फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस और रिश्ते में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं. संडे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोफी ने बताया कि जब पहली बार वो जो जोनस से मिली थीं, तब उनकी उम्र 20 साल थी. उस दौरान वो अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. वो उस वक्त मानसिक रूप से बिमार थीं.
सोफी ने बताया, "मुझे इस हाल में देखने के बाद जो जोनस ने उनसे कहा था, मैं तब तक तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, जब तक तुम खुद से प्यार नहीं करोगी. खुद से ज्यादा प्यार मुझे करते देख मैं तुम्हें नहीं देख सकता."
सोफी ने बताया, "जो की कही इन्हीं बातों ने मेरी जिंदगी बचाई है."
बता दें कि जब सोफी गेम ऑफ थ्रोन्स का हिस्सा बनी थीं, तब वो महज 13 साल की थीं. उन्होंने बताया कि वेब सीरीज में डेब्यू करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा महत्व मिलने लगा था. सोफी का मानना है कि अगर बचपन में उनकी पर्सनल लाइफ पब्लिक के सामने नहीं आई होती तो वो हमेशा हेल्दी रहती.
View this post on Instagram
सोफी ने यह भी बताया, "उनके बारे में लोगों का ज्यादा छानबीन करना और उन्हें क्रिटिसाइज करने की वजह से जिंदगी काफी बिखर गई थी. वो बहुत ज्यादा डिप्रेस रहने लगी थीं, यहां तक कि वो सुसाइड करने के बारे में भी सोचने लगी थीं. लेकिन 19 साल की उम्र में उन्होंने थेरेपी लेनी शुरू कर दी थीं, जिसके बाद उनकी लाइफ सुधरने लगी."
सोफी ने बताया, "17 और 18 साल की उम्र में सभी का मेटाबॉलिज्म कमजोर हो जाता है. उम्र के इस पड़ाव पर मेरी स्किन में भी बदलाव आने लगे थे, जिसपर लोग कमेंट करने लगे थे. मैं भी अपनी उम्र और अपनी बॉडी के बारे में जानती थी और मैं हर समय इसी बारे में सोचती रहती थी. कैलोरी से लेकर हर चीज के बारे में सोचती थी कि मैंने आज सिर्फ नट्स ही खाए."
सोफी ने बताया, इसकी वजह से मेरा एक साल तक पीरियड्स रुका रहा. उस समय मैंने थेरेपी लेने के बारे में सोचा. मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है हर किसी को थेरेपिस्ट से मिलना चाहिए."