शिल्पा को पकड़कर उनके गालों पर किस किया था.

Advertisement

इस मामले ने उस दौरान काफी तूल पकड़ा था. र‍िचर्ड कई फ‍िल्‍मों और टीवी शोज किया है. तकरीबन 40 अध‍िक सालों से वो स‍िनेमा जगत में सक्र‍िय हैं.

Advertisement
Advertisement