scorecardresearch
 

अमेरिकन रैपर कार्डी बी के वीडियो में बजने लगा 'कलियों का चमन', देखकर फैंस हुए शॉक्ड

इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी है, जिसके ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की है. साथ ही एक कैप भी लगाई हुई है. वीडियो में 1981 की फिल्म ज्योति का सॉन्ग कलियों का चमन बज रहा है. सोशल मीडिया पर कार्डी का ये वीडियो काफी चर्चा में है.  

Advertisement
X
कार्डी
कार्डी

अमेरिकन रैपर कार्डी बी इन दिनों एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें उनके बैकग्राउंड में हिंदी सॉन्ग बजता नजर आ रहा है. उन्होंन 1 फरवरी को ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वो सीढियों से उतरती दिख रही हैं. 

कार्डी ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी है, जिसके ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की है. साथ ही एक कैप भी लगाई हुई है. वीडियो में 1981 की फिल्म ज्योति का सॉन्ग कलियों का चमन बज रहा है. सोशल मीडिया पर कार्डी का ये वीडियो काफी चर्चा में है.  2 फरवरी को भी ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने शेयर किया. एक यूजर ने लिखा- OMG इंडियन सॉन्ग बैकग्राउंड में बज रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- कलियों का चमन, क्या मैंने सहीं सुना. इसी तरह के कई कमेंट किए जा रहे हैं. 

 

 

 

शुक्रवार को रिलीज होगा न्यू सिंगल

इसके अलावा कार्डी ने सोशल मीडिया पर 2 फरवरी को एक पोस्ट और की है. इस पोस्ट में कार्डी ने बताया है कि उनका न्यू सिंगल इस शुक्रवार को रिलीज हो रहा है. इसका नाम है “UP”. फैंस उनके नए सिंगल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का किया रिव्यू

बता दें कि हाल ही में कार्डी बी ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द व्हाइट टाइगर की फिल्म का रिव्यू किया था. कार्डी को फिल्म इतनी पसंद आई थी कि वह अपने विचार रखते हुए रो पड़ी थीं.

 

Advertisement
Advertisement