scorecardresearch
 

US: बाइक खरीदने गया था रैपर, गोलियों से छलनी मिला शव

अमेरिकी रैपर 'ट्रिपल एक्स टेनटैसियन' की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह 20 वर्ष के थे और अमेरिका के उभरते हुए रैपर्स में शुमार किए जाते थे. रैपर का असली नाम जाहसे ओनफ्रॉय है.

Advertisement
X
गोलीबारी में जान गंवाने वाला रैपर
गोलीबारी में जान गंवाने वाला रैपर

अमेरिकी रैपर 'ट्रिपल एक्स टेनटैसियन' की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह 20 वर्ष के थे और अमेरिका के उभरते हुए रैपर्स में शुमार किए जाते थे. रैपर का असली नाम जाहसे ओनफ्रॉय है. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण फ्लोरिडा में रैपर की हत्या तब की गई जब वो मोटरसाइकिल खरीद रहे थे. बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी जान ली. घटना सोमवार शाम की है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को जानकारी दी कि कि मोटरसाइकिल डीलरशिप के बाहर रैपर के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाई गई. ब्रोवार्ड काउंटी पुलिस के मुताबिक टेनटैसियन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पेटे ने एरियाना को दी 63 लाख की इंगेजमेंट रिंग, दुनियाभर में चर्चा

29 साल की एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "उसने तीन बार फायरिंग की आवाज सूनी. जब वो अपने बच्चे को लेकर नजदीक आई तो उसने देखा कि कार में रैपर की बॉडी पड़ी है. उसका मुंह खुला था और हाथ बाहर की ओर निकले थे."

Advertisement

इस हॉलीवुड एक्‍टर ने शिल्‍पा को किया था 'किस', 30 साल बाद टीवी पर वापसी

रैपर की हत्या किस वजह से की गई अभी तक इस बात का सही-सही खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने इसे लूट में हुई हत्या का मामला करार दिया है. हमलवारों की पहचान नहीं हो पाई है. टेनटैसियन को सर्वाधिक विवादित रैपर के तौर पर जाना जाता है. उन पर घरेलू हिंसा का मामला भी चल रहा है. रैपर के निधन पर उनके प्रशंसकों और कई सेलिब्रिटीज ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
Advertisement